परीक्षा ही शिक्षा की गुणवत्ता का एकमात्र साधन है_डां,विक्रम

क्या परीक्षा ही शिक्षा की गुणवता का एकमात्र मापदंड है :- डॉ० विक्रम सिंह देश में महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए परीक्षा करवाने को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशानिर्देशों ने एक बहस शुरू कर दी है। इस बहस का केंद्र बिंदु है शिक्षा की गुणवत्ता; क्या परीक्षाएँ ही एकमात्र तरीका है गुणवत्ता तय करने का। एक लम्बी अनिश्चिता के दौर के बाद UGC ने यह आदेश दिए है वह भी उस समय जब देश के बहुत से राज्यों में महाविद्यालयों ने बिना परीक्षा के छात्रों के परिणाम घोषित करने के तरीके तय कर लिए थे और छात्र भी अगली कक्षाओं में प्रवेश की तैयारी में जुट गए थे। यह सबको विदित है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 6 जुलाई को एक नोटिस में देश के सभी महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों को अंतिम समेस्टर (टर्मिनल) में पढ़ रहे सभी छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि कोरोना काल में संक्रमण से बचने के लिए तमाम शिक्षण संस्थान मार्च महीने से ही बंद है और टर्मि...