सीटू के बैनर तले हजारो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की विधानसभा पर विशाल रैली
शिमला
हल्लाबोलA news network गुरुवार 24फरवरी 2022शिमला की सड़कों पर लहराया सीटू का लाल झंडा, शिमला में आज प्रदेशभर से आई हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं नेअपनी मांगों को लेकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया
सुबह 9 बजे ही प्रदेशभर से आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पंचायत भवन में एकत्रित होनी शुरू हो गई थी देखते ही देखते पंचायत भवन में हजारों कार्यकर्ता एकत्रित हो गई
लगभग 11.30बजे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीटू के बैनर तले एक रैली की शक्ल में विधानसभा की तरफ कूच करती है कुछ ही पलो में शिमला का कार्ट रोड सीटू के लाल झंडों से लाल नजर आता है,
सीटू की इस विशाल रैली का नेतृत्व सीटू राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर सिंह, राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा , राज्य सचिव प्रेम गौतम, राज्य उपाध्यक्ष जगत राम, जिला सचिव अजय दोलटा व जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह डोगरा कर रहे थे
एक बार कार्यकर्ता उग्र हो गए जव सुरक्षा बलों ने रैली को रेलवे स्टेशन के पास से विधानसभा परिसर की तरह प्रवेश करने से मना किया तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और नेता वहीं पर सड़क में बैठ गई, काफी बहस के बाद कार्यकर्ता और नेताओं को समझाने के बाद रैली पुनः विधानसभा परिसर की तरफ रवाना हुई विधानसभा परिसर के बाहर सीटू के नेताओं और आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन की राज्य सचिव व अध्यक्ष बीना शर्मा और हिम्मी देवी ने प्रदर्शन को संबोधित किया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें