9अगस्त को श्रम संहिताओं के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी होटल मजदूर लाल झंडा यूनियन

प्रैस नोट  आज दिनांक 6 अगस्त 2021 हिमाचल होटल मजदूर लाल झण्डा युनियन संबंधित सीटू कि आम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता युनियन के प्रधान बालक राम जी ने कि । इस मिटींग मे अलग अलग होटलों व रैस्टोरैंट से मजदूरों ने हिस्सा लिया .बालक राम ने कहा कि आज देश ओर प्रदेश कोरोना महामारी व आर्थिक मदी की चपेट में है जिसके कारण प्रदेश में बेरोजगारी बढ रही हैं आम जनता व मजदूरों की खरीदने की शक्ति कम हो रही हैं ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार को जनता की सहायता के लिए आगे आने की आवश्यकता है । परंतु यह सरकार इस आपदा के समय में बडे पूजीपतियों के मुनाफे को बडाने का काम कर रही हैं इसके लिए वह बडी तेजी से नवउधारवादी आर्थिक नितियों को लागू कर रही हैं । वहीं युनियन के महासचिव विनोद विरसान्टा ने बताया कि मजदूरों की कमाई की अधिक से अधिक लूट करने के लिए इस सरकार ने देश के 44 श्रम कानूनों को बदलकर 4 श्रम कोड बना दिए हैं। ये सभी श्रम कानून मजदूरों ने सो सालों के सघर्षो के बाद हासिल किए थे। ये कानून मजदूरों के शोषण व लूट को रोकने की एक महत्वपूर्ण कडी थे । पूजीपतियों के साथ उनकी सौदेबाजी की ताकत व मजबूत करने का एक माध्यम थे। परन्तु अब इनको बदलकर 4  श्रम  कोड बनने से मजदूरों की ताकत बहुत कम हो गई है और सारी शक्तियां पूजीपतियों के हाथ में दे दी गई है ताकि ये मजदूरों की मनमानी लूट कर सके । इसलिए हिमाचल होटल मजदूर लाल झण्डा युनियन संबंधित सीटू मानती हैं श्रम कोड बिल मजदूर विरोधी है और देश की 10 ट्रेड युनियने  9 अगस्त 2021 को इस कानून का विरोध कर रही हैं व हिमाचल होटल मजदूर लाल झण्डा यूनियन 9 अगस्त को देश ओर प्रदेशप्यापी मजदूर किसान जनता विरोधी नितियों के खिलाफ शिमला में सडकों पर उतरेगी 
बैठक उपस्थिति लोगों ने हिस्सा लिया सीटू जिला सहसचिव किशोरी डटवालिया होटल युनियन उपाध्यक्ष पूरन शर्मा विकास प्रकाश राकेश चमन सुभाष चंद अनिल कुमार शाएम सिंह विरेंद्र सुरेश शर्मा धर्म पाल सिंह रति राम दीपक कुमार अजय सिंह चन्द्र मोहन ने हिस्सा लिया 

विनोद विरसान्टा
महासचिव


बालक राम
अध्यक्ष

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर