दलितों के मुद्दो को लेकर दलित शोषण मुक्ति मंच की विधानसभा के बाहर रैली

दलित शोषण मुक्ति मंच हिमाचल प्रदेश ने दलित उत्पीड़न व मांगों को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। विधानसभा में जनसभा से पहले मंच के सदस्य पंचायत भवन शिमला में एकत्रित हुए। यहां से मंच के सदस्य एक रैली के रूप में विधानसभा चौक पहुंचे। विधानसभा चौक पर हुई जनसभा को मंच के संयोजक जगत राम,सह संयोजक आशीष कुमार,ठियोग विधानसभा से विधायक राकेश सिंघा,विवेक कश्यप,अमिता चौहान,देवक़ीनन्द,किशोरी लाल,ओमप्रकाश भारती,सोनिया सभरवाल,अनिता देवी,सतपाल मान,गौरव नाथन,एडवोकेट डी  सी रावत,मनोज कुमार,कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम कश्यप, सचिव राजेश कोश,अम्बेडकर वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष प्रीतपाल मट्टू,रविदास सभा प्रदेशाध्यक्ष कर्म चंद भाटिया,राइट फाउंडेशन अध्यक्ष सुरेश कुमार,बालानन्द,रवि कुमार दलित ने सम्बोधित किया। 

           मंच का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला व उन्हें ओकओवर में मुख्यमंत्री निवास में देर शाम को चौदह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में जगत राम,विवेक कश्यप,राजेश कोष,प्रीतपाल मट्टू,अनीता व राकेश सिंघा मौजूद रहे। मुख्यमंत्री से मंच के प्रतिनिधियों द्वारा मांग की गई कि सरकारी,अर्धसरकारी नौकरियों में सभी प्रकार की भर्तियों जैसे आउटसोर्स,अनुबन्ध,ठेका,पार्ट टाइम,स्कीम वर्करज़,पीटीए,एसएमसी,स्वास्थ्य वर्करज़ व पंचायत स्तर पर अलग-अलग रूप में भर्तियों में अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए आरक्षण रोस्टर लागू किया जाए। सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में 85वें संविधान संशोधन को लागू किया जाए व बैकलॉग को तुरन्त भरा जाए। निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने के लिए कानून बनाया जाए। अनुसूचित जाति व जनजाति उप योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। अनुसूचित जाति व जनजाति की जनसंख्या के आधार पर बजट का आबंटन किया जाए। अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण कानून 1989 को सख्ती से लागू किया जाए। एससीएसटी छात्रों की स्कॉलरशिप बहाल की जाए। एससीएसटी आयोग का गठन किया जाए। दलितों पर हमलों,जातिगत हत्याओं,जातिगत भेदभाव,महिला उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए। बिमला देवी,मिनाक्षी देवी,सत्या देवी,मेधराम को न्याय प्रदान किया जाए। एससीएसटी के किसानों को खाद,बीज,दवाइयों व खेती उपकरणों पर अधिक अनुदान दिया जाए। भारतीय संविधान के खिलाफ लिखने,बोलने व आम जनता को भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर