टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

आज का प्रेस विज्ञप्ति 

आज दिनांक 30/6/23 को चुडेशवर टैक्सी यूनियन ने बैठक बुलाई जिसमें गाइड और कुली टैक्सी ड्राइवर ने हिस्सा लिया चुडेशवर टैक्सी ड्राइवर युनियन ने 
पर्यटन विभाग द्वारा गाइडिंग    licence renewal  नहीं किया जा रहे हैं और नहीं  New licence बनाएं जा रहें जो कि एक सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। चुडेशवर टैक्सी यूनियन व गाइड युनियन पर्यटन विभाग व प्रदेश सरकार से मांग करतीं हैं की सभी गाइडों के licence renewal  ओर New licence जारी किए जाएं । चुडेशवर टैक्सी यूनियन नगर निगम शिमला ओर प्रदेश सरकार से मांग करतीं हैं , शिमला शहर में जो टैक्सी ऑपरेटर के लिए parking and texi both आवंटित किए गए हैं उसी आधार पर चुडेशवर टैक्सी यूनियन को . parking and texi both  दिए जाएं। चुडेशवर टैक्सी यूनियन का पंजीकरण 2018 में हुआ है लेकिन तब से लेकर अभी तक कोई . parking and texi both नहीं दिया गया है इस पहले बहुत बार उपायुक्त शिमला व आयुक्त नगर निगम शिमला को चुडेशवर टैक्सी यूनियन ने अवगत करवाया गया है लेकिन अभी तक कोई भी  parking and texi both  हमें नहीं दिया गया है। यूनियन आयुक्त नगर निगम शिमला ओर उपायुक्त शिमला व प्रदेश सरकार से मांग करतीं हैं हमारी सभी मांगों को जल्दी पुरा किया जाएं अन्यथा युनियन को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। बैठक में उपस्थित लोगों ने हिस्सा लिया, बलवीर राणा अध्यक्ष महासचिव सुरेश ठाकुर उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा सहलाकर विनोद विरसांटा राजेश राणा राहुल शर्मा मनीष शर्मा गोविंद नेगी विरेन्द्र कुमार दिलीप कुमार रघुवीर सिंह संत राम शर्मा मोहित पुरी विनोद ठाकुर चतर नेगी कपिल शर्मा सियी राम अतर राणा जगत राणा बबलू चौहान नरेश ठाकुर रत्न शर्मा 


अध्यक्ष
बलवीर राणा

महासचिव
सुरेश ठाकुर

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर