होटल मजदूरों की समस्या को लेकर होटल यूनियन ने श्रमायुक्त को दिया मांगपत्र
सेवा में माननीय श्रमायुक्त
श्रम एवं रोजगार विभाग. हिमाचल प्रदेश सरकार शिमला .
विषय - हिमाचल होटल मजदूर लाल झण्डा युनियन संबंधित सीटू का मांग पत्र
महोदय - साथियों 24 मार्च 2020 को देश ओर प्रदेश मे कोरोना माहमारी कि वजह से लॉकडाउन हुआ जिसके कारण 99 प्रतिशत होटल व रेस्टोरेंट में कार्यरत मजदूरों को अपने घर की ओर जाने के लिए मजबूर होना पडा । आज भी प्रदेश में लगभग ऐसी स्थिति बनी हुई है कोविड
19 के दौरान बहुत से होटलों व रेस्टोरेंट मालिकों ने मजदूरों की छटनी करना शुरू कर दिया गया है। जिन मजदूरों ने सालों साल तक अपनी सेवाएं उस उधोग के लिए दि हैं । लेकिन आज कहा तो उन मालिकों को मजदूरों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए लेकिन आज मालिक उल्टा उन मजदूरों की सेवाएं समाप्त करने में लगे हैं। मालिकों को द्रारा यह कहा जा रहा है कि मे होटल को बंद कर रहा हूं लेकिन यह हकीकत नहीं है हकीकत तो युनियन को खत्म करना है ताकि भविष्य में कम सेलरी पर मजदूर से कार्य लिया जा सके ओर कोई मांग न करें जो कि गैरकानूनी है । यह तो मालिक ओर मजदूर की बात रही
अब बात अगर संगठन की करे तो कोविड 19 के दौरान होटल मरिना व कॉमरबेयर मे लगभग 200 मजदूरों से मालिक ने डरा धमकाकर रिजाइन लिया ओर उनकी सेवाओं को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया । लेकिन जहां पर संगठन की तागत हे वह पर मालिकों ओर युनियन के बीच समझौता वार्ताएं चल रही हैं यह सब युनियन कि बदोलत हो रहा है । ईसलिए आज हमें एक जुट होकर मालिकों को सदेश देना होगा कि हमारी युनियन अभी भी जिंदा है यह ऐहसास मालिकों को दिलाने के लिए आगामी लडाई के लिए हमें तैयार रहना होगा ।
हमारी मागे निम्नलिखित रूप से है
1 कोविड 19 महामारी के दौरान किसी भी मजदूर कि छटनी नहीं कि जानी चाहिए
2 जो मालिक मजदूरों को बिना सुचित किए उनका हिसाब किताब उनके बैंक खाते हैं जमा कर रहे हैं वह गैरकानूनी है । आपसी बातचीत के जरिए युनियन के साथ समझौता करना होगा
3 लॉकडाउन पीरियड के दौरान सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देश द्वारा निर्धारित आपसी बातचीत के जरिए सभी मजदूरों को अप्रैल माह ओर मई 2020 तक कुछ प्रतिशत वेतन का भुगतान किया जाऐ
4 कोविड 19 महामारी जब पुरी तरह खत्म हो जाऐगी तब सभी मजदूर बिना किसी शर्तों के साथ नोकरी पर वापस आऐंगे .किसी भी मजदूर के वेतन में कटौती नहीं होगी
5 जिन मालिकों ने मार्च महीने का वेतन नहीं दिया है वह मालिक मार्च महीने के वेतन का भुगतान तुरंत प्राभाव से करें
अध्यक्ष
बालक राम
महासचिव
Bhai we on road combrmere hotel
जवाब देंहटाएं