मोदी सरकार की महिला विरोधी नीतियों के खिलाफ जनवादी महिला समिति ने प्रदेशभर में मनाया काला दिवस-फालमा चौहान

प्रेस विज्ञप्ति
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के राष्ट्रीय  आवाहन पर हिमाचल प्रदेश में आज बिभिन्न जिलो में काला दिवस मनाया गया । इस प्रदर्शन के माध्यम से महिला समिति ने मोदी के नेतृत्व में भाजपा -आरएसएस की सरकार के आज सात साल पूरे हो गए है इन सात सालों में इस सरकार की आम जन  विरोधी नीतियों के खिलाफ यह काला दिवस  मनाया गया । इन सात सालों में भाजपा- आरएसएस  के कुशासन में देश मे महिलाओ और बच्चों को कई प्रकार के शोषण और अत्याचार का सामना करना पड़ा । कुशासन के इन सात सालों में देश मे सरकार ने अमीर और गरीब के बीच की खाई को और तेज कर दिया महँगाई,भुखमरी, बेरोजगारी,महिला असुरक्षा, इस सरकार के चलते लगातार बढ़ रही है। सरकार और उसका तंत्र लगातार लूट की ओर बढ़ रहा है।
देश मे सरकार के काले कृषि कानूनों के खिलाफ देश का किसान लगातार अपना आंदोलन कर रहा है आज इस आंदोलन को भी पूरे छ:माह हो गए है लेकिन   मोदी और मोदी की सरकार में बैठे बिना ह्रदय के लोगो के ऊपर कोई असर नही पड़ रहा है। किसान आज ऐसी चिलचिलाती धूप में भी अपने हक के लिए मोर्चाबंदी कर रहा है । कोरोना महामारी के चलते इस सरकार को किसानों की जान की कोई 
प्रबाह नही है ।
इस महामारी के चलते सरकार को देश के हर परिवार के टीकाकरण के लिए जनजागरण अभियान चलाना चाहिए जिससे देश में यह महामारी को जल्द से जल्द खत्म हो। महामारी के दौरान सरकार को सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन ,बिस्तर  आदि का प्रबन्ध करे ताकि देश मे और प्रदेश में होने वाली मौतों को रोका जा सके।
जनवादी महिला समिति यह भी मांग करती है कि जरूरतमंद परिवारों को अगले   छ:माह तक मुफ्त राशन दे तथा सभी गैर आयकर भुगतान करने बाले परिवारों के खाते में सात हजार  पांच सौ रुपये तुरंत डाले ताकि बह अपनी जीविका को चला सके।जिन लोगो के रोजगार छीन गए है उनको तुरंत मुआवजा दे। सभी नागरिकों के टीकाकारण करने के लिए सरकार महत्वपूर्ण कदम उठाए तथा उचित मूल्य की दुकान से सभी को सरकार सस्ता राशन  प्रदान करें।
प्रधान /सचिव
रीना सिंह/  फालमा चौहान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर