गैरकानूनी छंटनी के खिलाफ होटल मजदूर लाल झंडा यूनियनका होटल राजदूत के बाहर गेट मीटिंग
आज दिनांक 17 जून 2020 को हिमाचल होटल मजदूर लाल झण्डा युनियन सीटू ने होटल के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया होटल प्रबंधन ने कोरोना माहमारी के दौरान 16 मजदूरों को बिना किसी कारण के मजदूरों की गैरकानूनी तरीके से छटनी कि गई जिसका विरोध आज गेट मिटींग के माध्यम से किया गया
युनियन माग करती कि गैर कानूनी छटनी को वापस लिया जाए
धरने पर उपस्थित लोगों ने हिस्सा लिया बालक राम कपिल नेगी मनोहर लाल पवन कुमार पवन शर्मा दुषयद कुमार चेत राम किशन सिंह थापा किशोरी डटवालिया विनोद विरसान्टा वह अन्य 40 लोगों ने हिस्सा लिया
विनोद विरसान्टा
महासचिव
बालक राम
प्रधान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें