28-29 मार्च की राष्ट्रव्यापी हड़ताल मे हिस्सा लेंगी होटल मजदूर लाल झंडा यूनियन

आज का प्रैस नोट


आज दिनांक 17/2/2022
हिमाचल होटल मजदूर लाल झण्डा युनियन संबंधित सीटू की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता युनियन के अध्यक्ष बालक राम ने कि । बैठक में सीटू जिला महासचिव अजय दुल्टा व राज्य कमेटी सदस्य बिहारी सहयोगी ने हिस्सा लिया  बैठक में  फैसला लिया गया कि 28.29 मार्च को संयुक्त राष्ट्रीय हडताल मे होटल के सैकड़ों मजदूर हडताल पर रहेंगे  होटल युनियन के महासचिव विनोद विरसान्टा ने कहा कोविड महामारी कै दौरान होटल मालिकों ने मजदूरों के वेतन मे 35 प्रतिशत कटौती की गई है लेकिन अभी तक मालिकों ने मजदूरों के वेतन में कोई  भी बढोतरी नहीं कि हैं जिस से मजदूरों का गुजारा नहीं हो रहा है । युनियन ने बैठक में फैसला लिया महगाई को देखते हुए होटल मालिकों व होटल ऐसोसिएशन को मांग पत्र सौंपा जाऐगा . बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि हिमाचल होटल मजदूर लाल झण्डा युनियन। संबंधित सीटू का 29 वा समेलन  19 अप्रैल 2022 को शिमला   मे होगा जिसमें भिन्न भिन्न होटलों व रेस्टोरेंट से 350 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे । बैठक में उपस्थित लोगों ने हिस्सा लिया पवन शर्मा कोषाध्यक्ष होटल युनियन पुरन शर्मा राकेश कुमार देश राज रामलाल अनिल कुमार सुरेन्द्र कुमार सतपाल विरसान्टा जिद्रेर शाएम लाल

 विनोद विरसान्टा
महासचिव 98052
14911

बालक राम
अध्यक्ष

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर