करुणामूलक आधार पर नौकरी की राह देख रहे लोगों के समर्थन में आई सीटू
हल्लाबोल, 10 अगस्त 2021
करूणामूलक आधार पर नौकरी की राह पर बैठे लोगों के समर्थन में सीटू भी उतर आई है,करूणामूलक आधार पर नौकरी की मांग कर लोग काफी पिछले दिनों से शिमला के स्टेट बैंक के पास धरने पर बैठे है
और सरकार से मानसून सत्र में कोई ठोस नीति बनाने की मांग कर रहे हैं इन लोगों को समर्थन देने के लिए सीटू का शीर्ष नेतृत्व उनके पास धरना स्थल पर पहुंचा
सीटू ने इन लोगों के लिए एक ठोस नीति बनाने की मांग कीऐ वहीं लोग है जिन्होंने नौकरी के दौरान अपनो को खोया है, और परिवार के भरण-पोषण के लिए सरकार से कारुणामूलक आधार पर नौकरी की मांग कर रहे हैं सीटू राज्य कमेटी की तरफ से वहां विनोद बिरसांटा, किशोरी डटवालिया व पूर्ण चन्द शर्मा ने धरना स्थल पर पहुंचे और उन्हें सीटू की तरफ से समर्थन दिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें