संदेश

जुलाई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डॉ कुलदीप सिंह तंवर बने हिमाचल किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष

चित्र
डॉ कुलदीप तँवर एक बार फिर संभालेंगे हिमाचल किसान सभा राज्याध्यक्ष की कमान हिमाचल किसान सभा के 16वें राज्य सम्मेलन के दूसरे दिन प्रदेश के 6 प्रमुख मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किये गए जिनमें 1) सेब की खेती पर संकट, 2) दूध के दाम एवं पशुपालन, 3) सब्जी उत्पादन से जुड़े मुद्दे, 4) मनरेगा, 5) सार्वजनिक सेवाओं की मजबूती तथा 6) भूमि अधिग्रहण प्रभावितों के मुद्दे आदि शामिल हैं। सेब उत्पादक संघ के पूर्व राज्य सचिव तथा ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने प्रदेश की आर्थिकी की रीढ़ सेब पर संकट के प्रति चिंता ज़ाहिर की। सिंघा ने बताया कि आज किसान-बागवान 1987 एवं 1990 की तर्ज पर लामबंद होने शुरू हुए हैं। क्योंकि सरकार ने कार्टन, ट्रे, खाद, कीटनाशकों की कीमतों में भारी वृद्धि करके ऊपर से GST बढ़ा दिया। ऐसे में किसानों के पास संघर्ष के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। किसानों ने 5 अगस्त को प्रदेश सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन करने का फैसला किया है, सिंघा ने प्रदेश के किसानों से इसे सफल बनाने की अपील की है। इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सह सचिव डॉ. विज्जू कृष्णन तथा राष्ट्रीय महासचिव हन्...

मंहगाई के खिलाफ 50 हजार हस्ताक्षर का दस्वावेज कुरियर से भेजेंगी महामहिम राष्ट्रपति को-, जनवादी महिला समिति

चित्र
प्रैस विज्ञाप्ति अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी पूरे प्रदेश में आज भी अपना राशन प्रणाली को मजबूत करने के लिये  तथा महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान जारी रखा  जनवादी महिला समिति प्रदेश में घर घर जा कर लोगो के हस्ताक्षर ले रही है और महंगाई के खिलाफ सरकार को भी खड़ी खोटी खूब सुनाती है ।प्रदेश में आज शिमला, कुल्लू, मण्डी, सोलन ऊना,सिरमौर,तथा हमीरपुर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । शिमला में आज विभिन्न सरकारी ब निजी स्कूलों के बाहर भी अभियान चलाया गया और 2 बजे के बाद शिमला के पुराना बस स्टैंड में भी हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। यह अभियान कल भी जारी रहेगा।     आज लोग  विशेषकर महिलाओ का जीना इस  महंगाई में बहुत मुश्किल हो गया है पहले ही प्रदेश की जनता पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की महंगी मार झेल रहे है । ऊपर से बच्चों की स्कूल की  रबड़, पेंसिल तथा शार्पनर पर भी Gst लगाना बहुत ही शर्मनाक है ।  प्रदेश के कई डिपुओं में पिछले तीन महीने से खाना पकाने के  तेल नही मिला है डिपू बाले समय पर राशन  नही लाते हैजिस कारण महिलाओ को डिपुओ...

संयुक्त किसान मंच द्वारा 5 अगस्त के सचिवालय घेराव को तैयार किया रोडमैप व ठोस प्लानिंग

चित्र
प्रेस विज्ञप्ति संयुक्त किसान मंच की बैठक आज शिमला में आयोजित की गई तथा इसमे 5 अगस्त को शिमला में किसानों व बागवानों के संगठनों के आह्वान पर होने वाले प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। मंच ने सभी किसानों व बागवानों के संगठनों से आह्वान किया कि इस प्रदर्शन में किसानों व बागवानों की भारी संख्या में भागीदारी कर सरकार के समक्ष अपनी मांगें प्रभावशाली तरीके से रखें जाए तथा सरकार को इन मांगों को मानने के लिए बाध्य किया जाए। सभी संगठनों ने 5 अगस्त के सचिवालय के बाहर प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए गाँव स्तर की बैठकें करने का निर्णय लिया तथा इसमे ज्यादा से ज्यादा किसानों व बागवानों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया।                       बैठक में सरकार द्वारा 28 जुलाई, 2022 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में किसानों व बागवानों के संगठनों के साथ रखी गई बैठक जिसमे सरकार ने संयुक्त किसान मंच को भी पत्र भेजकर आमंत्रित किया है को लेकर भी चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि संयुक्त किसान मंच इस बैठक में भाग लेगा तथा इससे सम्बंधित...

खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाने के विरोध में शिमला में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का हल्लाबोल प्रदर्शन

चित्र
*भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) लोकल कमेटी शिमला*            दिनांक 23-7-2022            *प्रेस नोट* भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)लोकल कमेटी शिमला ने आज केन्द्र सरकार द्वारा खाद्य पदार्थों व आवश्यक वस्तुओं पर G S T लगाने व मंहगाई बढाने के विरोध में जिलाधीश  कार्यलय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। CPIM ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने आजादी के 75 साल में पहली बार आटा, चावल, दाल,पनीर, दूध, दही,मांस, मछली व गुड़ आदि खाद्य वस्तुओं पर GST लगाया है।खाद्य वस्तुओं पर GST लगाने से इनके दामों में बढोतरी होगी जिससे आम जनता को दो वक़्त की रोटी खाना मुश्किल हो जायेगा ।  CPIM केंद्र सरकार के इस फैसले कि घोर निंदा करती है। सरकार जानबूझ कर बड़े कारपोरेट व उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिये मंहगाई को बढ़ा रही है। सरकार अमृत महोत्सव के चलते आम जनता को राहत देने के बजाय उनके अधिकारों पर क्रूर हमले कर रही है।जिससे जनता का जीना मुश्किल हो गया है। रसोई गैस, डीजल,पेट्रोल,कपड़ा,शिक्षा, स्वास्थ्य व जिंदा रहने के लिये आ...

स्वतंत्रता सेनानी कैप्टन लक्ष्मी सहगल पुण्यतिथि जनवादी महिला समिति शिमला ईकाई ने अर्पित की श्रद्धांजलि

चित्र
आज जनवादी महिला समिति की शिमला लोकल कमेटी ने कैप्टन लक्ष्मी सहगल जी की पुण्य तिथि के अवसर पर श्रधांजलि अर्पित की और साथ ही इस अवसर पर भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे अन्याय के खिलाफ हस्ताक्षर भी करवाये।आज की स्तिथि देखी जाए तो आज महिलाओं को हर क्षेत्र में बुरी परिस्थिति से होकर गुजरना पड़ रहा है।     आज डिपू की स्थिति भी कुछ बेहतर नही है।वहां पर भी खाद्य वस्तुएं गुणवत्ता में घटिया और मात्रा में काफी कम मिल रहा है।आये दिन उनके दामो में भी बढ़ोतरी होती जा रही है।आज महिलाओं को आटा, दाल,चावल,तेल,सब्जियां और यहां तक कि रसोई गैस के दामो में भी कई गुना बढ़ोतरी की गई है।जिससे महिलाओं को अपने परिवार का भरण पोषण करना काफी मुश्किल हो गया है।सरकार ने यहां बस ना करके आज हर खाद्य वस्तुओं के दामो में जी एस टी लगाकर उनपर और आर्थिक बोझ डाल दिया है।   इसी को लेकर शिमला शहरी महिला समिति की कमेटी ने आज हस्ताक्षर अभियान चलाया और साथ ही प्रदर्शन भी किया। जिसमें निर्मला, पुष्पा, आशा,सावित्री, प्रियंका, मीना ओर कलावती आदि महिलाओ ने भाग लिया।    महिला समिति ने आज कहाँ की अगर सरकार लगाई गई ज...

संयुक्त किसान मंच के बैनर तले किसानों और बागवानों का रोहडू मे जोरदार प्रदर्शन

चित्र
संयुक्त किसान मंच के बैनर तले किसानों व बागवानों के विभिन्न संगठनों के द्वारा प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत आज ब्लॉक, तहसील व उपमंडल स्तर पर प्रदर्शन किए गए। शिमला के रोहड़ू में आज जोरदार प्रदर्शन किया गया जिसमें हजारों किसानों ने भाग लिया।  सरकार किसानों बागवानों पर टैक्स थोप कर उत्पादन लागत बढ़ा रही है और उनको इनके उत्पाद की उचित कीमत नही मिल रही है। इसमे मुख्य मांगे: पैकेजिंग सामग्री जिसमें कार्टन पर GST 12 प्रतिशत से 18 प्रतिशत वृद्धि तुरन्त वापिस ली जाए। खाद, फफूंदीनाशक, कीटनाशक कार्टन, ट्रे व अन्य लागत वस्तुओं पर सब्सिडी दी जाए। कश्मीर की तर्ज पर मण्डी मध्यस्थता योजना(MIS) योजना लागू करो। A ग्रेड के सेब के 60 ₹, B ग्रेड के 44 ₹ और C ग्रेड के  24₹ किया जाए और HPMC व Himfed में लिये गए सेब का भुगतान तुरन्त करो। प्रदेश में APMC कानून को सख्ती से लागू करे। सरकार की इन नीतियों के विरुद्ध 5 अगस्त 2022 को शिमला में सचिवालय के बाहर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा! #kisanektazindabaad

किसानों बागवानों की अनदेखी पर रोहडू में संयुक्त किसान मंच का विशाल धरना प्रदर्शन

चित्र
संयुक्त किसान मंच के बैनर तले रोहड़ू, शिमला में किसानों व बागवानों के विभिन्न संगठनों के द्वारा सरकार की किसान व बागवान विरोधी नीतियों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया गया। सरकार किसानों बागवानों पर टैक्स थोप कर उत्पादन लागत बढ़ा रही है और उनको इनके उत्पाद की उचित कीमत नही मिल रही है। इसमे मुख्य मांगे: पैकेजिंग सामग्री जिसमें कार्टन पर GST 12 प्रतिशत से 18 प्रतिशत वृद्धि तुरन्त वापिस ली जाए। खाद, फफूंदीनाशक, कीटनाशक कार्टन, ट्रे व अन्य लागत वस्तुओं पर सब्सिडी दी जाए। कश्मीर की तर्ज पर मण्डी मध्यस्थता योजना(MIS) योजना लागू करो। A ग्रेड के सेब के 60 ₹, B ग्रेड के 44 ₹ और C ग्रेड के  24₹ किया जाए और HPMC व Himfed में लिये गए सेब का भुगतान तुरन्त करो। प्रदेश में APMC कानून को सख्ती से लागू करे। सरकार की इन नीतियों के विरुद्ध 20 जुलाई, 2022 को बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा! #kisanektazindabaad

आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन (सम्बंधित सीटू) का शिमला जिला सम्मेलन सम्पन

चित्र
आंगनबाड़ी वर्करज़ एवम हैल्परज़ यूनियन सम्बन्धित सीटू का जिला शिमला सम्मेलन किसान मजदूर भवन शिमला में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में 25 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। पिंगला गुप्ता को अध्यक्ष,खीमी भंडारी को महासचिव,रीना देवी को कोषाध्यक्ष,मीना मेहता,आशा देवी,मोहिनी,हरदेई को उपाध्यक्ष,लता,शांता देवी,सत्या को सचिव,गीता,रमा,खेमा,स्नेहलता,प्रभा,कल्पना,ऊषा,लता,गंगेश्वरी,सुनीता,मीना,रोशनी व मीनाक्षी को कमेटी सदस्य चुना गया। सम्मेलन ने निर्णय लिया कि आंगनबाड़ी कर्मियों की मांगों को लेकर 11 जुलाई को मांग दिवस मनाया जाएगा। आंगनबाड़ी कर्मी 26 से 29 जुलाई तक अपनी मांगों को लेकर चार दिन तक दिल्ली में महापड़ाव करेंगे। सम्मेलन का उद्घाटन सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने किया। उन्होंने कहा कि प्री प्राइमरी में आंगनबाड़ी कर्मियों को तीस के बजाए सौ प्रतिशत नियुक्ति दी जाए। इस नियुक्ति प्रक्रिया में 45 वर्ष की शर्त को खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि प्री प्राइमरी कक्षाओं व नई शिक्षा नीति के तहत छोटे बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा केवल आंगनबाड़ी कर्मियों को दिया जाए क्योंकि वे पहले से ही काफी प्रशिक्षित कर्मी हैं। मिनी आ...

रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों को वापिस लें सरकार-जनवादी महिला समिति

चित्र
[07/07, 12:50 pm] Kala Verma: अखिल जनवादी महिला समिति जिला कमेटी घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमत को ले कर रोष व्याप्त करती है 6 जुलाई को गैस मैं 50 रूपये की फिर बडोतरी की गई जिला कमेटी इसका विरोध करती हैं पहले ही लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं एक और झटका दिया सरकार ने डिपो मैं दाल के दाम भी 5 रुपए बढ़ा दिए महिलाओं को घर चलाना मुश्किल हो गया है वहीं दूसरी ओर सब्जियों के दाम में लगातार वृद्धि हुई है जिला कमेटी लगातार बढ़ती रसोई गैस मैं 50 रुपए की बढ़ोत्तरी की कड़ी निन्दा करती हैं सरकार को महंगाई बढ़ाने वाली नीतियों ने जनता की कमर तोड़ दी यह सरकार लगातार खाने पीने की चीजों में वृद्धि कर रही हैं वैसे ही आम जनता के ऊपर आर्थिक बोझ लाद दिया इसलिए महिला समिति मांग करती हैं की सरकार बढ़ी हुई रसोई गैस की कीमतें तुरंत वापिस ले   जिला अध्यक्ष     जिला उपाध्यक्ष  सीमा चौहान     कलावती [07/07, 1:43 pm] Falma Chauhan: मेरी press के साथियो से अनुरोध है कि आप यह दोनों statement को लगाए यह अलग  अलग है और आप इसे जरूर लागय क्योकि यह बाह्य ही जवलंत मुदा है। ...

शिमला शहर में सभी कालेजों में हेल्प डेस्क लगाएगी एसएफआई

चित्र
Students federation of India Distt committee Shimla प्रैस विज्ञप्ति। Date:-05/7/22 आज दिनांक 07 जुलाई 2022 को एसएफआई (SFI) जिला कमेटी शिमला की बैठक आयोजित की गई। एसएफआई शिमला जिला कमेटी ने आज अपनी बैठक  जिला कार्यालय शिमला  में की गई । इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने की । इस बैठक में एसएफआई ने जिला भर में नए सत्र के लिए आयोजना बनाते हुआ तय किया की शिमला जिला में हर कॉलेज के अंदर छात्रों की मदद के लिया हेल्प डेस्क लगाए जाएंगे । सभी छात्रों से अपील करते हुए अनिल ठाकुर ने कहा है की किसी भी तरह की मदद के लिए कॉलेज के अध्यक्ष और सचिव के साथ साथ सभी सदस्यों को बिना किसी हिचक के संपर्क करें ताकि  छात्र अपना एडमिशन फॉर्म अच्छे से भर सके। एसएफआई छात्रों के लिए निशुल्क  फॉर्म फिल करने के लिया सभी कॉलेजों में अपना हेल्प डेस्क लगाएगी । जिस तरह की लूट एडमिशन के दौरान साइबर कैफे व कंप्यूटर सेंटर में होती है उससे छात्रों को मदद करने के लिए एसएफआई ने हेल्प डेस्क को आयोजन करने का निर्माण लिए है । इस बैठक में राज्य अध्यक्ष रमन और राज्य सचिव अमित ठाकुर भी उपस्थित रहे । ...