धान की फसल खराब होने पर किसानों को उचित मुआवजा दे सरकार-कुशाल भारद्वाज

Himachal AHTV धान की फसल खराब होने पर किसानों को उचित मुआवजा दे सरकार:- कुशाल भारद्वाज - September 22, 2020 22 सितंबर 2020- जोगिंदर नगर- हिमाचल किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष कुशाल भारद्वाज ने जोगिंदर नगर के विभिन्न गांवों के किसानों की धान की फसल की तबाही और पौधे में बीज न आने के लिए कृषि विभाग और प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। जोगिंदर नगर के दारट बगला, भरोलू, मझवाड़, घमरेहड़, बस्सी, मझारनू, कुंडून्नी, कोन्सल, खुद्दर, भराडू, आलगवाड़ी सहित अनेकों गांवों में सैकड़ों बीघा जमीन पर कड़ी मेहनत से बोई गई धान की फसल में बीज से पौधा तो अंकुरित हुआ, पौधा बड़ा भी हुआ लेकिन बाद में पुराने पौधे का निषेध कर जो नया बीज आना था वह नहीं आया। ऐसा इस लिए हुआ कि पौधे में सिला या अंकुर ही नहीं आए। ये पौधे घास के अलावा किसी भी काम नहीं आने वाले हैं और किसान परिवार अपने को लूटा हुआ महसूस कर रहे हैं। जिस फसल के सहारे किसान का घर परिवार चलता है वह फसल तो पूरी तरह से तबाह है। स्वभाविक है कि किसान परिवार आँसू ही बहा सकते हैं। ऐसी परिस्थिति से स...