जीवन नेगी व दिनेश नेगी सीटू जिला किन्नौर से निष्कासित
सीटू जिला कमेटी किन्नौर ने अनुशासनहीन गतिविधियों में शामिल होने के कारण सीटू जिलाध्यक्ष दिनेश नेगी व उपाध्यक्ष जीवन नेगी को सीटू की प्राथमिक सदस्यता व सभी पदों से तुरन्त प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। सीटू जिला कमेटी ने जिला में सीटू से सम्बद्ध सभी यूनियनों से अपील की है कि वे इन दोनों निष्कासित पदाधिकारियों के आदेशों का पालन न करें।
सीटू जिला किन्नौर के जिला महासचिव मदन नेगी ने कहा है कि उक्त पदाधिकारी काफी लंबे समय से संगठन विरोधी कार्य कर रहे थे व इसे नुकसान पहुंचा रहे थे। इनकी संगठन विरोधी कारगुज़ारी से संगठन व जेएसडब्ल्यू यूनियन छोलतु को काफी दिक्कतों व समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। ये दोनों पदाधिकारी जानबूझकर संगठन के अनुशासन की अवहेलना कर रहे थे। दोनों व्यक्ति सीटू के संविधान को खुली चुनौती दे रहे थे। इनकी कार्यप्रणाली से मजदूरों को काफी नुकसान हो रहा था। इनकी संगठन विरोधी कार्यप्रणाली व अनुशासनहीनता के मध्यनज़र सीटू जिला कमेटी किन्नौर ने सीटू के संविधान अनुसार इन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है। इसी के परिणाम स्वरूप इन दोनों को तुरंत प्रभाव से संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया गया है व इन्हें निष्कासित किया गया है। भविष्य में ये दोनों व्यक्ति सीटू संगठन के संदर्भ में कोई भी निर्णय लेने के हकदार नहीं होंगे। इन्हें तुरन्त प्रभाव से सीटू से सम्बद्ध सभी जिम्मेवारियों से मुक्त कर दिया गया है व सीटू का इनसे कोई वास्ता नहीं है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें