गैरकानूनी छंटनी के खिलाफ हिमाचल होटल मजदूर लाल झंडा यूनियन (सम्बन्धित सीटू) का होटल राजदूत प्रबंधक के खिलाफ हल्लाबोल प्रदर्शन

आज का प्रैस नोट

आज दिनांक 18 जून 2020 को हिमाचल होटल मजदूर लाल झण्डा युनियन संबंधित सीटू ने होटल राजदूत प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया । युनियन के महासचिव विनोद विरसान्टा ने कहा जिस तरह होटल मालिक कोरोना महामारी के चलते हुए मजदूरों को गैरकानूनी तरीके से मजदूरों को नोकरी से निकाला जा रहा है वह सरासर गलत हो रहा है ईसको होटल युनियन बिल्कुल बरदाश्त नहीं करेगी । जिन मजदूरों ने पुरी उमर अपनी सेवाएं उस मालिक के लिए लगा दि लेकिन मालिक आज उन लोगों कि सेवाएं खत्म करने की साजिश कर रहे हैं । युनियन ने मांग की है कि श्रम विभाग प्रबंधन के खिलाफ कडी कार्यवाही करें । अनयथा युनियन को श्रम विभाग के खिलाफ भी आंदोलन करना पडेगा । सभी मजदूरों की छटनी को बिना कोई शर्तों के साथ बाहल किया जाऐ 
प्रदर्शन में मोजूद होटल युनियन के प्रधान बालक राम उपाध्यक्ष किशोरी डटवालिया कोषाध्यक्ष पवन शर्मा कपिल नेगी दूषयद कुमार देश राज केशव कुमार विरेंद्र थापा किशन सिंह प्रमोद कुमार मनोहर लाल विक्रम सिंह चेत राम सीटू जिला सचिव बाबू राम शर्मा उपस्थित रहे 

अध्यक्ष
बालक राम

महासचिव
विनोद विरसान्टा 
98052
14911

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर