उप प्रधान रुपलाल ठाकुर की अध्यक्षता में गांव जुरासी मे किया गया सेनेटाइजर का कार्य

बिलासपुर, 24मई 2021
ग्राम पंचायत सोलग जुरासी में करोना संक्रमण की दर को देखते हुए  जुरासी गांव में ग्राम पंचायत सोलग जुरासी के उप प्रधान श्री रुप लाल  ठाकुर की अध्यक्षता में सेनेटाइजर और लोगों को सफाई के लिए जागरूक करने  का कार्य किया गया
करोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमण का खतरा अब गांव गांव तक पहुंच गया है संक्रमण से बचाव के लिए  पंचायत उप प्रधान रुपलाल ठाकुर की अध्यक्षता में गांव जुरासी के सभी वार्डो में सेनेटाइजर का कार्य किया ग्रांम पंचायत सोलग जुरासी के उप प्रधान रूप लाल ठाकुर ने गांववासियों से सफाई का खास ध्यान रखने व घर से निकलते ही मास्क का प्रयोग करने व समाजिक दूरी  के नियम का पालन करने की अपील भी ताकि अपने आप और सबको संक्रमण से बचाया जा सके
गांव को सेनेटाइज करने के इस कार्य में  ग्राम पंचायत उप प्रधान के साथ वार्ड सदस्य साऊणु राम, रीमा देवी, कालीदास, पंकज ठाकुर,मनीष कुमार आदि ने साथ दिया
गांव के लोगों ने पंचायत के सेनेटाइजर के बहुत प्रशंसा की गांववासियों का कहना है कि गांव को सेनेटाइज करना और करोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करना एक बहुत ही सहरानीय कार्य है गांववासियों ने पंचायत के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद् भी  किया
पंचायत उप प्रधान रूप लाल ठाकुर ने हल्ला बोल की टीम से बात करते हुए कहा कि पंचायत आगे भी लोगों को संक्रमण से बचने केलिए प्रेरित करती रहेगी ताकि पंचायत और पंचायत के तमाम लोगों को करोना संक्रमण से बचाया जा सके
धन्यवाद
रुपलाल ठाकुर
उप प्रधान,
ग्राम पंचायत सोलग जुरासी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर