संदेश

अक्टूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बीजेपी और आरएसएस ने विश्वविद्यालय को बनाया भ्रष्टाचार का अड्डा- सीपीआईएम

चित्र
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला भाजपा और आर एस एस के इशारे पर हो रही धांधलियों खिलाफ आज उपायुक्त कार्यालय शिमला के बहार प्रदर्शन किया ।प्रदर्शन में सैकडो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।  भाजपा और आर एस एस ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को धांधलियों का अड्डा बना दिया है ! जिस तरह सिकंदर कुमार (कुलपति ), पी० एल ० शर्मा (निदेशक ) , अरविन्द भट्ट (डीन प्लानिंग ) ने अपने बच्चों के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग के नियमों को ताक पर रख कर अपने बच्चों की पीएचडी में दाखिला किया है! यह बहुत बड़ा भ्र्ष्टाचार है इस का पुरजोर विरोध करती है। जब भी कोई नियम बनता है तो उसे लागू करने के लिए रूल या प्रक्रिया बनती है , थोड़े समय के लिय मान लो की विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों के बच्चों के लिए पीएचडी में एक सीट आरक्षित कर भी दी तो क्या यहां सिकंदर कुमार,  अरविन्द भट्ट और पी० एल ० शर्मा  के बच्चे ही थे 1200 गैर शिक्षक और करीब 350 शिक्षक हैं विश्विद्यालय में ! क्या प्रक्रिया अपनाई गई प्रवेश के लिए ? क्या  सभी  विभागों में सभी को बराबर आवेदन करने का म...

ऑकलैंड हाऊस स्कूल का मनमानी फीस जमा न करवाने पर अभिभावकों को प्रताड़ित करना निंदनीय-छात्र अभिभावक मंच

चित्र
छात्र अभिभावक मंच हिमाचल प्रदेश ने शिमला के ऑकलैंड हाउस स्कूल द्वारा मनमानी फीस जमा न करने पर अभिभावकों व छात्रों पर मानसिक दबाव बनाने के कदम को अमानवीय करार दिया है। मंच ने मनमानी फीसें जमा न करने वाले अभिभावकों के बच्चों के यूनिट थ्री परीक्षाओं की मार्क्सशीट व रिपोर्ट कार्ड न देने के घटनाक्रम की कड़ी निंदा की है। मंच ने इसे तानाशाही व शैक्षणिक अराजकता करार दिया है। मंच ने शिक्षा विभाग व प्रशासन से ऑकलैंड स्कूल प्रबंधन पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है। मंच ने चेताया है कि अगर इस प्रताड़ना के खिलाफ दो दिन के भीतर कार्रवाई न हुई तो मंच के पदाधिकारी उच्चतर शिक्षा निदेशालय में अनशन पर बैठ जाएंगे।             मंच के संयोजक व ऑकलैंड हाउस स्कूल पीटीए के सदस्य विजेंद्र मेहरा ने कहा है कि शीतकालीन सत्र के नवम्बर महीने में प्रस्तावित वार्षिक परीक्षाओं के बिल्कुल पहले ऑकलैंड हाउस स्कूल प्रबंधन द्वारा मनमानी फीस जमा करने के लिए अभिभावकों व छात्रों पर भारी दबाव बनाया जा रहा है। अभिभावकों को मोबाइल संदेशों के माध्यम से व छात्रों को कक्षाओं में मनमानी फीस जमा ...

मनमानी फीस जमा करवाने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाने वाले निजी स्कूल संचालकों पर हो कानूनी कार्रवाई-छात्र अभिभावक मंच

चित्र
छात्र अभिभावक मंच हिमाचल प्रदेश ने निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस जमा करवाने के लिए अभिभावकों व छात्रों पर मानसिक दबाव बनाने के घटनाक्रम की कड़ी निंदा की है। मंच ने शिक्षा विभाग व प्रशासन से ऐसे स्कूल प्रबंधनों पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है। मंच ने चेताया है कि अगर इन निजी स्कूलों पर सख्त कार्रवाई न हुई तथा अभिभावकों व छात्रों की मानसिक व आर्थिक प्रताड़ना बन्द न हुई तो मंच सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।             मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा व सदस्य विवेक कश्यप ने कहा है कि शीतकालीन सत्र के निजी स्कूलों में नवम्बर महीने में प्रस्तावित वार्षिक परीक्षाओं के बिल्कुल पहले प्रबंधनों द्वारा मनमानी फीस जमा करने के लिए  अभिभावकों व छात्रों पर भारी दबाव बनाया जा रहा है। अभिभावकों को मोबाइल संदेशों के माध्यम से व छात्रों को कक्षाओं में मनमानी फीस जमा करने के लिए मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है। जिन अभिभावकों ने पांच दिसम्बर 2019 की अधिसूचना के विपरीत मनमानी भारी फीस जमा नहीं की है,उ...

नेशनल मोनेटाईजेशन पाइपलाईन के खिलाफ हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन

चित्र
सीटू की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर हिमाचल प्रदेश के दर्जनों स्थानों पर नेशनल मोनेटाइज़ेअशन पाइपलाइन के खिलाफ प्रदर्शन किये गए। शिमला के डीसी ऑफिस में हुए प्रदर्शन में सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,रामपुर में प्रदेश महासचिव प्रेम गौतम,जगत राम,रोहड़ू में अजय दुलटा,हमीपुर में राष्ट्रीय सचिव कश्मीर ठाकुर,चंबा में सुदेश ठाकुर,कांगड़ा में रविन्द्र कुमार,केवल कुमार,ऊना में गुरनाम सिंह,बिलासपुर में विजय शर्मा,मंडी में भूपेंद्र सिंह,राजेश शर्मा,कुल्लू में राजेश ठाकुर,सोलन में एनडी रणौत,ओमदत्त शर्मा,नाहन में राजेंद्र ठाकुर,टापरी में मदन नेगी,जीवन नेगी,दिनेश नेगी आदि शामिल हुए।            शिमला के उपायुक्त कार्यालय में हुए प्रदर्शन को सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,प्रदेश सचिव रमाकांत मिश्रा,राज्य कमेटी सदस्य बाबू राम,बालक राम,राकेश कुमार व सुरेंद्र बिट्टू ने सम्बोधित किया। उन्होंने केंद्र सरकार से नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन योजना को वापिस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह योजना केंद्र सरकार की पूंजीपतियों से सीधी मिलीभगत का नतीजा है। केंद्र सरकार पूंजीपतियों क...

भाजपा और आरएसएस ने हिमाचल विश्वविद्यालय को बनाया धांधलियों का अड्डा-सीपीआईएम

चित्र
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला भाजपा और आर एस एस के इशारे पर हो रही धांधलियों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए इस की कड़े शब्दों में निंदा की है की ! भाजपा और आर एस एस ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को धांधलियों का अड्डा बना दिया है ! जिस तरह सिकंदर कुमार (कुलपति ), पी० एल ० शर्मा (निदेशक ) , अरविन्द भट्ट (डीन प्लानिंग ) ने अपने बच्चों के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग के नियमों को ताक पर रख कर अपने बच्चों की पीएचडी में दाखिला किया है! यह बहुत बड़ा भ्र्ष्टाचार है इस का पुरजोर विरोध किया जायेगा ! जब भी कोई नियम बनता है तो उसे लागू करने के लिए रूल या प्रक्रिया बनती है , थोड़े समय के लिय मान लो की विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों के बच्चों के लिए पीएचडी में एक सीट आरक्षित कर भी दी तो क्या यहां सिकंदर कुमार,  अरविन्द भट्ट और पी० एल ० शर्मा  के बच्चे ही थे 1200 गैर शिक्षक और करीब 350 शिक्षक हैं विश्विद्यालय में ! क्या प्रक्रिया अपनाई गई प्रवेश के लिए ? क्या  सभी  विभागों में सभी को बराबर आवेदन करने का मौका दिया ? आवेदन के लिए अधिसूचना निकाली ...

भराडीघाट दलित हत्या मामले में तुरंत कार्यवाही करे सरकार-दलित शोषण मुक्ति मंच

चित्र
दलित शोषण मुक्ति मंच हिमाचल प्रदेश ने भराड़ीघाट निवासी निक्कू राम की हत्या की कड़ी निंदा की है व पुलिस प्रशासन से दोषियों को तुरन्त गिरफ्तार करने की मांग की है। मंच ने दोषियों के विरुद्ध धारा 302 के तहत हत्या व अनुसूचित जाति जनजाति उत्पीड़न रोकथाम कानून के तहत  मुकद्दमा दर्ज़ करने की मांग की है।       मंच के संयोजक जगत राम ने कहा है कि निक्कू राम की हत्या षड़यंत्रपूर्वक की गई है। उन्हें 14 अक्तूबर को एक होटल के भीतर बुरी तरह से मारा पीटा गया जिसमें उनकी टांगों,बाजुओं व छाती पर गम्भीर चोटें आईं। निक्कू राम पूरी रात बेहोश पड़े रहे व अगली सुबह उन्हें जब लोगों ने देखा तो उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अर्की अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया जहां अंततः उनकी मौत हो गयी। यह एक सुनियोजित हत्या है अतः दोषियों पर कठोर कार्रवाई होना आवश्यक है। दो महीने पहले भी उन पर हमला हो चुका था व उन्हें जान से मारने की कोशिश की गयी थी।            मंच के बैनर तले मंच के सदस्य विजेंद्र मेहरा,बाबू राम,अमित,अनिल,गुरु रविदास सभा के प्रदेश अध्यक्ष ...

21 अक्टूबर को नेशनल मोनेटाईजेशन पाइपलाईन के विरोध में प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी सीटू-विजेन्दर मेहरा

चित्र
सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश की बैठक प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में डॉ कश्मीर ठाकुर,विजेंद्र मेहरा,प्रेम गौतम,जगत राम,रमाकांत मिश्रा,रविन्द्र कुमार,सुदेश कुमारी,केवल कुमार,भूपेंद्र सिंह,राजेश शर्मा,राजेश ठाकुर,राजेन्द्र ठाकुर,बिहारी सेवगी,अजय दुलटा,कुलदीप डोगरा,ओमदत्त शर्मा,सरचन्द,दलजीत सिंह,वीना शर्मा,सुमित्रा ठाकुर,अशोक कटोच,हिमी देवी,मदन नेगी,भूप सिंह भंडारी,पदम् प्रभाकर,नरेंद्र विरुद्ध,मनोज कुमार,रंजन शर्मा,गुरदास वर्मा,विजय शर्मा,बालक राम,विनोद बिरसांटा,सुरेंद्र कुमार,विरेन्द्र लाल,नोख राम,राम प्रकाश,आदि शामिल रहे।          सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने राज्य कमेटी बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की देश व जनता विरोधी नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन योजना के खिलाफ सीटू के बैनर तले 21 अक्तूबर को मजदूर जिला व ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे।  मजदूरों व किसानों की मांगों को लेकर चल रहे देशव्यापी आंदोलन के 26 नवम्बर को एक साल पूरा होने पर प्रदेशभर में मजदूरों व किसानों...

बढ़ती मंहगाई के खिलाफ शिमला में माकपा ने घेरा सरकार को। हल्लाबोल प्रदर्शन

चित्र
सीपीआईएम  के द्वारा आज गैस, पेट्रोल, डीजल के दामों में की गई वृद्धि व बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया । प्रदर्शन में पार्टी राज्य सचिवालय संजय चौहान, राज्य कमेटी सदस्य विजेंद्र मेहरा, राजेंद्र चौहान,  फाल्मा चौहान,जगमोहन ठाकुर , बाबू,सत्यावान पुंडीर, विजय कौशल,महेश वर्मा, विवेक, हिमी देवी, कलावती,    ,विनोद , किशोरी, बालक राम, रमाकांत मिश्रा  अनिल ठाकुर,  दिनीत , नेहा ठाकुर, रितु नेगी, मुस्कान शर्मा, पवन शर्मा ,मुकेश, साहिल ठाकुर ,रोहित नेगी, नीतीश उमा  संतोष,आदि साथियों ने भाग लिया । ईंधन की बढ़ती कीमतें नागरिकों के लिए एक बोझ बन गई हैं और इसके परिणामस्वरूप दो में से एक परिवार को अपने खर्च में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. एक सर्वे के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों की वजह से 2021 में हर दो घरों में से एक ने खर्च में कटौती की है. वास्तव में, पांच में से एक परिवार ने आवश्यक उत्पादों पर खर्च में भी कटौती की है. सर्वेक्षण में भाग लेने वाले परिवारों ने बताया कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों से उत्पन्न उच्च लागत के कारण बचत में कमी आई है। ...

12 अक्टूबर को बढ़ती हुई मंहगाई के खिलाफ सरकार को घेरेगी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की शिमला शहरी कमेटी

चित्र
सीपीआईएम 12अक्टूबर को सरकार द्वारा गैस, पेट्रोल, डीजल के दामों में की गई वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन करेंगी।  सरकार जो आम जनता हितेषी होने  का दावा करती थी। आज आम जनता के उपर आर्थिक बोझ डाल रही है । लोगो के इस दौर में रोजगार चले गए है रोजगार सुरक्षित नहीं है और जो सरकार को राहत देने का कार्य करना था नही कर  पा रही बल्की इस सरकार द्वारा लोगो को लुटा जाए रहा है।  घरेलू  सिलेंडर के दाम एक हजार रुपये से पार हो गए हैं।  गैस कंपनियों ने घरेलू सिलिंडर के दाम में 15 रुपये की बढ़ोतरी की है। प्रदेश में अब होम डिलिवरी के साथ घरेलू एलपीजी सिलिंडर लेने के लिए 1001.75 रुपये चुकाने होंगे। घरेलू उपभोक्ताओं को 17 रुपये की सब्सिडी बैंक खातों में लौटाई जाएगी। व्यावसायिक सिलिंडर के दाम दो रुपये घटे हैं। अब 1906 रुपये में व्यावसायिक गैस सिलिंडर मिलेगा। रसोई गैस सिलिंडर में लगी महंगाई की आग के साथ-साथ राजधानी शिमला में सामान्य पेट्रोल का प्रति लीटर दाम भी 100 रुपये पार हो गया है। शिमला में पेट्रोल 100.11 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।  गैस सिलिंडर व पेट्रोल के दामों में...

दिसंबर में दलित मुद्दों पर जनजागरण अभियान चालाऐगा दलित शोषण मुक्ति मंच हिमाचल प्रदेश

चित्र
दलित शोषण मुक्ति मंच की हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी की बैठक सुरेंद्र तनवर की अध्यक्षता में शिमला में सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य संयोजक जगत राम,सह संयोजक आशीष कुमार,सुरेंद्र तनवर,विजेंद्र मेहरा,विवेक कश्यप,अर्जुन सिंह,राम चंद,रिवाल सिंह,रविकांत,नरेंद्र विरुद्ध,अमर चंद गजपति,वेद जोशी,अति देवी,ज्ञान सिंह,बुद्धि राम,राकेश कुमार, व जयपाल मौजूद रहे।               बैठक की जानकारी देते हुए मंच के राज्य संयोजक जगत राम व सह संयोजक आशीष कुमार ने कहा कि मंच दलितों के मुद्दों को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगा। इस कड़ी में जिला व ब्लॉक स्तर पर दलितों के मुद्दों पर अधिवेशन,बैठकें व धरने प्रदर्शन होंगे। मंच छः दिसम्बर से पच्चीस दिसम्बर तक बीस दिनों तक दलितों के मुद्दों पर जनजागरण अभियान चलाएगा। इस अभियान का समापन पच्चीस दिसम्बर को शिमला के कालीबाड़ी हॉल में एक राज्य स्तरीय अधिवेशन के रूप में होगा जिसमें दो सौ प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस दौरान डॉ भीमराव अंबेडकर की जीवनी,संविधान के मूल्यों की रक्षा करने,संविधान की प्रस्तावना को सभी कार्यालयों में स्थापित करने,दलितों पर बढ़ते हम...