बीजेपी और आरएसएस ने विश्वविद्यालय को बनाया भ्रष्टाचार का अड्डा- सीपीआईएम

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला भाजपा और आर एस एस के इशारे पर हो रही धांधलियों खिलाफ आज उपायुक्त कार्यालय शिमला के बहार प्रदर्शन किया ।प्रदर्शन में सैकडो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। भाजपा और आर एस एस ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को धांधलियों का अड्डा बना दिया है ! जिस तरह सिकंदर कुमार (कुलपति ), पी० एल ० शर्मा (निदेशक ) , अरविन्द भट्ट (डीन प्लानिंग ) ने अपने बच्चों के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग के नियमों को ताक पर रख कर अपने बच्चों की पीएचडी में दाखिला किया है! यह बहुत बड़ा भ्र्ष्टाचार है इस का पुरजोर विरोध करती है। जब भी कोई नियम बनता है तो उसे लागू करने के लिए रूल या प्रक्रिया बनती है , थोड़े समय के लिय मान लो की विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों के बच्चों के लिए पीएचडी में एक सीट आरक्षित कर भी दी तो क्या यहां सिकंदर कुमार, अरविन्द भट्ट और पी० एल ० शर्मा के बच्चे ही थे 1200 गैर शिक्षक और करीब 350 शिक्षक हैं विश्विद्यालय में ! क्या प्रक्रिया अपनाई गई प्रवेश के लिए ? क्या सभी विभागों में सभी को बराबर आवेदन करने का म...