बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती को हिमाचल के सभी जिला मुख्यालयों पर मनाया जाएगा -दलित शोषण मुक्ति मंच

*प्रेस नोट* दिनाक 31/3/2023 दलित शोषण मुक्ति मंच की राज्य कमेटी मीटिंग 31/3 /2023 को शिमला में संपन्न हुई। मीटिंग में 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहिब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में मनाने का फैसला लिया गया । डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा दलितों के उत्थान व सामाजिक समानता के लिए किए गए संघर्षों व मौजूदा सरकार की दलित विरोधी नीतियों का दलित समुदाय के बीच प्रचार करके उन्हें शिक्षित करने का भी फैसला लिया है । मीटिंग में आरोप लगाया गया कि केंद्र में मोदी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के शासन में दलितों पर हमले महिलाओं के शारीरिक शोषण, हत्याएं व जातिगत भेदभाव में भारी वृद्धि हुई है संविधान में सामाजिक समानता तो मिली परंतु जमीनी स्तर पर आजादी के 76 साल बाद भी दलितों के साथ समाजिक छुआछूत जारी है भाजपा सरकार संविधान की जगह मनुस्मृति को लागू करने का प्रयास कर रही है ताकि दलितों को गुलाम बनाकर रखा जाए ।केंद्र व राज्य सरकार दलितों के 15% व अनुसूचित जनजाति के साढ़े सात प्रतिशत आरक्षण को लागू करने के बजाय एक तरह समाप्त कर रही है स्थाई नौकरी की जगह( आउट...