डॉ कुलदीप सिंह तंवर बने हिमाचल किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष

डॉ कुलदीप तँवर एक बार फिर संभालेंगे हिमाचल किसान सभा राज्याध्यक्ष की कमान हिमाचल किसान सभा के 16वें राज्य सम्मेलन के दूसरे दिन प्रदेश के 6 प्रमुख मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किये गए जिनमें 1) सेब की खेती पर संकट, 2) दूध के दाम एवं पशुपालन, 3) सब्जी उत्पादन से जुड़े मुद्दे, 4) मनरेगा, 5) सार्वजनिक सेवाओं की मजबूती तथा 6) भूमि अधिग्रहण प्रभावितों के मुद्दे आदि शामिल हैं। सेब उत्पादक संघ के पूर्व राज्य सचिव तथा ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने प्रदेश की आर्थिकी की रीढ़ सेब पर संकट के प्रति चिंता ज़ाहिर की। सिंघा ने बताया कि आज किसान-बागवान 1987 एवं 1990 की तर्ज पर लामबंद होने शुरू हुए हैं। क्योंकि सरकार ने कार्टन, ट्रे, खाद, कीटनाशकों की कीमतों में भारी वृद्धि करके ऊपर से GST बढ़ा दिया। ऐसे में किसानों के पास संघर्ष के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। किसानों ने 5 अगस्त को प्रदेश सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन करने का फैसला किया है, सिंघा ने प्रदेश के किसानों से इसे सफल बनाने की अपील की है। इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सह सचिव डॉ. विज्जू कृष्णन तथा राष्ट्रीय महासचिव हन्...