शिमला शहर में सभी कालेजों में हेल्प डेस्क लगाएगी एसएफआई

Students federation of India
Distt committee Shimla
प्रैस विज्ञप्ति।
Date:-05/7/22
आज दिनांक 07 जुलाई 2022 को एसएफआई (SFI) जिला कमेटी शिमला की बैठक आयोजित की गई।
एसएफआई शिमला जिला कमेटी ने आज अपनी बैठक  जिला कार्यालय शिमला  में की गई । इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने की । इस बैठक में एसएफआई ने जिला भर में नए सत्र के लिए आयोजना बनाते हुआ तय किया की शिमला जिला में हर कॉलेज के अंदर छात्रों की मदद के लिया हेल्प डेस्क लगाए जाएंगे । सभी छात्रों से अपील करते हुए अनिल ठाकुर ने कहा है की किसी भी तरह की मदद के लिए कॉलेज के अध्यक्ष और सचिव के साथ साथ सभी सदस्यों को बिना किसी हिचक के संपर्क करें ताकि  छात्र अपना एडमिशन फॉर्म अच्छे से भर सके। एसएफआई छात्रों के लिए निशुल्क  फॉर्म फिल करने के लिया सभी कॉलेजों में अपना हेल्प डेस्क लगाएगी । जिस तरह की लूट एडमिशन के दौरान साइबर कैफे व कंप्यूटर सेंटर में होती है उससे छात्रों को मदद करने के लिए एसएफआई ने हेल्प डेस्क को आयोजन करने का निर्माण लिए है । इस बैठक में राज्य अध्यक्ष रमन और राज्य सचिव अमित ठाकुर भी उपस्थित रहे ।
जिला सचिव बंटी ठाकुर ने बैठक में चर्चा करते हुए कहा कि छात्रों  और युवाओं के रोजगार को लेकर , अग्निपथ आयोजना के खिलाफ , कॉलेज कैडर में निष्पक्ष भर्तियों को लेकर लगातार आंदोलन किए जाएंगे ।
इस बैठक में नीतीश राजटा, नेहा ठाकुर , योगेंद्र , भूपेंद्र, विजय, पीहू हास्टा , दीपिका, पोमिंदर, निरुपमा , अमित , प्रकाश , प्रेरणा, आयुषी, रोनी, अजय, विकी, हरितिक, पवन,सुमित, राजेश इत्यादि ने भाग लिया ।
जिला कमेटी शिमला
अध्यक्ष।              सचिव 
 अनिल ठाकुर  बंटी ठाकुर 
9805674217

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर