राष्ट्रीय शिक्षा नीति को बिना तैयारी के लागू कर रही है सरकार-अनिल ठाकुर
एसएफआई जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति को बिना तैयारी के साथ प्रदेश में लगु करने जा रही । अनिल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के प्रयोगशाला बनाया जा रहा है पहले रूसा को बिना किसी तैयारी के 2013 में थोपा गया जिसका खमियाजा प्रदेश का छात्र भुक्त चूका है । एसएफआई प्रदेश सरकार के मांग करती है कि इस फैंसले पर पुण्य विचार विमर्श किया जाये ।
नई शिक्षा नीति नहीं चलेगी ।।
#RolebackNEP
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें