छंटनी करने वाले होटल मालिकों के खिलाफ आन्दोलन करेगी होटल मजदूर लाल झंडा यूनियन

आज दिनांक 20 जुन 2020 को हिमाचल होटल मजदूर लाल झण्डा युनियन सीटू कार्यकरणी कि बैठक हुई जिसकी अधयक्षता युनियन के प्रधान बालक राम जी ने  । बैठक फैसला लिया गया कि कोरोना माहमारी के दौरान शिमला के कुछ होटल मालिक व रेस्टोरेंट में मजदूरों की छटनी कि जा रही हैं । होटल ईस्ट बोर्न मे 135 मजदूरों कि छटनी को लेकर मालिक कोशिश कर रहे हैं ओर राजदूत मे 16 मजदूरों कि छटनी कि गई है ओर शेरे पंजाब में 7 मजदूरों को नोकरी से निकाल गया है 
युनियन ने निर्णय लिया है जो मालिक गैरकानूनी तरीके से मजदूरों कि छटनी कर रहे हैं उनके खिलाफ होटल युनियन आंदोलन करेगी । ओर बहुत से मालिकों ने मार्च महीने के वेतन का भुगतान    भी नहीं किया गया । उस मालिक के खिलाफ श्रम विभाग में विवाद खडा करेंगे 
बैठक उपस्थित सीटू राज्य अध्यक्ष विजेंदर मेहरा जी सबोधित किया राज्य उपधान जगत राम जी बात रखी । बैठक कि रिपोर्ट पेश की गई होटल युनियन के महासचिव विनोद विरसान्टा ने बैठक उपस्थित लोगों ने हिस्सा लिया पवन शर्मा कोषाध्यक्ष सुरेश शर्मा कपिल नेगी दूषयद कुमार जगदीश चंद्र दया राम पवन कुमार विरेंद्र नेगी राजेंद्र सिंह बाबू राम राकेश कुमार पुरन चन्द्र विकास प्रकाश सिंह शयाम सिंह मनोहर लाल  उपाध्यक्ष किशोरी डटवालिया ने हिस्सा लिया

बालक राम
अध्यक्ष

विनोद विरसान्टा
महासचिव

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर