बस संचालकों के आगे नतमस्तक हुई प्रदेश सरकार आम जनता पर थोप थी 25%बस किराया बढ़ोतरी AIDWA
प्रेस विज्ञप्ति
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश आज हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल द्वारा बस किराये में 25 प्रतिशत की बृद्धि की कड़ी निंदा करती है। हिमाचल प्रदेश में अभी कोविड महामारी ने अपनी दस्तक जोरो पर दी है और प्रदेश में बर्तमान भाजपा सरकार ने लोगो की जेबो में एक बार फिर से डाका डाला है ।सरकार निजी बस संचालको के आगे नतमस्तक हो गई है। सरकार और निजी बस संचालको की सांठ गाँठ प्रदेश की महिलाओं के ऊपर एक बार फिर से भारी पड़ी है।
इस कोविड महामारी के चलते प्रदेश में कई हजार लोगों का रोजगार चला गया है और फसलों के ऊपर महामारी का साया है ऐसे में प्रदेश में लोगो के पास अपना घर का खर्चा चलना मुश्किल हो गया है और महँगाई की कोई सीमा नही है ।ऐसे में सरकार का प्राइवेट बस ऑपरेटरों के सामने नतमस्तक होना प्रदेश की जनता और खासकर महिलाओं के साथ धोखा है। आज महिलाओ को अपना खर्च चलाना मुश्किल हो गया है घर मे गैस ,बिजली पानी ,कूड़ा महंगा और बाहर निकलो तो तेल ,किराया महँगा।
इससे सरकार की मंशा साफ जाहिर होती है कि सरकार प्रदेश में आमजन को जो इन्हें शासन करने के लिए सता में भेजता है उसे सिर्फ वोट बैंक तक सीमित रखना चाहता है।
किराये बढ़ने से प्रदेश में प्रत्येक बस्तु महँगी हो जाएगी जिसका आर्थिक बोझ प्रदेश मे इस महामारी के चलते जनता को भुगतना पड़ेगा सरकार की गलत नीतियों के चलते आज प्रदेश को कर्ज के निचे डूबना पड़ा है।
महिला समिति हिमाचल प्रदेश माँग करती है कि सरकार इस किराया वृद्धि के निर्णय की समीक्षा करें और इस निर्णय को वापिस ले ताकि प्रदेश की जनता को राहत मिल सके।
फालमा चौहान
राज्य सचिव
हिमाचल प्रदेश
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें