संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुरे प्रदेशभर में हर्षोल्लास से मनाया गया सीटू का 51वां स्थापना दिवस

चित्र
सीटू के देशव्यापी आह्वान पर मजदूर संगठन सीटू द्वारा हिमाचल प्रदेश के जिला,ब्लॉक मुख्यालयों,कार्यस्थलों,गांव तथा घर द्वार पर सीटू कार्यकर्ताओं द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान प्रदेश भर में हज़ारों मजदूरों ने अलग-अलग जगह कोविड नियमों का पालन करते हुए अपनी भागीदारी की व ध्वजारोहण किया। सीटू स्थापना दिवस कार्यक्रम शिमला,रामपुर,रोहड़ू,निरमण्ड,बिथल, झाकड़ी,नाथपा,टापरी,बायल, चिडग़ांव,सोलन,बद्दी,नालागढ़,परवाणू,अर्की,भागा भलग,बघेरी,नाहन,पौंटा,शिलाई,सराहन,कुल्लू,आनी, सैंज,बंजार,पतलीकुहल,बजौरा,औट, मंडी,बल्ह,रिवालसर,धर्मपुर,सरकाघाट,जोगिंद्रनगर,निहरी,बालीचौकी,हमीरपुर,सुजानपुर,नादौन,बड़सर,भोरंज,बिझड़ी,बैजनाथ,पालमपुर,धर्मशाला,परौर,नगरोटा,चम्बा,भरमौर,तीसा,चुवाड़ी,ऊना,गगरेट आदि में किए गए।                सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने कहा है कि इस बार का सीटू स्थापना दिवस कोरोना योद्धाओं को समर्पित किया गया। कार्यक्रमों में कोरोना से जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने कोरोना से जान गंवाने वालों को...

सीटू ने करोना में आपात स्थिति से निपटने के लिए जनता के जारी किए हेल्पलाइन नंबर

चित्र
प्रेस विज्ञप्ति। सीटू जिला कमेटी शिमला राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश के आवाहन पर शिमला जिला में रोडू रामपुर शिमला के लिए सीटू के वालंटियर के हेल्पलाइन नंबर जारी कर दी है सीटू जहां पर मजदूरों की मांगों को लेकर हमेशा संघर्षरत रहता है उसी तरह समाज में अन्य तरह की गतिविधियों में भी अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहता है वह चाहे ब्लड डोनेशन की बात हो या अन्य सामाजिक गतिविधियां पिछले लॉकडाउन के दौरान भी सीटू ने पूरे जिला शिमला में व पूरे राज्य में हजारों मजदूरों की मदद की थी इस समय भी इस महामारी के दौरान सीटू ने यह निर्णय लिया है किसी भी तरीके से मजदूरों को व किसी भी नागरिक को कोई असुविधा होती है तो सीटू उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा।  सीटू सिर्फ सैनिटाइजेशन नहीं बल्कि यदि किसी पेशेंट को अन्य चीजों की जरूरत हो वह इस डर के माहौल में जिस तरीके से कई जिलों से  भयानक तस्वीरें आ रही है कोविड पेशेंट के मृत्यु होने के बाद दाह संस्कार करने के लिए भी लोग परहेज कर रहे हैं। ऐसे समय में भी सीटू ऐसे परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा और हम शिमला जिला में अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग-...

अलोकतांत्रिक और तानाशाह सरकार के खिलाफ किसानों मजदूरों, महिलाओं और नौजवानों ने मनाया काला दिवस

चित्र
#Blackdayagainstgovt The historic farmers’ struggle will complete 6 months on May 26. It will also mark 6 months since the All India Strike by the trade unions. The same day will mark the completion of 7 years of the Modi-led BJP-RSS government, which has proved to be the most bankrupt, heartless, communal, anti-people and pro-corporate government in independent India. SFI-DYFI-AIDWA condemn the Modi govt for its criminal culpability & abject failure in dealing with the Covid pandemic. We demand the immediate repeal of the three anti-people Farm Laws and four anti-worker Labour Codes. We also demand- 1) Use the massive funds of PM Cares for providing oxygen, ventilators, medicines and hospital beds. Stop the Central Vista project and use its funds for the same purpose.      2) Give Covid health facilities to all free of cost. Give free and universal vaccination to all. 3) Strictly regulate private hospitals and stop fleecing of patients with exorbitant bil...

मोदी सरकार की महिला विरोधी नीतियों के खिलाफ जनवादी महिला समिति ने प्रदेशभर में मनाया काला दिवस-फालमा चौहान

चित्र
प्रेस विज्ञप्ति अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के राष्ट्रीय  आवाहन पर हिमाचल प्रदेश में आज बिभिन्न जिलो में काला दिवस मनाया गया । इस प्रदर्शन के माध्यम से महिला समिति ने मोदी के नेतृत्व में भाजपा -आरएसएस की सरकार के आज सात साल पूरे हो गए है इन सात सालों में इस सरकार की आम जन  विरोधी नीतियों के खिलाफ यह काला दिवस  मनाया गया । इन सात सालों में भाजपा- आरएसएस  के कुशासन में देश मे महिलाओ और बच्चों को कई प्रकार के शोषण और अत्याचार का सामना करना पड़ा । कुशासन के इन सात सालों में देश मे सरकार ने अमीर और गरीब के बीच की खाई को और तेज कर दिया महँगाई,भुखमरी, बेरोजगारी,महिला असुरक्षा, इस सरकार के चलते लगातार बढ़ रही है। सरकार और उसका तंत्र लगातार लूट की ओर बढ़ रहा है। देश मे सरकार के काले कृषि कानूनों के खिलाफ देश का किसान लगातार अपना आंदोलन कर रहा है आज इस आंदोलन को भी पूरे छ:माह हो गए है लेकिन   मोदी और मोदी की सरकार में बैठे बिना ह्रदय के लोगो के ऊपर कोई असर नही पड़ रहा है। किसान आज ऐसी चिलचिलाती धूप में भी अपने हक के लिए मोर्चाबंदी कर रहा है । कोरोना महामारी के चलते इस...

उप प्रधान रुपलाल ठाकुर की अध्यक्षता में गांव जुरासी मे किया गया सेनेटाइजर का कार्य

चित्र
बिलासपुर, 24मई 2021 ग्राम पंचायत सोलग जुरासी में करोना संक्रमण की दर को देखते हुए  जुरासी गांव में ग्राम पंचायत सोलग जुरासी के उप प्रधान श्री रुप लाल  ठाकुर की अध्यक्षता में सेनेटाइजर और लोगों को सफाई के लिए जागरूक करने  का कार्य किया गया करोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमण का खतरा अब गांव गांव तक पहुंच गया है संक्रमण से बचाव के लिए  पंचायत उप प्रधान रुपलाल ठाकुर की अध्यक्षता में गांव जुरासी के सभी वार्डो में सेनेटाइजर का कार्य किया ग्रांम पंचायत सोलग जुरासी के उप प्रधान रूप लाल ठाकुर ने गांववासियों से सफाई का खास ध्यान रखने व घर से निकलते ही मास्क का प्रयोग करने व समाजिक दूरी  के नियम का पालन करने की अपील भी ताकि अपने आप और सबको संक्रमण से बचाया जा सके गांव को सेनेटाइज करने के इस कार्य में  ग्राम पंचायत उप प्रधान के साथ वार्ड सदस्य साऊणु राम, रीमा देवी, कालीदास, पंकज ठाकुर,मनीष कुमार आदि ने साथ दिया गांव के लोगों ने पंचायत के सेनेटाइजर के बहुत प्रशंसा की गांववासियों का कहना है कि गांव को सेनेटाइज करना और करोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करना एक बह...

आंधियों से कह दो कि औकात में रहें शाखों से गिर जायें वो पते नहीं हम

चित्र
जनता से अपील यह मेरी भावनाएँ हैं। यही सब मैंने कल शिमला पोस्ट को दिये इंटरव्यू में भी कहा था। कल रात फर्स्ट वर्डिक्ट मीडिया का एक वीडियो देखने के बाद मैं बहुत ही असहज हो गया था जिसमें स्नोडन अस्पताल (आईजीएमसी) में एक बूढ़ा आदमी बिना ऑक्सीजन के मर रहा था। उस समय मैं कोटगढ़ जा रहा था जब मुझे इस मुद्दे पर अपनी बात रखने के लिए फोन आया। मैंने यह पता लगाने की कोशिश की कि वह बूढ़ा आदमी कौन था जो अपनी आखिरी सांस के लिए हांफ रहा था लेकिन ऐसा करने में असमर्थ रहा, और फिर वह इस दुनिया से चला गया था। दस मिनट के बाद मुझे कराना गांव से सुरेश शर्मा का फोन आया जो एक सोशल मीडिया चैनल ए -1 चला रहे हैं कि वह बूढ़ा दलित समुदाय का एक गरीब आदमी जानिया राम उनके गांव से है। इस बात की पुष्टि कराना गांव के रमेश और हेमराज ने भी की थी।  आने वाले दिनों में कितने जानिया राम और होंगे। मैं लोगों से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि संकट की इस घड़ी में मेरी मदद करें ताकि घातक वायरस की इस दूसरी लहर को फैलने से रोका जा सके। लोगों से मेरी प्रार्थना है कि: 1. जब आपके शरीर में इस वायरस के शुरुआती लक्षण दिखाई दें जल्द से ...

एनNHPC की टनल धंसने से मृतक मजदूरों के परिवारों को उचित मुआवजा दे कम्पनी- सीटू

चित्र
सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश ने कुल्लू के पंचानाला में एनएचपीसी की टनल धंसने से चार कामगारों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राज्य कमेटी ने गैर जिम्मेवारी पूर्वक तरीके से कार्य करने वाले हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों व ठेकेदार पर हत्या का मुकद्दमा दर्ज़ करने की मांग की है। राज्य कमेटी ने मृतकों के परिवार को पचीस लाख रुपये प्रति मजदूर देने की मांग की है। राज्य कमेटी ने मृतक मजदूरों के हर परिवार से एक व्यक्ति को एनएचपीसी में रोज़गार देने की मांग की है।                 सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने कहा है कि जिला कुल्लू की गड़सा घाटी स्थित मनिहार नामक जगह के पास पंचानाला में बन रही एनएचपीसी चरण-दो की डायवर्जन टनल धंसने से मारे गए चार मजदूरों की मौत के लिए जिम्मेवार अधिकारियों व ठेकेदार पर हत्या का मुकद्दमा दर्ज़ होना चाहिए। यह बेहद दुख की बात है कि वर्तमान में आधुनिक तकनीक होने के बावजूद भी हिमाचल प्रदेश की निर्माणाधीन बिजली परियोजनाओं में मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। यह सब मुनाफाखोरी को बढ़ाने के लिए मजदूरों ...

कल्याण युवक मंडल सोलग ने पंचायत प्रधान की अगुवाई मे गांव को किया सेनेटाइज और गांववासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया

चित्र
ग्राम पंचायत सोलग जुरासी व कल्याण युवा मंडल सोलग  द्वारा ग्राम पंचायत सोलग जुरासी के अंतर्गत गांव सोलग में covid-19 की स्थिति को देखते हुए वार्ड न. 2 के सभी घरों को सेनिटाइज किया और आने जाने वाले रास्तों को भी पूरी तरह सैनिटाइज किया गया। ग्राम पंचायत सोलग जुरासी के प्रधान श्रीमती सोनू देवी ने लोगों से अपील की इस कोरोना की आपदा की घड़ी में सभी अपना बचाव करें तथा दूसरों की भी सहायता करें क्योंकि मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती सोनू देवी, ग्राम पंचायत उप प्रधान श्री रूपलाल ठाकुर, वार्ड सदस्य रघुवीर सिंह, युवा मंडल सोलग के सचिव विक्रम ठाकुर, संगम ठाकुर, अजय ठाकुर, विनोद कुमार, अजय कुमार, अभिषेक ठाकुर इत्यादि मौजूद रहे

ग कल्याण युवक मंडल सोलग ने पंचायत प्रधान की अध्यक्षता में गांव को सेनेटाइज किया और गांववासियों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया

चित्र

उच्च अधिकारी की अगुवाई में हो महिला पुलिस हेड कांस्टेबल से छेड़छाड़ की जांच-जनवादी महिला समिति

चित्र
प्रेस नोट   अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने शिमला में पुलिस अधिकारी के द्वारा महिला हेड कॉन्स्टेबल के साथ कि गई महिला उत्पीड़न की घटना की कड़ी निंदा की है। इसको लेकर जो महिला कर्मचारी ने महिला थाने में एफ आई आर में पुलिस अधिकारी के विरुद्ध जिस तरह से उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं इसके लिए किसी उच्च अधिकारी की अगवाई में निष्पक्ष जांच की जाए और किसी के दबाव में आकर यह जांच नही होनी चाहिए।      इस घटना से हिमाचल प्रदेश जैसे शांत व सभ्य राज्य की छवि भी धूमिल होती है।                 पुलिस विभाग एक ऐसा विभाग है जहां महिलाओ के साथ हिंसा और उत्पीड़न की समस्या को लेकर महिलाएं जाती है जंहा महिलायें अपने आप को सुरक्षित मानती है उसी विभाग के अधिकारी  द्वारा महिला कर्मचारियों के साथ इस तरह का शोषण करना बहुत ही शर्मनाक बात है। पुलिस विभाग में इस प्रकार की महिला उत्पीड़न की शर्मनाक घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़ा होता है और जिस अधिकारी पर आरोप लगे हैं वह स्वयं यौन उत्पीड़न कमेटी का विभाग ने चेयरमैन नियुक्त किया ...

बर्फबारी और आओलावृष्टि से हुऐ नुकसान का आंकलन कर किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करे सरकार -किसान संघर्ष समिति

चित्र
किसान             संघर्ष             समिति प्रेस विज्ञप्ति किसान संघर्ष समिति पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बर्फबारी, भारी ओलावृष्टि व वर्षा से सेब तथा अन्य फलों व फसलों को हुई भारी क्षति पर गंभीर चिंता व्यक्त करती है तथा सरकार से मांग करती है कि इस क्षति का तुरन्त आंकलन कर बागवानों को इसका मुआवजा प्रदान किया जाए तथा किसानों व बागवानों से ऋण की वसूली पर तुरंत रोक लगाई जाए। इसके साथ ही साथ सरकार प्रदेश भर में कृषि व बागवानी विभाग के माध्यम से फफूंदीनाशक, कीटनाशक, माइक्रोन्यूट्रिएंट, खाद, बीज आदि लागत वस्तुएं सब्सिडी पर तुरन्त उपलब्ध करवाए ताकि बागवान समय पर स्प्रे व अन्य कार्य कर इस नुकसान को बढ़ने से रोक सके।               पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के शिमला, कुल्लू, किन्नौर, मण्डी, लाहौल स्पीति, सोलन, सिरमौर, चम्बा, कांगड़ा में बर्फबारी तथा भारी ओलावृष्टि व वर्षा से फलों व अन्य फसलों को भारी क्षति हुई है। जिससे इन जिलों के किसानों व बागवानों की अधिकांश फसल बर्बाद हो गई है। शिमला, किन्...

कमला नेहरू अस्पताल को कोविड डेडीकेटेड अस्पताल बनाने का निर्णय निरस्त करे सरकार- जनवादी महिला समिति

चित्र
प्रेस विज्ञप्ति अखिल भारतीय जनबादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी ने शासन और प्रशासन के उस निर्णय की निन्दा की है जिसमे यह कहा गया है कि रिपन अस्पताल के बाद अब कमला नेहरू अस्पताल को कोविड के लिये दिया जायेगा। सरकार और प्रशासन यह भली भांति जानती है कि प्रदेश में एक मात्र मातृ एवं शिशु अस्पताल है जिसमे महिलायें पूरे प्रदेश से अपना इलाज करने आती है और गर्भवती महिलाओं के लिए अब शिमला में एक ही अस्पताल बचा है जहाँ महिलाओं का गर्भावस्था में नियमित चेकअप होता है पहले महिलायें अपना चेकअप करने के लिए रिपन अस्पताल में जाती थी लेकिन अब बह कोविड के लिए डेडिकेट किया गया है जिसकी बजह से  गर्भवती महिलाएं कमला नेहरू अस्पताल की और अपना चेकअप के लिए जा रही है। पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों से गायनी की मरीज महिलाये इस अस्पताल के लिए  रेफर की जाती है जहां उनका इलाज करना जरूरी होता है । इसलिए शासन और प्रशासन को इस निर्णय को तुरंत निरस्त कर देना चाहिए । कमला नेहरू अस्पताल में पहले ही गर्भवती , प्रसूता महिलाओ और स्त्री रोग की मरीजो को एक बिस्तर पर दो -दो को लेटाया जाता है । कोविड म...