सीटू ने करोना में आपात स्थिति से निपटने के लिए जनता के जारी किए हेल्पलाइन नंबर
प्रेस विज्ञप्ति।
सीटू जिला कमेटी शिमला राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश के आवाहन पर शिमला जिला में रोडू रामपुर शिमला के लिए सीटू के वालंटियर के हेल्पलाइन नंबर जारी कर दी है सीटू जहां पर मजदूरों की मांगों को लेकर हमेशा संघर्षरत रहता है उसी तरह समाज में अन्य तरह की गतिविधियों में भी अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहता है वह चाहे ब्लड डोनेशन की बात हो या अन्य सामाजिक गतिविधियां पिछले लॉकडाउन के दौरान भी सीटू ने पूरे जिला शिमला में व पूरे राज्य में हजारों मजदूरों की मदद की थी इस समय भी इस महामारी के दौरान सीटू ने यह निर्णय लिया है किसी भी तरीके से मजदूरों को व किसी भी नागरिक को कोई असुविधा होती है तो सीटू उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा। सीटू सिर्फ सैनिटाइजेशन नहीं बल्कि यदि किसी पेशेंट को अन्य चीजों की जरूरत हो वह इस डर के माहौल में जिस तरीके से कई जिलों से भयानक तस्वीरें आ रही है कोविड पेशेंट के मृत्यु होने के बाद दाह संस्कार करने के लिए भी लोग परहेज कर रहे हैं। ऐसे समय में भी सीटू ऐसे परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा और हम शिमला जिला में अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग-अलग साथियों के नंबर जारी कर रहे हैं किसी भी समय इन नंबरों पर कोई भी मजदूर व नागरिक सहायता के लिए संपर्क कर सकते है। सीटू जिला कमेटी शिमला द्वारा हर यथासम्भव सहायता प्रदान की जाएगी।। क्षेत्रवार नाम व नम्बर निम्नलिखित है:-
शिमलाविजेंदर मेहरा 9418119166
शिमला बाबू राम 8219523893
शिमला बालक राम 8988060442
शिमला रामप्रकाश 8219071211
शिमला हिमी देवी 8219215860
शिमला किशोरी। 9816014482
शिमला। विनोद. 9805214911
शिमला दलीप. 9418553852
शिमला मदन. 8988263759
शिमला वीरेंदर. 9857915449
शिमला नोखराम. 8219973582
शिमला सुरेंदर बिट्टू 8988123594
रामपुर कुलदीप 8219674005
रामपुर बिहारी सेवगी 9418600133
रामपुर राजेश. 8988361067
रामपुर नीलदत्त. 9418568820
रोहड़ू अजय दुलटा 9816169108
रोहड़ू। सुनील मेहता 9805055499
आपका साथी
अजय दुलटा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें