सीटू पंजाब और किसान सभा ने किया कान्ट्रेक्टचालक एवं परिचालको की मांगों का समर्थन बीमा कवर दो

मांग की / पंजाब सीटू व किसान सभा ने कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवरों की मांगों को दिया समर्थन, बीमा करने की मांग

  • मांगों का निपटारा न होने तक कंपनी की गाड़ियां न चलाएं ड्राइवर : यूनियन अध्यक्ष

दैनिक भास्कर

Jun 02, 2020, 07:14 AM IST

रोपड़. स्वराज माजदा कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवर वर्कर यूनियन संबंधित सीटू जिला नवाशहर की अहम मीटिंग यूनियन अध्यक्ष साथी सरबजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई।

पंजाब सीटू के अध्यक्ष कामरेड महा सिंह रोड़ी, पंजाब किसान सभा के अध्यक्ष कामरेड बलवीर सिंह जाडला व मुलाजिमों के सुबाई नेता कामरेड प्रेम रकड़ मीटिंग में शामिल हुए और यूनियन की मांगों का समर्थन किया।

यूनियन के महासचिव साथी प्रीतम सिंह ने बताया कि ड्राइवरों की मांगों संबंधी यूनियन द्वारा कई बार कंपनी व ट्रांस्पोर्टर ठेकेदारों को पत्र जारी करके बातचीत के साथ मामले हल करने की पेशकश की गई।

समय समय पर कंपनी प्रबंधकों, ट्रांस्पोर्टर ठेकेदारों व यूनियन लीडरों की मीटिंगें भी होती रही लेकिन कंपनी व ट्रांस्पोर्टरों ने ड्राइवरों की मांगों का कोई सार्थक हल नहीं निकाला।

उन्होंने यह भी मांग की कि कोरोना महामारी को देखते हुए ड्राइवरों का 50 लाख का बीमा किया जाए। मीटिंग में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि जब तक ड्राइवरों की मांगें नहीं मानी जाएगी, कंपनी की कोई भी गाड़ी ड्राइवर डीलर प्वाइंट पर लेकर नहीं जाएगा।

स्वराज माजदा ड्राइवरों की दूसरी यूनियन के सरप्रस्त गौतम टोनी, अध्यक्ष हरमिंदर सिंह, उपाध्यक्ष गुरदीप सिंह, महासचिव अजमेर सिंह व कैशियर सुरिंदर पाल सिंह ने यूनियन के फैसले का समर्थन किया।

मीटिंग उपरांत ड्राइवरों की जनरल बॉडी की रैली की गई और यूनियन लीडरों द्वारा लिए गए फैसले से ड्राइवरों को जानकारी दी। इस रैली में सीटू नवांशहर के महासचिव कामरेड जसवंत सैनी ने संबोधन किया अौर कहा कि ड्राइवरों की मांगें पूरी होने तक पंजाब सीटू संघर्ष जारी रखेगी।

Loading.. Next Story

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर