पुरे प्रदेशभर में हर्षोल्लास से मनाया गया सीटू का 51वां स्थापना दिवस

सीटू के देशव्यापी आह्वान पर मजदूर संगठन सीटू द्वारा हिमाचल प्रदेश के जिला,ब्लॉक मुख्यालयों,कार्यस्थलों,गांव तथा घर द्वार पर सीटू कार्यकर्ताओं द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान प्रदेश भर में हज़ारों मजदूरों ने अलग-अलग जगह कोविड नियमों का पालन करते हुए अपनी भागीदारी की व ध्वजारोहण किया। सीटू स्थापना दिवस कार्यक्रम शिमला,रामपुर,रोहड़ू,निरमण्ड,बिथल, झाकड़ी,नाथपा,टापरी,बायल, चिडग़ांव,सोलन,बद्दी,नालागढ़,परवाणू,अर्की,भागा भलग,बघेरी,नाहन,पौंटा,शिलाई,सराहन,कुल्लू,आनी, सैंज,बंजार,पतलीकुहल,बजौरा,औट, मंडी,बल्ह,रिवालसर,धर्मपुर,सरकाघाट,जोगिंद्रनगर,निहरी,बालीचौकी,हमीरपुर,सुजानपुर,नादौन,बड़सर,भोरंज,बिझड़ी,बैजनाथ,पालमपुर,धर्मशाला,परौर,नगरोटा,चम्बा,भरमौर,तीसा,चुवाड़ी,ऊना,गगरेट आदि में किए गए। सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने कहा है कि इस बार का सीटू स्थापना दिवस कोरोना योद्धाओं को समर्पित किया गया। कार्यक्रमों में कोरोना से जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने कोरोना से जान गंवाने वालों को...