घरेलू गैस की कीमतों में वृद्धि का सीपीआईएम ने किया विरोध

*प्रैस नोट*
       2/3/2023
सी पी आई एम लोकल कमेटी शिमला ने केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपए की भारी बढ़ोतरी करने का कड़ा विरोध किया है सीपीआईएम लोकल कमेटी सचिव जगत राम व जिला सचिव संजय चौहान ने केंद्र की मोदी सरकार के इस फैसले को जनता विरोधी व मंहगाई बढ़ाने वाला बताया । केंद्र की मोदी सरकार जनविरोधी नीतियां लागू कर लगातार युद्ध स्तर पर कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने, महंगाई बढ़ाने ,बेरोजगारी बढ़ाने वह देश की संपदा को  बेचने का कार्य कर रही है ।हाल ही में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पेश किए बजट में गैस सब्सिडी मैं दो हजार सात सौ 86  करोड की कटौती की है जिसके कारण एक महीने बाद ही गैस के दामों में भारी बढ़ोतरी की गई है ।इसी तरह खाद्य सब्सिडी में भी 90,000 करोड की कटौती की गई है जिससे खाद्य वस्तुओं के दामों में भी भारी बढ़ोतरी हो रही है सीपीआईएम ने कहा कि 2014 में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 464 रुपए  थी आज उसी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत  मोदी राज में 1205 रुपए हो गई  है।  मोदी सरकार द्वारा पहले गैस सब्सिडी बैंक खाते में डालना शुरू किया  धीरे-धीरे सब्सिडी को कम किया और अब उपभोक्ताओं को सब्सिडी पूरी तरह बंद कर दी है अब उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर के 1205 रुपए देने पड़ रहे है जो जनता के साथ अन्याय हैं सीपीआईएम ने इसे मोदी राज का महंगाई बढ़ाने वाला विकास बताया है मोदी सरकार लगातार बड़े पूंजीपतियों औद्योगिक घरानों के पक्ष में नीतियां बनाकर उन्हें मुनाफा पहुंचा रही है पूंजीपतियों व औद्योगिक घरानों के दस लाख  करोड़ के ऋण माफ किए गए हैं दूसरी तरफ जनता पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से भारी टैक्स बढ़ाकर उनकी कमाई पर डाका डालने का काम किया जा रहा है केंद्र की भाजपा की इन नीतियों ने जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। सीपीआईएम ने केंद्र सरकार से मांग की है कि गैस के दामों में की गई भारी बढ़ोतरी को वापस लिया जाए । बजट में गैस व अन्य खाद्य वस्तुओं के दामों में की गई भारी कटौती को वापस लिया जाए। सीपीआईएम महंगाई कम करने और जनता की सुविधाओं को जारी रखने  के लिय  लगातार  संघर्ष जारी रखेगी।
जगत राम
सचिव
सीपीआई एम
लोकल कमेटी शिमला

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर