बिजली पानी और प्रोपर्टी टैक्स के भारी भरकम बिलों के खिलाफ शिमला नागरिक सभा का उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रर्दशन

शिमला में पानी,कूड़े,बिजली व प्रॉपर्टी टैक्स के भारी भरकम बिलों को खिलाफ शिमला नागरिक सभा ने डीसी ऑफिस शिमला के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद नागरिक सभा का एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर इन सभी बिलों को माफ करने की मांग की। प्रदर्शन में विजेंद्र मेहरा,कपिल शर्मा,बलबीर पराशर,बाबू राम,चन्द्रकान्त वर्मा,बालक राम,विनोद बिरसांटा,हिमी देवी,अमित,दिनित,रमन,पवन,अनिल,रामप्रकाश,वीरेंद्र,सुरेंद्र बिट्टू,राकेश सल्लू,कपिल नेगी,विद्यादत्त,सुरेंद्र,कमलेश,डोला राम,रजनी,शारदा,रीना,वीना,माला,सुग्गा,जिना,रोमा,मीरा,बेबी व गीता आदि मौजूद रहे। नागरिक सभा अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व सचिव कपिल शर्मा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में आर्थिक तौर पर बुरी तरह से प्रभावित हुई जनता को कोई भी आर्थिक सहायता नहीं दी है। प्रदेश में कोरोना के कारण सत्तर प्रतिशत लोग कोरोना के कारण पूर्ण अथवा आंशिक रूप से अपना रोज़गार गंवा चुके हैं। मुख्यमंत्री राहत कोष अथवा पीएम केयर फंड से जनता को कोई भी आर्थिक मदद नहीं मिली है। शिमला शहर में हो...