हिमाचल प्रदेश में मनरेगा सबसे बड़ा सरकारी रोजगार
मनरेगा सबसे बड़ा सरकारी रोजगार हिमाचल प्रदेश में,
24 लाख + जॉब कार्ड होल्डर हिमाचल में 12 लाख एक्टिव मज़दूर
अगर हम गहनता से सोचते हैं तो पाएंगे की ये मनरेगा हमारी इकोनॉमि की छिपी बेरोजगारी जो की ग्रामीण एरिया हिमाचल जैसे प्रदेश में पायी जाती हैं को पूरी तरह खत्म कर देगा, दूसरा ये एक इंडिपेंडेंट पार्ट टाइम जॉब भी हो जाएगा गाओं के लोगों के लिए और लोगों को ग़रीबी से निकलने में सहायक भी होगा,
24 लाख ये एक बहुत बडी संख्या हैं प्रदेश के हिसाब से इतना बड़ा रोजगार मनरेगा हो सकता हैं अगर इसको दुरुस्त किया जाये, 400 रूपए दिन और 200 दिनों का रोजगार लोगों को अपने एरिया में ही मिल जाए तो इससे लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता हैं, दूसरा मनरेगा में क़ृषि के और भी काम कराये जा सकते हैँ भूमि सुधार के अलावा, जैसे सब्ज़ी वाला फलों के तुडान का काम पौधे लगाने का काम बगेरा बगेरा. जो की क़ृषि एवं बागवानी में होते हैँ.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें