संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निजी स्कूलों की मनमानी पर इसी विधानसभा सत्र में कानू6न लाऐ सरकार- छात्र अभिभावक मंच

चित्र
छात्र अभिभावक मंच हिमाचल प्रदेश ने निजी स्कूलों में भारी फीसों,मनमानी लूट,फीस वृद्धि व गैर कानूनी फीस वसूली पर रोक लगाने के लिए प्रदेश सरकार से वर्तमान बजट सत्र में कानून बनाने की मांग की है। मंच ने प्रदेश सरकार को चेताया है कि अगर वर्तमान सत्र में कानून न बना तो मंच आंदोलन तेज करेगा व विधानसभा पर प्रदर्शन भी करेगा।            मंच के राज्य संयोजक विजेंद्र मेहरा,जिला कांगड़ा अध्यक्ष विशाल मेहरा,मंडी अध्यक्ष सुरेश सरवाल,शिमला जिलाध्यक्ष विवेक कश्यप,बद्दी अध्यक्ष जयंत पाटिल,पालमपुर अध्यक्ष आशीष भारद्वाज,नालागढ़ अध्यक्ष अशोक कुमार,कुल्लू जिलाध्यक्ष पृथ्वी चंद व मनाली अध्यक्ष अतुल राजपूत ने कहा है कि प्रदेश सरकार की नाकामी व उसकी निजी स्कूलों से मिलीभगत के कारण निजी स्कूल लगातार मनमानी कर रहे हैं। कोरोना काल में भी निजी स्कूल टयूशन फीस के अलावा एनुअल चार्जेज़,कम्प्यूटर फीस,स्मार्ट क्लास रूम,मिसलेनियस,केयरज़,स्पोर्ट्स,मेंटेनेंस,इंफ्रास्ट्रक्चर,बिल्डिंग फंड,ट्रांसपोर्ट व अन्य सभी प्रकार के फंड व चार्जेज़ वसूलते रहे हैं। निजी स्कूलों ने बड़ी चतुराई से वर्ष 2021 में कुल फ...

सीटू ने जन विरोधी केन्द्रीय बजट व ऊना में अवैध पटाखा फैक्ट्री में 6मजदूरों की मौत के मुद्दे पर उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर प्रदर्शन किया

चित्र
सीटू व हिमाचल किसान सभा राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश ने जन विरोधी केंद्रीय बजट व ऊना जिला के बाथू-बाथड़ी में अवैध पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट में आठ महिला मजदूरों की मौत के मुद्दे पर प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किए। शिमला के डीसी ऑफिस पर हुए प्रदर्शन में विजेंद्र मेहरा,डॉ कुलदीप तनवर,संजय चौहान,जगत राम,सत्यवान पुंडीर,बालक राम,हिमी देवी,विनोद बिरसांटा,किशोरी ढटवालिया,रंजीव कुठियाला,राम प्रकाश,दलीप सिंह,हनी,अमित कुमार,डॉ राजेन्द्र चौहान,जगमोहन ठाकुर,डॉ विजय कौशल,सोनिया सब्रवाल,सीमा चौहान व श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।  सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,महासचिव प्रेम गौतम,हिमाचल किसान सभा अध्यक्ष डॉ कुलदीप तनवर व महासचिव डॉ ओंकार शाद ने हाल ही में पेश किए गए केंद्रीय बजट को मजदूर,किसान व आम जनता विरोधी करार दिया है। मनरेगा के बजट में 38 हज़ार करोड़,मिड डे मील के बजट में एक हज़ार तीन सौ करोड़ रुपये व आंगनबाड़ी के बजट में भारी कटौती की गई है। खाद्य सब्सिडी,फ़र्टिलाइज़र सब्सिडी व अन्य सब्सिडियों में 11 से 31 प्रतिशत की कटौती की गई है जबकि पूंजीपतियों के कॉरपोरेट टैक्स को घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया ग...

सीटू के बैनर तले हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की विधानसभा के बाहर विशाल रैली

चित्र
शिमला  हल्लाबोलA news network गुरुवार 24फरवरी 2022शिमला की सड़कों पर लहराया सीटू का लाल झंडा, शिमला में आज प्रदेशभर से आई हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं नेअपनी मांगों को लेकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया सुबह 9 बजे ही प्रदेशभर से आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पंचायत भवन में एकत्रित होनी शुरू हो गई थी देखते ही देखते  पंचायत भवन में हजारों कार्यकर्ता एकत्रित हो गई लगभग 11.30बजे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीटू के बैनर तले एक रैली की शक्ल में विधानसभा की तरफ कूच करती है कुछ ही पलो में शिमला का कार्ट रोड सीटू के लाल झंडों से लाल नजर आता है, सीटू की इस विशाल रैली का नेतृत्व सीटू राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर सिंह, राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा , राज्य सचिव प्रेम गौतम, राज्य उपाध्यक्ष जगत राम, जिला सचिव अजय दोलटा व जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह डोगरा कर रहे थे एक बार कार्यकर्ता उग्र हो गए जव सुरक्षा बलों ने रैली को रेलवे स्टेशन के पास से विधानसभा परिसर की तरह प्रवेश करने से मना किया तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और नेता वहीं पर सड़क में बैठ गई, काफी बहस के बाद कार्यकर्ता और नेताओं को समझाने...

सीटू के बैनर तले हजारो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की विधानसभा पर विशाल रैली

चित्र
शिमला  हल्लाबोलA news network गुरुवार 24फरवरी 2022शिमला की सड़कों पर लहराया सीटू का लाल झंडा, शिमला में आज प्रदेशभर से आई हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं नेअपनी मांगों को लेकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया सुबह 9 बजे ही प्रदेशभर से आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पंचायत भवन में एकत्रित होनी शुरू हो गई थी देखते ही देखते  पंचायत भवन में हजारों कार्यकर्ता एकत्रित हो गई लगभग 11.30बजे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीटू के बैनर तले एक रैली की शक्ल में विधानसभा की तरफ कूच करती है कुछ ही पलो में शिमला का कार्ट रोड सीटू के लाल झंडों से लाल नजर आता है, सीटू की इस विशाल रैली का नेतृत्व सीटू राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर सिंह, राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा , राज्य सचिव प्रेम गौतम, राज्य उपाध्यक्ष जगत राम, जिला सचिव अजय दोलटा व जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह डोगरा कर रहे थे एक बार कार्यकर्ता उग्र हो गए जव सुरक्षा बलों ने रैली को रेलवे स्टेशन के पास से विधानसभा परिसर की तरह प्रवेश करने से मना किया तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और नेता वहीं पर सड़क में बैठ गई, काफी बहस के बाद कार्यकर्ता और नेता...

ऊना पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट आरोपियों पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा-सीटू

चित्र
सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश ने ऊना जिला के बाथू-बाथड़ी में अवैध पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट में छः महिला मजदूरों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राज्य कमेटी ने फैक्टरी मालिक,प्रबंधन,श्रम अधिकारी ऊना,उद्योग व बिजली विभाग के अधिकारियों पर हत्या का मुकद्दमा दर्ज़ करने की मांग की है। राज्य कमेटी ने मारे गए 6 मजदूरों के परिवार को 25 लाख,गम्भीर रूप से घायल 14 मजदूरों को 20 लाख व अन्य घायलों को 10 लाख रुपये मुआवज़ा देने की मांग की है। सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने इस घटना के लिए प्रदेश सरकार,उद्योग,बिजली व श्रम विभाग को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि इस घटनाक्रम पर सीटू राज्य कमेटी 25 फरवरी को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगी। इस दिन सभी जिला मुख्यालयों पर सीटू के बैनर तले मजदूर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा है कि श्रम विभाग के नाक तले श्रम कार्यालय ऊना के बिल्कुल नजदीक अवैध रूप से पटाखा फैक्टरी चल रही थी। फैक्टरी में बिजली का भी अवैध कनेक्शन था। काफी समय से यह गोरखधंधा चल रहा था। इसलिए फैक्टरी मालिक,प्रबंधन के साथ ही श्रम अधिकारी,उद्योग व बिजली वि...

102 व 108एम्बुलेंस कर्मचारियों के आन्दोलन की जीत 2 महीने के भीतर सभी कर्मचारियों की होगी नौकरी बहाली

चित्र
108 व 102 एम्बुलेंस सेवा से नौकरी से निकाले गए मजदूरों ने अपनी बहाली व अन्य मांगों को लेकर नेशनल हेल्थ मिशन एमडी कार्यालय कसुम्पटी शिमला के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। खबर लिखे जाने तक कार्यालय के बाहर आठ घण्टे से धरना जारी है और कार्यालय में एनएचएम,मैड स्वान फाउंडेशन कम्पनी व यूनियन पदाधिकारियों के मध्य वार्ता चल रही है। धरने में ठियोग के विधायक राकेश सिंघा,सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,महासचिव प्रेम गौतम,जगत राम,रविन्द्र कुमार,सुदेश कुमारी,अजय दुलटा,कुलदीप डोगरा,संजय चौहान,कुलदीप तनवर,सत्यवान पुंडीर,जगमोहन ठाकुर,फालमा चौहान,राजेन्द्र ठाकुर,नरेंद्र कुमार,रमन थारटा, अनिल ठाकुर,आशीष पंवर,बालक राम,विनोद बिरसांटा, किशोरी ढट वालिया,दलीप सिंह,सुरेंद्र बिट्टू,बलबीर पराशर,यूनियन संयोजक मनोहर लाल,सह संयोजक प्रवीण कुमार,विजय शर्मा,दीपक कुमार,राजेश चंदेल,मुनीश कुमार,रजनीश कुमार,भूपेंद्र सिंह,धीरज धीमान,अजय कुमार,संजय कुमार,धर्मवीर,संजीव खजूरिया,रंजीव कुठियाला व विवेक कश्यप आदि मौजूद रहे।      राकेश सिंघा,विजेंद्र मेहरा व प्रेम गौतम ने कहा है कि अगर मजदूरों को बहाल न किया गया तो ...

102व108ऐम्बुलेंस कर्मचारियों की जीत 2 महीने के भीतर होगी सभी निकालें गऐ कर्मचारियों की नौकरी बहाल

108 व 102 एम्बुलेंस सेवा से नौकरी से निकाले गए मजदूरों ने अपनी बहाली व अन्य मांगों को लेकर नेशनल हेल्थ मिशन एमडी कार्यालय कसुम्पटी शिमला के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। खबर लिखे जाने तक कार्यालय के बाहर आठ घण्टे से धरना जारी है और कार्यालय में एनएचएम,मैड स्वान फाउंडेशन कम्पनी व यूनियन पदाधिकारियों के मध्य वार्ता चल रही है। धरने में ठियोग के विधायक राकेश सिंघा,सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,महासचिव प्रेम गौतम,जगत राम,रविन्द्र कुमार,सुदेश कुमारी,अजय दुलटा,कुलदीप डोगरा,संजय चौहान,कुलदीप तनवर,सत्यवान पुंडीर,जगमोहन ठाकुर,फालमा चौहान,राजेन्द्र ठाकुर,नरेंद्र कुमार,रमन थारटा, अनिल ठाकुर,आशीष पंवर,बालक राम,विनोद बिरसांटा, किशोरी ढट वालिया,दलीप सिंह,सुरेंद्र बिट्टू,बलबीर पराशर,यूनियन संयोजक मनोहर लाल,सह संयोजक प्रवीण कुमार,विजय शर्मा,दीपक कुमार,राजेश चंदेल,मुनीश कुमार,रजनीश कुमार,भूपेंद्र सिंह,धीरज धीमान,अजय कुमार,संजय कुमार,धर्मवीर,संजीव खजूरिया,रंजीव कुठियाला व विवेक कश्यप आदि मौजूद रहे।      राकेश सिंघा,विजेंद्र मेहरा व प्रेम गौतम ने कहा है कि अगर मजदूरों को बहाल न किया गया तो ...

28-29 मार्च की राष्ट्रव्यापी हड़ताल मे हिस्सा लेंगी होटल मजदूर लाल झंडा यूनियन

चित्र
आज का प्रैस नोट आज दिनांक 17/2/2022 हिमाचल होटल मजदूर लाल झण्डा युनियन संबंधित सीटू की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता युनियन के अध्यक्ष बालक राम ने कि । बैठक में सीटू जिला महासचिव अजय दुल्टा व राज्य कमेटी सदस्य बिहारी सहयोगी ने हिस्सा लिया  बैठक में  फैसला लिया गया कि 28.29 मार्च को संयुक्त राष्ट्रीय हडताल मे होटल के सैकड़ों मजदूर हडताल पर रहेंगे  होटल युनियन के महासचिव विनोद विरसान्टा ने कहा कोविड महामारी कै दौरान होटल मालिकों ने मजदूरों के वेतन मे 35 प्रतिशत कटौती की गई है लेकिन अभी तक मालिकों ने मजदूरों के वेतन में कोई  भी बढोतरी नहीं कि हैं जिस से मजदूरों का गुजारा नहीं हो रहा है । युनियन ने बैठक में फैसला लिया महगाई को देखते हुए होटल मालिकों व होटल ऐसोसिएशन को मांग पत्र सौंपा जाऐगा . बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि हिमाचल होटल मजदूर लाल झण्डा युनियन। संबंधित सीटू का 29 वा समेलन  19 अप्रैल 2022 को शिमला   मे होगा जिसमें भिन्न भिन्न होटलों व रेस्टोरेंट से 350 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे । बैठक में उपस्थित लोगों ने हिस्सा लिया पवन शर्मा कोषाध्यक्ष होटल...

तहबाजारी यूनियन सम्बंधित सीटू ने नगर निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, आजीविका भवन मे दुकानों का आवंटन सिर्फ़ तहबाजारियों को किया जाऐ

चित्र
रेहड़ी फड़ी तयबजारी यूनियन सम्बन्धित सीटू का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम शिमला के आयुक्त से मिला व उन्हें नगर निगम शिमला द्वारा शिमला में लिफ्ट के समीप तहबाजारी करने वालों के लिए बनाए गए आजीविका भवन में बनाई गई सभी दुकानें तहबाजारी करने वालों को देने की मांग की। यूनियन ने चेताया है कि अगर  नगर निगम ने इन दुकानों की ऑक्शन अन्य लोगों को की तो इसके खिलाफ जबरदस्त आंदोलन होगा। प्रतिनिधिमंडल में सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,जिलाध्यक्ष कुलदीप डोगरा,बालक राम,रंजीव कुठियाला,यूनियन अध्यक्ष सुरेंद्र बिट्टू,दर्शन लाल,बसन्त सिंह,श्याम लाल,शब्बू आलम,अमरजीत माटा,संजय साहू,पवन भानु,ओमप्रकाश शर्मा,सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे। यूनियन अध्यक्ष सुरेंद्र बिट्टू व दर्शन लाल ने कहा है कि आजीविका भवन की दुकानों की ऑक्शन तयबजारी के अलावा अन्यों को करने का यह निर्णय आजीविका भवन की परियोजना के लिए तय नियमों की अवहेलना है तथा इससे नगर निगम का गरीब विरोधी चेहरा भी उजागर हुआ है। उन्होंने मांग की है कि नगर निगम अपने इस गरीब जनविरोधी निर्णय को तुरन्त निरस्त करे तथा सभी दुकानों को शहर में रेहड़ी फड़ी व तहबाजारी करने व...

कामरेड राकेश सिंघा को क्यों आया गुस्सा,NHMकार्यालय के अन्दर पहुंचा 102व108एम्बुलेंस कर्मचारियों का आन्दोलन

चित्र
मजदूर संगठन सीटू के बैनर तले 108 व 102 एम्बुलेंस सेवा से नौकरी से निकाले गए मजदूरों ने अपनी बहाली व अन्य मांगों को लेकर नेशनल हेल्थ मिशन एमडी कार्यालय कसुम्पटी शिमला में जोरदार धरना दिया। धरने में ठियोग के विधायक राकेश सिंघा,सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,महासचिव प्रेम गौतम,उपाध्यक्ष जगत राम,राज्य कमेटी सदस्य बालक राम,यूनियन संयोजक मनोहर लाल,सह संयोजक प्रवीण कुमार,दीपक कुमार,राजेश चंदेल,मुनीश कुमार,रजनीश कुमार,भूपेंद्र सिंह,धीरज धीमान,अजय कुमार,संजय कुमार,धर्मवीर,रंजीव कुठियाला आदि मौजूद रहे। दस दिन से चला आंदोलन अचानक उग्र हो गया व कर्मचारी कसुम्पटी स्थित सड़क से उठ कर एमडी एनएचएम के कार्यालय में धरने पर बैठ गए व न्याय की मांग करने लगे। धरना दोपहर एक बजे से शुरू हुआ व कई घण्टों तक जारी रहा। इस दौरान अधिकारियों व यूनियन प्रतिनिधियों में कई दौर की वार्ता चलती रही। कर्मचारियों की बहाली के मुद्दे पर अधिकारियों की नीरसता से गुस्साए कर्मचारी तुरन्त नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग पर अड़े रहे व धरने पर डटे रहे। इस दौरान काफी पुलिस बल तैनात रहा।      राकेश सिंघा,विजेंद्र मेहरा ...

प्रदेश में बढ़ रहे है महिला अपराध भाजपा के महिला सुरक्षा के दावे सिर्फ नारो तक सीमित है-भारत की जनवादी महिला समिति

चित्र
प्रैस विज्ञाप्ति अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी प्रदेश में औरतों के ऊपर बढ़ते अपराधों की कड़ी निंदा करती है। हाल ही मे शिमला के तारादेवी के जंगल मे से दो महिला  के शब मिलना और रामपुर मे महिला के सिर पर कुल्हाड़ी से बार करना यह घिनोने अपराध इस प्रदेश मे लगातार बढ़ रहे है। यह अपराध ऐसे है जो दिख गए नही तो महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार और अपराध को लगातार दबाया जाता है प्रदेश का शासन और प्रशासन महिला को सुरक्षा देने मे बिफल रहा है इनका काम सिर्फ नारे देने का है लेकिन महिलाएं कितनी दुख और  तकलीफ़ मे अपना जीवन ब्यातित करती है हाल ही में पिछले बर्ष नेशनल क्राइम अगेंस्ट बीयूरो(NCRB)  की रिपोर्ट मे कहा गया था कि कांगड़ा के बाद शिमला दूसरा ऐसा जिला है जिस जिले में महिलाओ के साथ सबसे ज्यादा  अपराध अत्याचार और दुष्कर्म होते है जितने पुलिस मे रिपोर्ट होते है उससे ज्यादा केस ग्रामीण क्षेत्रों में दबा दिए जाते है। महिला समिति पिछले कल रामपुर में महिला के सिर पर बार करने की भी घोर निंदा करती है क्योंकि महिला मण्डल गाँव मे तरह तरह की सामाजिक गतिविधिया करते है इसल...

केन्द्रीय बजट पर जनवादी महिला समिति की प्रतिक्रिया, मोदी सरकार के अमृत काल मे महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं

चित्र
*प्रैस विज्ञप्ति*                           अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी केंद्रीय बजट 2022-2023: मोदी सरकार के ‘‘अमृत काल’’ में महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) उस अति निर्दयता की कड़ी निंदा करती है जिसके द्वारा भारत सरकार ने बजट बनाने की अत्यंत महत्वपूर्ण कवायद की है। इस साल के आर्थिक सर्वेक्षण की तरह यह बजट भाषण भी लोगों को धोखा दे रहा है और उनकी वास्तविक चिंताओं को अनदेखा कर रहा है। इस बजट में सामाजिक वास्तविकता को एकदम से अनदेखा कर दिया गया है यह इस तथ्य से स्पष्ट है कि सरकारी व्यय जो 2021-22 के संशोधित अनुमानों में सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 16 प्रतिशत था उससे घटकर 2022-2023 में 15.2 प्रतिशत कर दिया गया है। जेडर बजट भी 2021-22 के लिए संशोधित अनुमानों के सकल घरेलू उत्पाद के 0.71 प्रतिशत से घटाकर 2022-2023 के बजटीय अनुमानों में सकल घरेलू उत्पाद का 0.66 प्रतिशत कर दिया गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के लिए आबंटन 2022-23 में कुल अनुमानित व्यय के 0.10 प्र...