प्रदेश में बढ़ रहे है महिला अपराध भाजपा के महिला सुरक्षा के दावे सिर्फ नारो तक सीमित है-भारत की जनवादी महिला समिति
प्रैस विज्ञाप्ति
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी प्रदेश में औरतों के ऊपर बढ़ते अपराधों की कड़ी निंदा करती है। हाल ही मे शिमला के तारादेवी के जंगल मे से दो महिला के शब मिलना और रामपुर मे महिला के सिर पर कुल्हाड़ी से बार करना यह घिनोने अपराध इस प्रदेश मे लगातार बढ़ रहे है। यह अपराध ऐसे है जो दिख गए नही तो महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार और अपराध को लगातार दबाया जाता है
प्रदेश का शासन और प्रशासन महिला को सुरक्षा देने मे बिफल रहा है इनका काम सिर्फ नारे देने का है लेकिन महिलाएं कितनी दुख और तकलीफ़ मे अपना जीवन ब्यातित करती है हाल ही में पिछले बर्ष नेशनल क्राइम अगेंस्ट बीयूरो(NCRB) की रिपोर्ट मे कहा गया था कि कांगड़ा के बाद शिमला दूसरा ऐसा जिला है जिस जिले में महिलाओ के साथ सबसे ज्यादा अपराध अत्याचार और दुष्कर्म होते है जितने पुलिस मे रिपोर्ट होते है उससे ज्यादा केस ग्रामीण क्षेत्रों में दबा दिए जाते है।
महिला समिति पिछले कल रामपुर में महिला के सिर पर बार करने की भी घोर निंदा करती है क्योंकि महिला मण्डल गाँव मे तरह तरह की सामाजिक गतिविधिया करते है इसलिए उनके कामो ने हस्तक्षेप करना शोभा नही देता है।
महिला समिति मांग करती है कि प्रदेश सरकार इस टर्की के घिनोने अपराधो पर रोक लगाये और दोषियों को कडी से कड़ी सजा दी जाए।
राज्य अध्यक्ष। राज्य सचिव
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें