सेब सीजन के दौरान मंण्डियों में उचित रख रखाव व विपणन की उचित व्यवस्था करे सरकार-हिमाचल किसान सभा किन्नौर
प्रदेश मे करोना की रफ्तार बेससक कम है परन्कितु नऐ मामले आने से नहीं रुक रहे है सेब सीजन को देखते हुए इस बिमारी के बढने के और ज्सयादा आसार है क्भायोकि सेब सीजन के लिए बाहरी राज्यों से ढुलाई के लिए मजदूर और खरीददार आने कि है
कविड के केस आने से सेब मंडी को बन्न्नौद कर देना कोई समाधान नहीं है इससे बागबानों मे असुरक्षा की भावना पैदा हो जाऐगी अतः सरकार समय रहते मंडीयो में सेब के लिए उचित रखरखाव व विपणन की व्यवस्था करेर आ
आजनायब तहसीलदार टापरी के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन भेजा और जल्द से जल्द किसानो कि मांगो को पूरा करने को कहा हैं इसलिए मौके पर जीवन नेगी, शोभा राम नेगी, राजमन नेगी, दिनेश नेगी, मदन नेगी, सुखु साजन नेगी, राजेश नेगी, विद्या लाल नेगी आदि मौजूद रहे, जिसमे किसान सभा ने, सेब सीजन के दौरान मंडियों मे उचित रखा रखाव तथा सेब कि फसल के उचित विपणंन हेतु सरकार के स्तर पर हस्तक्षेप करने बारे
विभिन्न मांगे सरकार के सामने रखी हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें