करोना महामारी के दौरान नौकरी खोने बाले सभी मजदूरों की नौकरी बहाल करो- हिमाचल होटल मजदूर लाल झंडा यूनियन

आज का प्रैस नोट   ।  दिनांक. 20,8 ,2021


आज दिनांक 20 अगस्त 2021 को हिमाचल होटल मजदूर लाल झण्डा युनियन कि आम सभा आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष बालक राम ने कि इस अवसर पर। सीटू जिला कोषाध्यक्ष रमाकांत मिश्रा ने वर्तमान राजनीति परिस्थितियों के उपर बात रखी कोविड 19 के कारण देश ओर प्रदेश के लाखों मजदूरों को अपनी नोकरी से हाथ धोना पड़ा था लेकिन सरकार ने कोई भी मजदूरों की अर्थिक मदद नहीं कि .उलटा केंद्र सरकार ने 44 श्रम कानूनों को बदल कर 4 कोड मे बदल कर मजदूरों के अधिकारो का हनन किया है जिससे मजदूरों का शोषण आएदिन ओर ज्यादा बडा है । युनियन के महासचिव विनोद विरसान्टा ने बैठक में अपनी बात रखते हुए कहा कि आज शिमला शहर में कोविड महामारी के कारण  लगभग 1600 मजदूरों को नोकरी से निकाला गया है .ओर किसी भी होटेल व रेस्तरां मालिकों ने  . मजदूरों को काम पर नहीं बुलाया गया है जहां पर 100 मजदूर काम करते थे आज वह पर 50 मजदूरों से कार्य लिया जा रहा है जिसके कारण मजदूरों को 14 से 16 घण्टे कार्य लिया जा रहा है जिससे मजदूरों का शोषण ओर बढ़ रहा है  .अभी भी श्रम विभाग में समक्षौता अधिकारियों के कार्यलयों मे बहुत से होटलों के  विवाद चल रहे है लेकिन प्रबंधन न तो मजदूरों के पैसे दे रहे हैं और नहीं काम  .हिमाचल मजदूर लाल झण्डा युनियन प्रदेश सरकार से मांग करती हैं कि श्रम विभाग में जो मामले चल रहे है उनको जल्द से जल्द .खत्म किए जाऐं जिन मजदूरों को कोविड 19 कारण होटलों व रेस्तरां से  निकाला गया है उनकी नोकरी को बाहल किया जाऐं । बैठक में उपस्थित लोगों ने हिस्सा लिया .सीटू जिला सचिव बाबू राम शर्मा जिला कोषाध्यक्ष रमाकांत मिक्षा होटल युनियन कोषाध्यक्ष पवन शर्मा .पुरन शर्मा जगदीश चंद्र प्रकाश सिंह राम लाल नन्द पाल सिंह सन्त राम कमल चोहान रोशन लाल जिया लाल . 






विनोद विरसान्टा
महासचिव


बालक राम
अध्यक्ष

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

प्रताप चौहान बने होटल यूनियन के अध्यक्ष विक्रम शर्मा को महासचिव की कमान

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग