छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफSFI का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन

#SFI_HP
#MarchtoAssembly
छात्र विरोधी  राष्ट्रीय शिक्षा नीति के खिलाफ व शिक्षा पर प्रदेश सरकार द्वारा 18% GST लगाने के फैसले के विरोध में आज SFI हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी ने  प्रदेश विधानसभा के बाहर  ताली - थाली बजाकर बहरी  सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन के माध्यम से SFI ने मांग की है कि- 
1) विश्वविद्यालय की भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण रोस्टर को तर्कसंगत तरीके से लागू किया जाए।
2) भर्ती से सम्बंधित गठित स्क्रूटिनी कमेटी में सेवानिवृत्त व बाहरी प्रोफेसर के बजाय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को शामिल किए जाए।
3) हिमाचल कोई प्रयोगशाला नही है राष्ट्रीय शिक्षा नीति वापिस लो।

4) SC/ ST छात्रो की लम्बित छात्रवृत्ति शीघ्र बहाल की जाए।
5) अंतिम सत्र के छात्रो के अतिरिक्त सभी छात्रों को पुराने अकादमिक रिकार्ड्स के आधार पर शीघ्र प्रमोट करो।
6) HPPSC  द्वारा कॉलेज शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में UGC के निर्देशों अनुसार 65:35 का फार्मूला लागू किया जाए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर