मंहगाई के खिलाफ 50 हजार हस्ताक्षर का दस्वावेज कुरियर से भेजेंगी महामहिम राष्ट्रपति को-, जनवादी महिला समिति
प्रैस विज्ञाप्ति
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी पूरे प्रदेश में आज भी अपना राशन प्रणाली को मजबूत करने के लिये तथा महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान जारी रखा जनवादी महिला समिति प्रदेश में घर घर जा कर लोगो के हस्ताक्षर ले रही है और महंगाई के खिलाफ सरकार को भी खड़ी खोटी खूब सुनाती है ।प्रदेश में आज शिमला, कुल्लू, मण्डी, सोलन ऊना,सिरमौर,तथा हमीरपुर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । शिमला में आज विभिन्न सरकारी ब निजी स्कूलों के बाहर भी अभियान चलाया गया और 2 बजे के बाद शिमला के पुराना बस स्टैंड में भी हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। यह अभियान कल भी जारी रहेगा।
आज लोग विशेषकर महिलाओ का जीना इस महंगाई में बहुत मुश्किल हो गया है पहले ही प्रदेश की जनता पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की महंगी मार झेल रहे है ।
ऊपर से बच्चों की स्कूल की रबड़, पेंसिल तथा शार्पनर पर भी Gst लगाना बहुत ही शर्मनाक है । प्रदेश के कई डिपुओं में पिछले तीन महीने से खाना पकाने के तेल नही मिला है डिपू बाले समय पर राशन नही लाते हैजिस कारण महिलाओ को डिपुओं के कई चक्र लगाने पड़ते है। लोगो के कमाई के साधन कम हो गए है और ऐसी परिस्थिति में सरकार द्वारा खाने पीने की बस्तुओं में 5 प्रतिशत GST लगाना मतलब लोगो को भुखमरी की और धकेलना
आटा, दाल, और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। सरकार इस महंगाई को रोकने मे बिल्कुल फेल हो गई है यह सरकार चन्द लोगो को फायदा पंहुचा रही है।
इसलिए जमवादी महिला समिति का मानना है कि देश की गूंगी बहरी सरकार महिलाओ की बात नही सुनती है तो जनवादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश से 50 हजार हस्ताक्षर करके देश की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो एक महिला है । बह महिलाओ का दुख दर्द जरूर समझेगी। उनको कुरियर करके भेजेगी।
राज्य अध्यक्ष। राज्य सचिव
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें