स्वतंत्रता सेनानी कैप्टन लक्ष्मी सहगल पुण्यतिथि जनवादी महिला समिति शिमला ईकाई ने अर्पित की श्रद्धांजलि

आज जनवादी महिला समिति की शिमला लोकल कमेटी ने कैप्टन लक्ष्मी सहगल जी की पुण्य तिथि के अवसर पर श्रधांजलि अर्पित की और साथ ही इस अवसर पर भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे अन्याय के खिलाफ हस्ताक्षर भी करवाये।आज की स्तिथि देखी जाए तो आज महिलाओं को हर क्षेत्र में बुरी परिस्थिति से होकर गुजरना पड़ रहा है।
    आज डिपू की स्थिति भी कुछ बेहतर नही है।वहां पर भी खाद्य वस्तुएं गुणवत्ता में घटिया और मात्रा में काफी कम मिल रहा है।आये दिन उनके दामो में भी बढ़ोतरी होती जा रही है।आज महिलाओं को आटा, दाल,चावल,तेल,सब्जियां और यहां तक कि रसोई गैस के दामो में भी कई गुना बढ़ोतरी की गई है।जिससे महिलाओं को अपने परिवार का भरण पोषण करना काफी मुश्किल हो गया है।सरकार ने यहां बस ना करके आज हर खाद्य वस्तुओं के दामो में जी एस टी लगाकर उनपर और आर्थिक बोझ डाल दिया है।
  इसी को लेकर शिमला शहरी महिला समिति की कमेटी ने आज हस्ताक्षर अभियान चलाया और साथ ही प्रदर्शन भी किया। जिसमें निर्मला, पुष्पा, आशा,सावित्री, प्रियंका, मीना ओर कलावती आदि महिलाओ ने भाग लिया।
   महिला समिति ने आज कहाँ की अगर सरकार लगाई गई जी एस टी वापिस नही लेती।ओर बढ़ती महंगाई पर रोक नही लगाएगी तो इस आंदोलन को और तेज किया जायेगा जिसकी जिम्मेवार सरकार प्रशासन स्वयं होगा।

शिमला लोकल कमेटी
अध्यक्ष मीना कपूर
कोषाध्यक्ष। कलावती

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर