किसान सभा किन्नौर ने उठाई किसानों की पूर्ण कर्जमाफी की मांग
किसान सभा किन्नौर एस .ड़ी .एम भाबानगर के माध्यम से माननिय प्रधानमंत्री जी को ग्यापन सौपते हुये !! किसान सभा के नेताओ ने कहा ,,आंधी ,,तुफान ,,बारीश और ओलवृष्टी से किसानो की फसल तबाह हो चुकी है ,,किसान बिलकुल बर्बाद हो चुका है ,,,किसानो के सामने रोजी और रोटी जैसी समस्याये पैदा हुई हैं ,,किसानो की सुध लेने वाला कोई भी नही है ,,किसान आत्महत्या करने को मजबूर है ,,सरकार द्वारा जो नुक़सान का मुआवजा दिया जा रहा है वो बिलकुल ही कम है न के बराबर है ,,,किसान सभा किन्नौर ने सरकार से किसानो की सम्पूर्ण कर्ज माफी की मांग की है ताकी इस विपदा की घडी मै किसानो को कुछ राहत मिल सके !!समय रहते किसानो की मांगे पूरी नही हुई तो किसान सभा किसानो को लाम्बन्द करके सड़को पर उतरेगी ,,और बहुत बडे आंधोलन का आगाज करेगी !!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें