संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिमाचल प्रदेश में24 सितंबर को हड़ताल पर जाऐगीआंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन (सम्बंधित सीटू)

चित्र
आंगनबाड़ी वर्करज़ एवम हैल्परज़ यूनियन सम्बन्धित सीटू की बैठक यूनियन कार्यालय शिमला में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि यूनियन के अखिल भारतीय आह्वान के तहत 24 सितंबर को हिमाचल प्रदेश में सभी आंगनबाड़ी केंद्र बन्द रहेंगे व पूर्ण हड़ताल होगी।                बैठक में यूनियन प्रदेशाध्यक्ष नीलम जसवाल,महासचिव वीना शर्मा,सुमित्रा देवी,हिमी देवी,खीमी भंडारी,पिंगला गुप्ता,मीना मेहता,हमिन्द्री देवी,बिमला देवी,सुदर्शना देवी,गोदावरी देवी,किरण भंडारी,माया देवी,हरदेई,शांता देवी आदि ने भाग लिया।          यूनियन अध्यक्षा नीलम जसवाल व महासचिव वीना देवी ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि कर्मियों की मांगों को लेकर यूनियन 24 सितंबर को देशव्यापी हड़ताल करेगी। इस क्रम में शिमला,रामपुर,रोहड़ू,ठियोग,बसंतपुर,सोलन,अर्की,नालागढ़,पौंटा साहिब,शिलाई,सराहन,संगड़ाह,मंडी,जोगिन्दरनगर,सरकाघाट,करसोग,बंजार,आनी,झंडूता,हमीरपुर,नादौन,धर्मशाला,पालमपुर,देहरा,चम्बा,चुवाड़ी,ऊना,गगरेटआदि स्थानों पर योजनकर्मी जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे।          ...

शिमला में श्रम मुद्दों पर संसदीय समिति की बैठक, मजदूरों की मांगों को लेकर सीटू प्रदेशाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

चित्र
श्रम मुद्दों पर संसदीय समिति की शिमला के वाइल्डफ्लावर हॉल में हुई बैठक में मजदूरों की मांगों पर संसदीय समिति के सदस्य राज्य सभा सांसद व सीटू राष्ट्रीय सचिव एलामारम करीम से सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की व ज्ञापन सौंप कर आउटसोर्स व ठेका प्रथा पर रोक लगाने व उन्हें नियमित करने,मजदूरों को न्यूनतम वेतन 21 हज़ार रुपये देने,स्कीम वर्करज़ को नियमित करने,ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने,सार्वजनिक क्षेत्र को बेचने पर रोक लगाने व मजदूर विरोधी चार लेबर कोडों को निरस्त करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में अभिमन्यु खोसला,दलीप सिंह,प्रदीप कुमार,किशोर चंद व अभी राम आदि सीपीडब्ल्यूडी,यूको बैंक व एनटीपीसी कर्मी भी शामिल रहे। उन्होंने संसदीय समिति में मजदूरों की मांगों को जोरदार तरीके से रखा।                   सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा कि भारत सरकार की श्रम मुद्दों पर संसदीय समिति की वाइल्ड फ्लावर हॉल में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें लोकसभा व राज्य सभा के अट्ठाई सांसद शामिल हुए। उन्होंने इस बैठक में मजदूर यूनि...

राज्य श्रमिक बोर्ड के अध्यक्ष से मिला सीटू का प्रतिनिधिमंडल रखी सभी प्रकार के मजदूरों की समस्याऐं

चित्र
प्रेस नोट               मज़दूर संगठन सीटू का एक प्रतिनिधि मंडल राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा और सचिव घनश्याम चन्द से पिछले कल बोर्ड कार्यालय शिमला में मिला। इसका नेतृत्व सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर कशमीर सिंह ठाकुर ने किया। प्रतिनिधिमंडल में सीटू राज्य महासचिव प्रेम गौतम,बोर्ड के सदस्य जगत राम,निर्माण मज़दूर फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष जोगिंदर कुमार और महासचिव भूपेंद्र सिंह भी शामिल हुये।          सीटू ने उन्हें 13 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा जिसमें अलग-अलग जिलों की मांगों के बारे में उन्हें अवगत करवाया गया। सीटू प्रतिनिधि मंडल ने गत वर्ष कोरोना काल लॉक डाउन अवधि के लिए मिलने वाली छह हज़ार रुपये की राशि छूट गए सभी मज़दूरों को चैक के माध्यम से जल्दी जारी करने की मांग की गई। इसके अलावा मज़दूरों के बच्चों को मिलने वाली वर्ष 2020 की लंबित शिक्षण छात्रवृत्ति जल्दी जारी करने की भी मांग की तथा अन्य सामग्री जैसे इड्क्शन हीटर, सोलर लेंप, साइकलें, कंबल, टिफ़िन सैट, वाटर फिल्टर, डिनर सैट इत्यादि लंबित सामग्री भी जल्दी...

आईजीएमसी कान्ट्रेक्ट वर्कर यूनियन सम्बंधित सीटू का आउटसोर्स वर्कर की मांगों को लेकर आईजीएमसी के गेट पर किया धरना-प्रदर्शन

चित्र
आईजीएमसी कॉन्ट्रैक्ट वर्करज़ यूनियन सम्बन्धित सीटू ने आईजीएमसी के आउटसोर्स व ठेका मजदूरों की मांगों को लेकर आईजीएमसी गेट पर धरना दिया। इस दौरान मजदूरों ने काली पट्टियां बांधकर जोरदार मौन प्रदर्शन किया जिसमें सैंकड़ों मजदूर शामिल हुए। यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर मजदूरों की मांगों का शीघ्र समाधान न किया गया तो यूनियन भविष्य में हड़ताल करने से भी गुरेज़ नहीं करेगी।              प्रदर्शन में सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,राज्य सचिव रमाकांत मिश्रा,जिला सचिव बाबू राम,बालक राम,हिमी देवी,यूनियन अध्यक्ष विरेन्द्र लाल,महासचिव नोख राम,उपाध्यक्ष सीता राम, सुरेन्द्रा,पमीश कुमार,सीमा देवी,सरीना,जगत राम,लेख राज,विद्या गाजटा, शालू कुमारी,गीता,वंदना,धीरज,इंदु,विद्या,हेमावती, देवा,पुनमा,मीरा आदि मौजूद रहे। प्रदर्शन के बाद यूनियन का प्रतिनिधिमंडल सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा की अध्यक्षता में आईजीएमसी के प्रधानाचार्य व मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट से मिला व उन्हें बाईस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आश्वासन दिया कि मजदूरों की मांगों के समाधान के लिए दस दिन के भीतर बैठक...

बेलगाम होती मंहगाई के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर हल्ला बोल प्रदर्शन

चित्र
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) सरकार द्वारा गैस के दामों में की गई वृद्धि की कड़े शब्दो में निंदा करती है। सीपीआईएम द्वारा आज प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन में राज्य सचिवालय सदस्य प्रेम गौतम ,राज्य कमेटी सदस्य विजेंद्र मेहरा, जगत राम बलबीर , जिला कमेटी चंद्रकांत, जगमोहन ठाकुर ,महेश वर्मा ,विजय कौशल , बालक राम,विनोद, किशोरी, सुरिंदर बिट्टू, सोनिया,कलावती, रमाकांत मिश्रा ,नेहा विवेक,अमित, पवन शर्मा, बंटी, रंजीव कुठियाला, हिमि देवी सैकडो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।   सरकार ने कोरोना काल में उपजी भारी बेरोज़गारी व गरीबी में जनता पर भारी महंगाई थोप दी। एक तरफ लोगो के रोजगार चले गए है दूसरी तरफ सरकार लगातार जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है । लगातार रसोई गैस के दामों में वृद्धि करके लोगो को लुटा जाए रहा है।  गैस ही नही बल्की मई से लेकर अब तक 22 बार पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि हो चुकी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें घटने के बावजूद भी देश में पेट्रोल व डीज़ल की कीमतें आज तक के इतिहास में सबसे ऊंचे स्तर पर हैं। इस से एक तरफ दोपहिया व चार पहिया वाहनों का इस्तेमाल करने वालो...

सेब के दामों में भारी गिरावट, मण्डी मध्यस्थता योजना पूर्ण रूप से लागू करो-किसान संघर्ष समिति

चित्र
प्रेस विज्ञप्ति किसान संघर्ष समिति सेब के दामों में आई भारी गिरावट व किसानों का मंडियों में हो रहे ए पी एम सी कानून की खुली अवहेलना से किसानों के शोषण पर गंभीर चिंता व्यक्त करती है तथा सरकार से मांग करती है कि सेब से लिये प्रदेश में मण्डी मध्यस्थता योजना(MIS) को पूर्ण रूप से लागू कर कश्मीर की तर्ज़ पर A ग्रेड के सेब के लिए 60 रुपये, B ग्रेड के सेब के लिए 44 रुपये व C ग्रेड के सेब के लिए 24 रुपये प्रति किलो के हिसाब से एच पी एम सी, हिम्फेड व अन्य सहकारी समितियों के माध्यम से खरीद की जाए। सरकार प्रदेश में ए पी एम सी कमेटीयों की लचर कार्यप्रणाली के कारण मंडियों में ए पी एम सी कानून की खुली अवहेलना पर रोक लगाए। कानून के प्रावधानों को सख्ती से लागू कर मण्डियों में खुली बोली लगाई जाए। मण्डियों में जिनके पास लाइसेंस व परमिट है उन्हें ही कारोबार की इजाज़त दी जाए तथा किसानों को जिस दिन उनका उत्पाद की बिक्री हो उसी दिन खरीददार व आढ़ती द्वारा भुगतान के प्रावधान को सख्ती से लागू करे। सरकार क़ानून की अवहेलना करने वालो के विरुद्ध सख्ती से कानूनी कार्यवाही कर किसानों को मण्डियों में हो रहे शोषण पर रोक लग...

करोना महामारी के दौरान नौकरी खोने बाले सभी मजदूरों की नौकरी बहाल करो- हिमाचल होटल मजदूर लाल झंडा यूनियन

चित्र
आज का प्रैस नोट   ।  दिनांक. 20,8 ,2021 आज दिनांक 20 अगस्त 2021 को हिमाचल होटल मजदूर लाल झण्डा युनियन कि आम सभा आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष बालक राम ने कि इस अवसर पर। सीटू जिला कोषाध्यक्ष रमाकांत मिश्रा ने वर्तमान राजनीति परिस्थितियों के उपर बात रखी कोविड 19 के कारण देश ओर प्रदेश के लाखों मजदूरों को अपनी नोकरी से हाथ धोना पड़ा था लेकिन सरकार ने कोई भी मजदूरों की अर्थिक मदद नहीं कि .उलटा केंद्र सरकार ने 44 श्रम कानूनों को बदल कर 4 कोड मे बदल कर मजदूरों के अधिकारो का हनन किया है जिससे मजदूरों का शोषण आएदिन ओर ज्यादा बडा है । युनियन के महासचिव विनोद विरसान्टा ने बैठक में अपनी बात रखते हुए कहा कि आज शिमला शहर में कोविड महामारी के कारण  लगभग 1600 मजदूरों को नोकरी से निकाला गया है .ओर किसी भी होटेल व रेस्तरां मालिकों ने  . मजदूरों को काम पर नहीं बुलाया गया है जहां पर 100 मजदूर काम करते थे आज वह पर 50 मजदूरों से कार्य लिया जा रहा है जिसके कारण मजदूरों को 14 से 16 घण्टे कार्य लिया जा रहा है जिससे मजदूरों का शोषण ओर बढ़ रहा है  .अभी भी श्रम विभाग मे...

गैस की बढ़ती कीमतों व मंहगाई को काबू करे सरकार- CPI(M)लोकल कमेटी शिमला

चित्र
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) सरकार द्वारा गैस के दामों में की गई वृद्धि की कड़े शब्दो में निंदा करती है।   सरकार ने कोरोना काल में उपजी भारी बेरोज़गारी व गरीबी में जनता पर भारी महंगाई थोप दी। एक तरफ लोगो के रोजगार चले गए है दूसरी तरफ सरकार लगातार जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है । लगातार रसोई गैस के दामों में वृद्धि करके लोगो को लुटा जाए रहा है।  गैस ही नही बल्की मई से लेकर अब तक 22 बार पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि हो चुकी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें घटने के बावजूद भी देश में पेट्रोल व डीज़ल की कीमतें आज तक के इतिहास में सबसे ऊंचे स्तर पर हैं। इस से एक तरफ दोपहिया व चार पहिया वाहनों का इस्तेमाल करने वालों पर भारी मार पड़ी है वहीं दूसरी ओर इस से खाद्य वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि हो गयी है। खाद्य वस्तुएं जनता की पहुंच से बाहर हो गयी हैं। खाने के तेल,दालों व अन्य वस्तुओं की कीमतों में बाज़ार व राशन के डिपुओं में भारी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि  पेट्रोल,डीज़ल में प्रति लीटर पर 53 रुपये एक्साइज डयूटी व वैट के रूप में वसूले जा रहे हैं जोकि कुल की...

गैस के दामों में बढ़ोतरी कर के जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है सरकार-जनवादी महिला समिति

चित्र
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति आये दिन बढ़ते गैस के दामो  की कड़ी निंदा करती है।महिला समिति की शहरी सचिव सोनिया शबरवाल का कहना है।कि राज्य सरकार जो आये दिन गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा रही है।आज रसोई गैस का दाम 960 पार कर 1000 के पास पहुंच रहा है।और सब्सिडी मात्र 31 रुपये जनता को दी जा रही है।जो सिर्फ जनता को खेलने के लिए एक छूंनछुना बना कर दिया गया है।सब्सिडी के नाम पर सरकार आये दिन गैस के दामो में वृद्धि कर रही है।जिसका असर सीधे रसोई घर पर पड़ता है।आज के समय जब देश प्रदेश करो ना जैसी महामारी से गुजर रहा है।वही सरकार द्वारा जनता पर आर्थिक बोझ लगातार डाला जा रहा है।जिन लोगो के जॉइंट परिवार है वहा महीने में दो से तीन सिलेंडर तक लग जाते है।लेकिन रोजगार का कोई उचित प्रबंध न होने की वजह सें उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। केंद्र सरकार उज्ज्वला गैस योजना लाकर पूरा टैक्स खुद वसूल रही है।और टैक्स लेकर खुद मालामाल होकर राज्य को ठेंगा दिखा रही है।और दूसरी तरफ जो राज्य सरकार गृहिणी योजना लाई थी।उसमें भी जनता को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।गैस के दाम इतने ज्यादा बढ़ने पर गृहिणी योजना के...

R.S.S के दबाव में कार्य कर रहा है विश्वविद्यालय प्रशासन और उपकुलपति-CPI(M)

चित्र
प्रेस विज्ञप्ति भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) की जिला कमेटी हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय में पिछले दिनों से चल रहे घटनाक्रम पर चिंता व्यक्त करती है। जिस प्रकार से विश्विद्यालय के उपकुलपति व प्रशासन आज आर एस एस के दबाव में कार्य कर रहे हैं पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है। पिछले कल पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्य तिथि पर विश्विद्यालय में उपकुलपति के द्वारा जो कार्यक्रम आयोजित किया गया और इसके मुख्य अतिथि प्रदेश के उपराज्यपाल थे इसमे केवल आर एस एस से संबंधित लोगो को ही आमन्त्रित किया गया था। न तो विश्विद्यालय के कर्मचारियों व छात्रों को इसमे आमन्त्रित किया गया और इनको इस कार्यक्रम में प्रवेश की भी इजाजत नहीं दी गई। सबसे निंदनीय व शर्मनाक बात ये है कि यह सरकारी कार्यक्रम था और इसमें मीडिया को प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई थी। विश्विद्यालय के उपकुलपति व प्रशासन इस प्रकार का रवैया बिल्कुल असंवैधानिक व अलोकतांत्रिक है। उपकुलपति ने यह कार्यक्रम केवल आर एस एस का कार्यक्रम बनाकर रख दिया था यह आज बिल्कुल भी जायज़ नहीं ठहराया जा सकता है। पार्टी मांग करती है ...

कौमी एकता का प्रतीक था आजादी का आन्दोलन विजेंद्र मेहरा

चित्र
आज भारत 75वां स्वतन्त्रता दिवस मना रहा है। भारत देश की आज़ादी के लिए असंख्य कुर्बानियां हुई हैं। इस देश की आज़ादी के लिए कम्युनिस्टों और कांग्रेस के नेतृत्व में मजदूर,किसान व मेहनतकश तबके ने अनेकों बलिदान दिए हैं। इन बलिदानों में फांसियां,अंग्रेजों की बंदूकों से निकली गोलियों से शहादतें,कालापानी की सज़ा व लंबे जेल पीरियड सब शामिल हैं। आज़ादी के आंदोलन की सबसे बड़ी खासियत सभी धर्मों की एकता व कौमी भाईचारेे के ज़रिए अंग्रेजों से संघर्ष रहा। आज़ादी के आंदोलन की परंपरा,इतिहास व विरासत तो देखिए। एक तरफ सिख युवक भगत सिंह,करतार सिंह सराभा व अन्य देश के लिए शहादत देते हैं तो दूसरी तरफ हिन्दू युवक राम प्रसाद बिस्मिल,भगवती चरण वोहरा,चंद्रशेखर आज़ाद व अन्य देश के लिए कुर्बान होते हैं। तीसरी तरफ मुस्लिम युवक अशफाकुल्लाह खान व अन्य वतन की मिट्टी के लिए कुर्बान हो जाते हैं।            देश की आज़ादी का पहला प्रस्ताव अहमदाबाद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 36वें अधिवेशन में एक मुस्लिम क्रांतिकारी मौलाना हसरत मोहानी व एक हिन्दू क्रांतिकारी स्वामी कुमारानंद लाते हैं। जबरदस्त बात यह...

CPI(M) लोकल कमेटी शिमला ने पार्टी कार्यालय मे मनाया स्वतंत्रतादिवस, देशवासियों को दी शुभकामनाएं

चित्र
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी )लोकल कमेटी शिमला के  द्वारा आज केंद्रीय कमेटी के आवाहन पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय झंडा फेराया गया है। और पार्टी सभी देश व प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देती है। इस अवसर पर पार्टी के जिला सचिव संजय चौहान  ,राज्य कमेटी सदस्य फलमा चौहान , लोकल कमेटी सदस्य जगमोहन ठाकुर, बालक राम, विजय कौशल , सुरेंद्र, किशोरी, अनिल ठाकुर, रमाकांत मिश्रा, अमित ठाकुर ,रमन ,पवन शर्मा एडवोएट विशु भूषण,मोहन शर्मा, हीमी देवी , रमा रावत रीना नेगी, विवेक राज, राकेश कुमार पोविन्दर, आदि साथियों ने भाग लिया पार्टी जिला सचिव संजय चौहान ने राष्ट्रीय झंडा फहराया व उसके बाद सेमिनार का  आयोजन किया गया । सेमिनार में बात रखते हुए डॉक्टर विजय कौशल ने आजादी के आंदोलन में शहीदों की भूमिका पर बात रखी और इस बात को रेखांकित किया गया की आजादी के 75 वर्षो के बाद भी हालात में सुधार नही हुआ है जो हमारे आजादी के शहीदों ने सपना देखा था की आजादी के बाद देश के हालात बदल जायेंगे एक ऐसे समाज की कल्पना की थी जहा पर इंसान के हाथो इंसान का शोषण नह...

माकपा ने दी हिमाचल विश्वविद्यालय गैर शिक्षक कर्मचारी यूनियन के विजयी हुए पदाधिकारियों को बधाई

चित्र
प्रेस विज्ञप्ति भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) की शिमला जिला कमेटी हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय में गैर शिक्षक कर्मचारी यूनियन के चुनाव में विजयी सभी पदाधिकारियों को बधाई देती है। इसके साथ ही साथ विश्विद्यालय के तमाम कर्मचारी वर्ग को इस बड़ी जीत का हकदार मानती है जिन्होंने सरकार व प्रशासन के हर प्रकार के दबाव को नजरअंदाज कर सीधे रूप में बीजेपी समर्थित सभी उम्मीदवारों को नकार दिया है। यह परिणाम बीजेपी की केंद्र व राज्य की सरकार की मजदूर, किसान, कर्मचारी व आमजन विरोधी नीतियों तथा विश्विद्यालय प्रशासन के तानाशाहपूर्ण व भेदभावपूर्ण रवय्ये के विरुद्ध जनादेश है।               बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध आज मजदूर, किसान, कर्मचारी व अन्य वर्ग इनका विरोध कर रहे है। सरकार पूरे तानाशाहपूर्ण रवय्ये से आज देश व प्रदेश में मजदूर व किसान के साथ ही साथ कर्मचारी विरोधी नीतियों को लागू कर रही है। आज सरकार ने सभी विभागों में नियमित भर्तियों पर रोक लगा रखी है और समस्त भर्तियां ठेका, आउटसोर्स, पार्ट टाइम व अन्य रूप में की जा रही है और...

किन्नौर बस हादसे के राहत कार्यों में तेजी लाऐ सरकार और मृतकों के परिजनों को मुआवजा प्रदान करें-CPIM लोकल कमेटी शिमला

चित्र
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) शिमला शहरी  कमेटी ने किन्नौर के निगुलसरी में राष्ट्रीय उच्चमार्ग में भूस्खलन से हुए नुकसान पर दुख व्यक्त करते हुए  इस हादसे में मृतको के शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की. बता दें कि यह हादसा पिछले कल दोपहर 12 बजे के करीब किन्नौर में हुआ. हादसे में एक पथ परिवहन की बस जो किन्नौर के मूरँग से हरिद्वार जा रही थी दब गई है तथा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई व इसमें जो यात्री सफर कर रहे थे इनमें से अभी भी कई लापता हैं . इसके अतिरिक्त एक ट्रक व टिपर, सुमो, दो करो और अखबार का  वाहन भी इसकी चपेट में आए हैं. अभी तक जो राहत कार्य किया गया है उसमें 10 शव बरामद किए गए हैं और 13 घायल लोगो को इससे निकाला गया है. अभी भी कई लोग मलबे में दबे हुए हैं. सीपीएम ने सरकार से मांग की है कि राहत कार्य में और तेजी लाई जाए इस घटना में मृतकों के परिवारों व घायलों को तुरन्त राहत प्रदान व मुआवजा दिया जाए. किन्नौर व प्रदेश में भूस्खलन की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए इसको रोकने के लिए वैज्ञानिक आधार पर उचित कदम उठाये जाए. प्रदेश में चल रही विभिन्न पनविद्...

CPI(M) किन्नौर हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करती है-ओंकार शाद

चित्र
प्रेस विज्ञप्ति भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) की राज्य कमेटी किन्नौर के निगुलसरी में राष्ट्रीय उच्चमार्ग में भूस्खलन से हुए नुकसान पर दुख व्यक्त करती है तथा इस हादसे में मृतको के शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती है।             यह हादसा आज दोपहर 12 बजे के करीब हुआ है और इसमे एक पथ परिवहन की बस जो किन्नौर के मूरँग से हरिद्वार जा रही थी दब गई है तथा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई व इसमें जो यात्री सफर कर रहे थे इनमें से अभी भी कई लापता हैं । इसके अतिरिक्त एक ट्रक व अन्य वाहन भी इसकी चपेट में आए हैं। अभी तक जो राहत कार्य किया गया है उसमें 10 शव बरामद किए गए हैं और 13 घायल लोगो को इससे निकाला गया है। अभी भी कई लोग मलबे में दबे हुए हैं।                सीपीएम मांग करती है कि सरकार द्वारा राहत कार्य में और तेजी लाई जाए। घटना स्थल पर राहत कार्य दोनो ओर से चलाया जाए। इस घटना में मृतकों के परिवारों व घायलों को तुरन्त राहत प्रदान व मुआवजा किया जाए। किन्नौर व प्रदेश में भूस्खलन की बढ़ती घटनाओं को देखते...

करुणामूलक आधार पर नौकरी की राह देख रहे लोगों के समर्थन में आई सीटू

चित्र
हल्लाबोल, 10 अगस्त 2021 करूणामूलक आधार पर नौकरी की राह पर बैठे लोगों के समर्थन में सीटू भी उतर आई है,करूणामूलक आधार पर नौकरी की मांग कर लोग  काफी पिछले दिनों से शिमला के स्टेट बैंक के पास  धरने पर बैठे है और  सरकार से मानसून सत्र में कोई ठोस नीति बनाने की  मांग कर रहे हैं इन लोगों को समर्थन देने के लिए सीटू का शीर्ष नेतृत्व उनके पास धरना स्थल पर पहुंचा सीटू ने इन लोगों के लिए एक ठोस नीति बनाने की मांग कीऐ वहीं लोग है जिन्होंने नौकरी के दौरान अपनो को खोया है, और परिवार के भरण-पोषण के लिए सरकार से कारुणामूलक आधार पर नौकरी की मांग कर रहे हैं सीटू राज्य कमेटी की तरफ से वहां विनोद बिरसांटा, किशोरी डटवालिया व पूर्ण चन्द शर्मा ने धरना स्थल पर पहुंचे और उन्हें सीटू की तरफ से समर्थन दिया

केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विभिन्न जनसंगठनों का प्रदेशभर में भारी विरोध, हिमाचल प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन

चित्र
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच व संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर मजदूर संगठन सीटू व हिमाचल किसान सभा ने हिमाचल प्रदेश के जिला व ब्लॉक मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन करके भारत बचाओ दिवस मनाया। इस दौरान प्रदेश भर में हज़ारों मजदूरों व किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किए। ये प्रदर्शन शिमला,रामपुर,रोहड़ू,निरमण्ड,ठियोग,टापरी,सोलन,अर्की,पौंटा साहिब,कुल्लू,आनी, सैंज,बंजार,मंडी,जोगिंद्रनगर,सरकाघाट,बालीचौकी,हमीरपुर,धर्मशाला,चम्बा,ऊना आदि में किए गए। शिमला में हुए प्रदर्शन में डॉ ओंकार शाद,विजेंद्र मेहरा,संजय चौहान,फालमा चौहान,जगत राम,बलबीर पराशर,बाबू राम,दिनित देंटा,अमित ठाकुर,सोनिया सबरवाल,कलावती,रमाकांत मिश्रा,बालक राम,विनोद बिरसांटा,किशोरी ढट वालिया,रमन थारटा,बंटी ठाकुर,विवेक राज,नेहा,दलीप सिंह,विरेन्द्र लाल,नोख राम,मदन लाल,राम सिंह,रामप्रकाश व रंजीव कुठियाला आदि मौजूद रहे।               हिमाचल किसान सभा राज्य महासचिव डॉ ओंकार शाद,सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,जनवादी महिला समिति राज्य महासचिव फालमा चौहान,डीवाईएफआई राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बलबीर प...

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का लोकल कमेटी शिमला का सातवां सम्मेलन शिमला में सम्पन्न

चित्र
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लोकल कमेटी शिमला का सातवां सम्मेलन किसान मजदूर भवन शिमला में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन ने आगामी तीन वर्षों के लिए पन्द्रह सदस्यीय कमेटी का गठन किया। कॉमरेड बाबू राम को लोकल कमेटी का नया सचिव चुना गया। जगमोहन ठाकुर,सुरेंद्र तंवर,विजय कौशल,महेश वर्मा,बालक राम,किशोरी ढटवालिया,विनोद बिरसांटा,सुरेंद्र बिट्टू,सोनिया सबरवाल,अशोक वर्मा,अनिल ठाकुर,नेहा,विवेक राज, व दलीप सिंह को कमेटी सदस्य चुना गया।                  सम्मेलन में लगभग सौ प्रतिनिधि मौजूद रहे। पार्टी राज्य सचिव डॉ ओंकार शाद ने सम्मेलन का समापन किया जबकि जिला सचिव संजय चौहान ने इसका उद्घाटन किया। राज्य कमेटी सदस्य विजेंद्र मेहरा,फालमा चौहान,जगत राम व बलबीर पराशर सम्मेलन में मौजूद रहे। रामपुर में 4-5 सितंबर को होने वाले जिला सम्मेलन के लिए नवनिर्वाचित पन्द्रह कमेटी सदस्यों के साथ ही रमाकांत मिश्रा,दिनित देंटा, राम सिंह,रामप्रकाश,हिमी देवी,पवन शर्मा,बंटी ठाकुर,हितेंद्र हैप्पी,कलावती,संजीव खजूरिया, रमन थारटा, पोविन्दर,जयदीप सिंह,हेमराज चौधरी व ओमप्रकाश को प्रत...

निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए मानसून सत्र में कानून बनाए प्रदेश सरकार-छात्र अभिभावक मंच

चित्र
छात्र अभिभावक मंच हिमाचल प्रदेश ने निजी स्कूलों की भारी फीसों व मनमानी लूट पर रोक लगाने के लिए वर्तमान मानसून विधानसभा सत्र में ही कानून व रेगुलेटरी कमीशन बनाने की मांग की है। मंच ने प्रदेश सरकार को चेताया है कि अगर प्रदेश सरकार ने तुरन्त यह कानून न बनाया तो अभिभावक सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।                  मंच के राज्य संयोजक विजेंद्र मेहरा,जिला कांगड़ा अध्यक्ष विशाल मेहरा,मंडी अध्यक्ष सुरेश सरवाल,शिमला अध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह,बद्दी अध्यक्ष जयंत पाटिल,पालमपुर अध्यक्ष आशीष भारद्वाज,नालागढ़ अध्यक्ष अशोक कुमार,कुल्लू अध्यक्ष पृथ्वी चंद व मनाली अध्यक्ष अतुल राजपूत ने कहा है कि प्रदेश सरकार की नाकामी व उसकी निजी स्कूलों से मिलीभगत के कारण निजी स्कूल लगातार मनमानी कर रहे हैं। कोरोना काल में भी निजी स्कूल टयूशन फीस के अलावा एनुअल चार्जेज़,कम्प्यूटर फीस,स्मार्ट क्लास रूम,मिसलेनियस,केयरज़,स्पोर्ट्स,मेंटेनेंस,इंफ्रास्ट्रक्चर,बिल्डिंग फंड व अन्य सभी प्रकार के फंड व चार्जेज़ वसूल रहे हैं। निजी स्कूलों ने बड़ी चतुराई से वर्ष 2021 में कुल फीस के अस्सी प्रति...

9अगस्त को श्रम संहिताओं के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी होटल मजदूर लाल झंडा यूनियन

चित्र
प्रैस नोट  आज दिनांक 6 अगस्त 2021 हिमाचल होटल मजदूर लाल झण्डा युनियन संबंधित सीटू कि आम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता युनियन के प्रधान बालक राम जी ने कि । इस मिटींग मे अलग अलग होटलों व रैस्टोरैंट से मजदूरों ने हिस्सा लिया .बालक राम ने कहा कि आज देश ओर प्रदेश कोरोना महामारी व आर्थिक मदी की चपेट में है जिसके कारण प्रदेश में बेरोजगारी बढ रही हैं आम जनता व मजदूरों की खरीदने की शक्ति कम हो रही हैं ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार को जनता की सहायता के लिए आगे आने की आवश्यकता है । परंतु यह सरकार इस आपदा के समय में बडे पूजीपतियों के मुनाफे को बडाने का काम कर रही हैं इसके लिए वह बडी तेजी से नवउधारवादी आर्थिक नितियों को लागू कर रही हैं । वहीं युनियन के महासचिव विनोद विरसान्टा ने बताया कि मजदूरों की कमाई की अधिक से अधिक लूट करने के लिए इस सरकार ने देश के 44 श्रम कानूनों को बदलकर 4 श्रम कोड बना दिए हैं। ये सभी श्रम कानून मजदूरों ने सो सालों के सघर्षो के बाद हासिल किए थे। ये कानून मजदूरों के शोषण व लूट को रोकने की एक महत्वपूर्ण कडी थे । पूजीपतियों के साथ उनकी सौदेबाजी की ताकत ...

9 अगस्त को अपनी मांगों को लेकर हल्ला बोलेगी आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन

चित्र
हि.प्र. आंगनबाड़ी वर्करज़ एवम हेल्परज़ यूनियन सम्बन्धित सीटू की राज्य कमेटी की बैठक सीटू कार्यालय शिमला में सम्पन्न हुई। यूनियन अपनी मांगों को लेकर 9 अगस्त को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगी। इस दौरान आंगनबाड़ी कर्मी सड़कों पर उतरकर प्री प्राइमरी में नियुक्ति,इस नियुक्ति में 45 वर्ष की शर्त खत्म करने,सुपरवाइजर नियुक्ति के लिए भारतवर्ष के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय की डिग्री को मान्य करने,वरिष्ठता के आधार पर मेट्रिक व ग्रेजुएशन पास की सुपरवाइजर में तुरन्त भर्ती करने,सरकारी कर्मचारी के दर्जे,हरियाणा की तर्ज़ पर वेतन देने,रिटायरमेंट की आयु 65 वर्ष करने की मांग व पोषण ट्रैकर ऐप के खिलाफ आंदोलन करेंगे।           बैठक में सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,राज्य सचिव रमाकांत मिश्रा,सुमित्रा देवी,वीना शर्मा,हिमी देवी,हमिन्द्री देवी,बिमला देवी,सुदर्शना देवी,गोदावरी देवी,किरण भंडारी,माया देवी,हरदेई,शांता देवी आदि ने भाग लिया।          यूनियन उपाध्यक्ष सुमित्रा देवी व महासचिव वीना देवी ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि कर्मियों की मांग...