CPI(M) किन्नौर हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करती है-ओंकार शाद
प्रेस विज्ञप्ति
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) की राज्य कमेटी किन्नौर के निगुलसरी में राष्ट्रीय उच्चमार्ग में भूस्खलन से हुए नुकसान पर दुख व्यक्त करती है तथा इस हादसे में मृतको के शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती है।
यह हादसा आज दोपहर 12 बजे के करीब हुआ है और इसमे एक पथ परिवहन की बस जो किन्नौर के मूरँग से हरिद्वार जा रही थी दब गई है तथा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई व इसमें जो यात्री सफर कर रहे थे इनमें से अभी भी कई लापता हैं । इसके अतिरिक्त एक ट्रक व अन्य वाहन भी इसकी चपेट में आए हैं। अभी तक जो राहत कार्य किया गया है उसमें 10 शव बरामद किए गए हैं और 13 घायल लोगो को इससे निकाला गया है। अभी भी कई लोग मलबे में दबे हुए हैं।
सीपीएम मांग करती है कि सरकार द्वारा राहत कार्य में और तेजी लाई जाए। घटना स्थल पर राहत कार्य दोनो ओर से चलाया जाए। इस घटना में मृतकों के परिवारों व घायलों को तुरन्त राहत प्रदान व मुआवजा किया जाए। किन्नौर व प्रदेश में भूस्खलन की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए इसको रोकने के लिए वैज्ञानिक आधार पर उचित कदम उठाये जाए। प्रदेश में चल रही विभिन्न पनविद्युत व अन्य परियोजनाओं के जो कार्य किये जा रहे हैं उनके निर्माण में सुरक्षा व इससे पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी ठोस कदम उठाए जाए ताकि भविष्य इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाई जाए।
डॉ ओंकार शाद
राज्य सचिव
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें