संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सभी कार्यालयों व शिक्षण संस्थाओं में लिंग संवेदन कमेटी बनाई जाऐ-जनवादी महिला समिति

चित्र
प्रेस नोट  अखिल भारतीय जनबादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी ने रोहड़ू में छात्रा के साथ छेड़खानी को लेकर कड़ा विरोध जताया है। प्रदेश  महिला समिति बार बार यह मांग कर रही है कि हर एक कार्यालय और शिक्षण संस्थानों में कमेटियो का गठन होना चाहिए जो  कमेटी इस मामले की तुरंत छान विन  करें जिस तरह से  सीमा कॉलेज में कमेटी ने एक दम मामला  अपने हाथ में लिया और प्रिंसीपल केखिलाफ कड़ा संज्ञान लिया। जनवादी महिला समिति ने यह महसूस किया है कि सरकार  आरोपियों के साथ खड़ी है ना कि पीड़िता के साथ क्योकि सरकार आज महिलाओ को सुरक्षा नही दे पा रही है। महिला सुरक्षा के बड़े बड़े वायदे किये थे लेकिन आज प्रदेश में महिला पुरुष का आंकड़ा भी कम हुआ है। आज महिलाओ को संख्या कम हो गई है। महिला समिति मांग करती है की सीमा कॉलेज के आरोपी  प्रिंसिपल के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी करवाई होनी चाहिये।  राज्य सचिव फालमा चौहान

बिलासपुर (जुरासी)से मजदूर के बेटे ने मेहनत से हासिल किया मुकाम, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति

चित्र
होनहार बिरवान के होत चिकने पात, इस कहावत को चरितार्थ करते हुए बिलासपुर जिला के एक छोटे से गांव से जुरासी के लड़के मनोज कुमार ने अपनी मेहनत के बल पर मुकाम हासिल करते हुए चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति पाई है मनोज कुमार के पिता  शंकर दास गांव में ही दिहाड़ी मजदूरी कर कारपेंटर का काम करते हैं माता एक गृहिणी है मनोज कुमार तीन भाईयों में सबसे बडे है इनकी बड़ी बहन वाणिज्य शास्त्र में स्नातक है, मनोज कुमार की प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल घाघस से हुई डिग्री कॉलेज बिलासपुर से स्नातक करने के बाद  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से कैमिस्ट्री में स्नातकोत्तर व पीएचडी किया आजकल मनोज कुमार  चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति हासिल की है

शिमला शहर में पानी की व्यवस्था दुरुस्त करे नगर निगम-शिमला नागरिक सभा

चित्र
शिमला नागरिक सभा ने शिमला शहर में पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था की मांग की है। नागरिक सभा ने पानी की किल्लत के लिए सीधे तौर पर नगर निगम शिमला व शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड की लचर कार्यप्रणाली को जिम्मेदार ठहराया है।             नागरिक सभा अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व सचिव कपिल शर्मा ने चेताया है कि अगर शिमला शहर की जनता को हर रोज़ पानी की आपूर्ति न की गयी तो नागरिक सभा नगर निगम शिमला के महापौर व आयुक्त का घेराव करने से भी नहीं चूकेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला व एसजेपीएनएल की लचर कार्यप्रणाली के कारण शिमला शहर की जनता को तीन दिन बाद पानी उपलब्ध हो रहा है। इस कारण जनता भारी परेशानी में है। नगर निगम के जिन इलाकों में जलशक्ति विभाग पानी मुहैया करवा रहा है वहां पर पानी एक सप्ताह बाद मिल रहा है। नगर निगम शिमला शहर में पानी तक उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है। अभी शहर में बर्फबारी भी नहीं हुई है और न ही नालियों में पानी का जमाव हुआ है तब भी पानी जैसी रोज़मर्रा की जन उपयोगी सेवाओं की यह हालत है। उन्होंने कहा कि जब से नगर निगम शिमला ने पानी आपूर्ति का कार्य एसजेव...

DYFI शिमला शहरी ईकाई का सम्मेलन सम्पन्न

चित्र
भारत की जनवादी नौजवान सभा शिमला शहरी इकाई का सम्मेलन आज संपन्न हुआ इस सम्मेलन में 17 सदस्य कमेटी को चुना गया । सम्मेलन में सचिव अमित अध्यक्ष गौरव मेहता सह सचिव पवन शर्मा, अशोक ठाकुर उपाध्यक्ष राहुल चौहान व संगीता को बनाया गया ।

23, 24 फरवरी को सीटू की देशव्यापी हड़ताल सीटू राज्य कमेटी की बैठक में ऐलान

चित्र
सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश की बैठक प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में डॉ कश्मीर ठाकुर,विजेंद्र मेहरा,प्रेम गौतम,जगत राम,रमाकांत मिश्रा,रविन्द्र कुमार,सुदेश कुमारी,केवल कुमार,भूपेंद्र सिंह,राजेश शर्मा,राजेश ठाकुर,बिहारी सेवगी,अजय दुलटा,कुलदीप डोगरा,ओमदत्त शर्मा,सरचन्द,अशोक कटोच,गुरनाम सिंह,हिमी देवी,मदन नेगी,भूप सिंह भंडारी,नरेंद्र विरुद्ध,मोहित वर्मा,नीलम जसवाल,रंजन शर्मा,गुरदास वर्मा,विजय शर्मा,बालक राम,किशोरी ढटवालिया,सुनील मेहता,दलीप सिंह,रणजीत ठाकुर,बलबीर सिंह,नीलदत्त,रिंकू राम,राम प्रकाश,पवन कुमार आदि शामिल रहे।          सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने राज्य कमेटी बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की देश,जनता,कर्मचारी व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ सीटू अन्य केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व राष्ट्रीय फेडरेशनों के साथ मिलकर 23 - 24 फरवरी 2022 को देशव्यापी हड़ताल करेगा। सीटू राज्य कमेटी ने बैंक कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बैंक,बीमा,बी...

यौन शोषण के ऊपरी पायदान पर हैं हिमाचल प्रदेश- भारत की जनवादी महिला समिति के अधिवेशन में महीलाओं ने सांझां किऐ विचार

चित्र
वीना वेद्य राज्य उपाध्यक्ष              जयवंती राज्य उपाध्यक्ष           ममता नेगी राज्य कमेटी सदस्य प्रोमिला राज कमेटी सदस्य अमिता राज्य सहसचिब गरिमा राज्य कमेटी सदस्य सीमा चौहान शिमला जिला कमेटी सदस्य सोनिया शुबरबाल राज्यकोषाध्य कलावती शिमला जिला कमेटी सदस्य

भारतीय जनवादी महिला समिति का दलित व महिला मुद्दों पर राज्य स्तरीय अधिवेशन सम्पन्न

चित्र
प्रेस नोट  अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश राज्य  कमेटी ने आज महिला और दलित मुदो पर अधिवेशन का आयोजन किया अधिवेशन में प्रदेश के विभिन्न जिलों  से महिलाओ ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की अधिबेशन में महिलाओ ने अपने साथ जाति के तौर पर भेदभाव तथा एक औरत के तौर पर भेदभाव भी सांझा किये किस तरह से उनके साथ प्रताड़ना हुई है।  अधिबेशन को जनबादी महिला समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाषिणी अली ने सम्बोधित किया । अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि आज भाजपा आर एस एस  की सरकार संविधान को हटाकर मनुस्मृति को लागू करना चाहती है और इस सरकार मैं महिलाओ के श्रम को लूटा जा रहा है  औऱ महिलाये जो घरेलु काम करती है उसका कोई मोल नही  होता है उन्होंने कहा कि दलित महिलाओं के ऊपर और महिलाओ के ऊपर लगतार हिंसा बढ़ रही है दलित महिलाओ के ऊपर कही ज्यादा हिंसा हो रही है।उन्होंने गुड़िया मामले   और हाथरस मामले को चिन्हित करते हुये कहा कि इन्हें अभी तक न्याय नही  मिला है। अधिबेशन में सगठन को महिलाओ को लामबन्द करने के लिए दिशा निर्देश भी दिए । महिला समिति...

दलित शोषण मुक्ति मंच का भारतीय संविधान और मनुस्मृति की चुनौती पर राज्य स्तरीय सेमिनार

चित्र
दलित शोषण मुक्ति मंच का राज्य स्तरीय सेमिनार भारतीय संविधान और मनुस्मृति की चुनौतियों के विषय पर शिमला के कालीबाड़ी हॉल में सम्पन हुआ। मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम पूर्व सांसद सुभाषणी अली ने  सेमिनार को संबोधित किया। सेमिनार में राज्य संयोजक जगत राम,सह संयोजक आशीष पंवर,शिमला शहरी संयोजक विवेक कश्यप,जिला सह संयोजक सुरेंद्र तनवर,हिमाचल प्रदेश सरकार के पूर्व गृह सचिव कश्मीर चंद,नरेंद्र विरुद्ध,अर्जुन सिंह,प्रताप चंद,रविकांत,अमर चंद गजपति,किशोरी लाल,नैन सिंह,राजकुमार,ओंकार शाद,कुलदीप तनवर,संजय चौहान,प्रेम गौतम,विजेंद्र मेहरा,फालमा चौहान,राकेश कुमार,बालक राम,अमित ठाकुर सहित हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों से 300 के करीब लोगों ने भाग लिया।  सेमिनार को सम्बोधित करते हुए सुभाषिनी अली ने बताया कि आज देश के अंदर जो संविधान पर हमले हो रहे है उससे हिमाचल प्रदेश भी अछूता नही है। आज देश के अन्दर मनुवाद के विचार को ले कर आगे बढ़ रही है जिसके लिए सरकार आज  संविधान को दर किनार कर रही है। सुभाषिनी अली  के कहा कि आज देश मे जंहा एक तरफ आरक्षण को खत्म करने और एट्रोसिटी एक्ट को खत्म करने की बात...

भारतीय संविधान और मनुस्मृति की चुनौती पर दलित शोषण मुक्ति मंच का कालीबाड़ी हाल शिमला मे सेमिनार सम्पन्न

चित्र
आज 12/12/2021 को शिमला के कालीबाड़ी हाल में एक राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन दलित शोषण मुक्ति मंच ने किया दलित शोषण मुक्ति मंच के सेमिनार में हिमाचल प्रदेश के कोनो कोनो से सैकड़ों कार्यकर्ता कालीबाड़ी शिमला पहुंचे हुए थे सेमिनार मे भारतीय संविधान और मनुस्मृति की चुनौती पर  दलित शोषण मुक्ति मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाषिनी अली जी ने संबोधन दिया, से सुभाषिनी अली जी ने आज के दौर में संविधान की प्रासंगिकता और मनुस्मृति की कुरीतियों पर भी चर्चा की  मनुस्मृति ही एकमात्र ही वह किताब है जो समाज में असमानता के सिद्धांत को समर्थन करती है व समाज मे वर्ण व्यवस्था और ऊंच नीच को बढ़ावा देती है, मनुस्मृति समाज मे महिला के स्थान को निम्न से निम्नस्तर पर ले जाती है इसलिए आज क दौर में संविधान की प्रासंगिकता और बढ़ जाती है  संविधान ही एकमात्र ऐसा ग्रंथ है जो महिलाओं को समाज में समानता का अधिकार प्रदान करता है, आज के सेमिनार को दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्य संयोजक जगत राम, सह संयोजक आशीष कुमार,व जिला संयोजक विवेक कश्यप ने भी संबोधित किया दलित शोषण मुक्ति मंच के इस सेमिनार में विभिन्न जन स...

अपनी मांगों को लेकर मिड डे मील कर्मियों का शिक्षा निदेशालय के बाहर विरोध प्रदर्शन

चित्र
हिमाचल प्रदेश मिड-डे मील वर्करज यूनियन सम्बन्धित सीटू राज्य कमेटी ने अपनी मांगों को लेकर पंचायत भवन शिमला से लेकर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक कार्यालय तक एक जोरदार रैली का आयोजन किया। इस दौरान मध्याह्न भोजन कर्मियों ने निदेशक कार्यालय के बाहर दो घण्टे तक जमकर प्रदर्शन किया।   यूनियन का प्रतिनिधिमंडल संयुक्त शिक्षा निदेशक से मिला व उन्हें ग्यारह सूत्रीय मांग-पत्र सौंपा। यूनियन ने चेताया है कि यदि मांगों को शीघ्र नहीं माना गया तो मिड-डे-मील वर्करज यूनियन उग्र आंदोलन करेगी। रैली में सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, सीटू जिला महासचिव अजय दुल्टा, यूनियन राज्य महासचिव हिमी देवी, बालक राम, राम प्रकाश, दलीप सिंह, निर्मला देवी, कौशल्या देवी, मीरा,रमा, ध्यान चंद कालटा, मलकू, दयानंद, सीता राम, अनिल, भूमि देवी, शांति,सत्या आदि मौजूद रहे।            धरने को सम्बोधित करते हुए यूनियन प्रदेश महासचिव हिमी देवी ने कहा कि वर्कऱज़ को पिछले चार महीनों से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। उसका भुगतान तुरंत किया जाए व प्रतिमाह निश्चित समय पर वेतन दिया जाए। मार्च 2020 से कोव...

संविधान निर्माता की 66वीं पुण्यतिथि दलित शोषण मुक्ति मंच का दलित मुद्दों को लेकर उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर प्रदर्शन तथा श्रद्धांजलि सभा

चित्र
दलित शोषण मुक्ति मंच हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी ने डॉ भीमराव अंबेडकर की 66वीं पुण्यतिथि के मौके पर डीसी ऑफिस शिमला पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दलित अधिकारों व मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। मंच के पदाधिकारी उपायुक्त शिमला से मिले व उन्हें आठ सूत्रीय मांग-पत्र सौंपा। मंच के पदाधिकारियों ने उपायुक्त शिमला को भारतीय संविधान की प्रस्तावना की प्रतिलिपि भेंट की व मांग की कि भारतीय प्रस्तावना को सभी कार्यालयों में लगाया जाए। प्रदर्शन व श्रद्धांजलि कायक्रम में राज्य संयोजक जगत राम,शिमला शहरी संयोजक विवेक कश्यप,जिला सह संयोजक सुरेंद्र तनवर,संजय चौहान,विजेंद्र मेहरा,फालमा चौहान,भीम आर्मी अध्यक्ष रवि कुमार दलित,राकेश कुमार,बालक राम,चंद्रकांत वर्मा,जगमोहन ठाकुर,दलीप सिंह, अनिल ठाकुर,राजेश कुमार,रंजीव कुठियाला,हिमी देवी,रिंकू,समीर,अमित कुमार,योगेश व रामप्रकाश आदि मौजूद रहे।               मंच के राज्य संयोजक जगत राम,जिला सह संयोजक सुरेंद्र तनवर व शिमला शहरी संयोजक विवेक कश्यप ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर मंच के तत्वाधान में प्र...

जनवादी महिला समिति ने शिमला शहर में बढ़ रही महिला हिंसा पर जताई चिंता

चित्र
प्रैस नोट  अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति  हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी ने देबभूमि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला  में महिलाओ और लड़कियों के साथ होने बाली हिंसा और अपराध जो दिनप्रतिदिन बढ़  रहे है उसके प्रति गहरा रोष प्रकट यह हिंसा और अपराध सरकार की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान पैदा करता है सरकार के महिला सुरक्षा  का झूठा नारा  धरातल पर कितना खरा उतरा है। शिमला में इस सप्ताह ही कई  घटनाएं घटित हुई है और हो रही है कभी जिलाधीश कार्यलय मैं तो कभी शिमला के जंगलो में कभी स्कूल और महाविद्यालय में कभी शिमला क़े दूसरे कार्यलयों में।जनवादी महिला समिति कई -बार सरकार से मांग कर चुकी है कि सभी विभागों में तथा स्कूलों और कॉलेजों में लिंग संवेदनशील कमेटियों का गठन होना चाहिए। अगर किसी भी बिभाग मैं अगर कमेटी गठित हुई  है तो उसकी नियामित बैठक होनी चाहिए देखने मे ऐसा आता है कि उन कमेटियों के पदाधिकारी ऐसे लोगो को बनाया जाता है जो महिलाओं कि दिक्कतों और मुशकिलों को लेकर संवेदनशील ही नही होते है। इसलिये महिला समिति पुनः माँग करती है  की शिमला में महिलाओ के साथ होने बा...

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर

चित्र
सीटू से सबन्धित हिमाचल प्रदेश  मनरेगा व निर्माण मज़दूर फेडरेशन ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी हड़ताल की। इस दौरान प्रदेशभर में निर्माणाधीन बिजली परियोजनाओं,फोरलेन,दीपक प्रोजेक्ट,मनरेगा व निर्माण क्षेत्र के हज़ारों मजदूर हड़ताल पर रहे। प्रदेशभर से आए तीन हज़ार से ज़्यादा मजदूर खलीनी चौक में इकट्ठा हुए व रैली के रूप में श्रमिक कल्याण बोर्ड कार्यालय पहुंचे। हज़ारों मजदूरों का विशाल धरना बोर्ड कार्यालय के बाहर तीन घण्टे तक चलता रहा। इस दौरान बोर्ड के कंट्रोलर चेतन पाटिल से सीटू का प्रतिनिधिमंडल मिला व मांग-पत्र पर बातचीत की। प्रतिनिधिमंडल में विजेंद्र मेहरा,प्रेम गौतम,जगत राम,रविन्द्र कुमार,जोगिंद्र कुमार,भूपेंद्र सिंह,चमन लाल,धर्म सिंह,कुर्मी देवी,रेखा देवी,केवल कुमार,नरेंद्र कुमार,सुनील कुमार,मदन नेगी,सुरेश राठौर,राजेश,विजय शर्मा आदि शामिल रहे। यूनियन ने चेताया है कि अगर प्रदेश सरकार व श्रमिक कल्याण बोर्ड ने मजदूरों की मांगों को पूर्ण न किया तो आंदोलन तेज होगा। सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,महासचिव प्रेम गौतम,यूनियन अध्यक्ष जोगिंदर कुमार व महासचिव भूपेंद्र सिंह ने रैली को सम्बोधित ...

बिलासपुर कालेज में S.F.I जिला कमेटी का गठन

चित्र
आज दिनांक 1 दिसंबर 2021 को एसएफआई बिलासपुर जिला  कमेटी का गठन किया गया तथा 11 सदस्यीय कमेटी चुनी गई ।  अक्षित को अध्यक्ष और राहुल को सचिव चुना गया । जिसमें राज्य उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर मौजूद रहे तथा उन्होंने शिक्षा मै बड़ते हुए खतरे को लेकर  तथा देश के अंदर बढ़ रहे सांप्रदायिकता व शिक्षा के निजीकरण को लेकर बात रखी । निखिल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को शिक्षा पर बड़ा खतरा बताते हुए कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा का निजीकरण व्यापारीकरण और सांप्रदायीकरण तेजी से बढ़ेगा व शिक्षा का अधिकार मौलिक अधिकार न रह कर केवल  व्यापार की वस्तु बन कर रह जायेगी । अनिल ने कहा कि जब से प्रदेश में बीजेपी सरकार सत्ता में  आई है तब से छात्रों के मौलिक अधिकारों के हनन की कोशिश की जा रही है । आज महाविद्यालयों में अध्यापकों के पद रिक्त पड़े हुए हैं । लगातार फीसों में बढ़ोतरी हो रही है । PTA fees के नाम पर  नाजायज वसूली हो रही है  राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आनन फनान में छात्रों पर थोपा जा रहा है । जिस से प्रतीत होता है कि केंद्र और राज्य सरकारे शिक्शा के निजीकरण से  छात्रों को शिक्षा ...

हिमाचल प्रदेश पुलिस की मांगों का समर्थन करती है सीटू- विजेन्द्र मेहरा

चित्र
सीटू राज्य कमेटी ने हिमाचल प्रदेश के पुलिसकर्मियों की मांगों का पूर्ण समर्थन किया है। राज्य कमेटी ने प्रदेश सरकार पर पुलिसकर्मियों के शोषण का आरोप लगाया है। राज्य कमेटी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वर्ष 2013 के बाद नियुक्त पुलिसकर्मियों को पहले की भांति 5910 रुपये के बजाए 10300 रुपये संशोधित वेतन लागू किया जाए व उनकी अन्य सभी मांगों को अविलंब पूर्ण किया जाए।              सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने प्रदेश सरकार पर कर्मचारी विरोधी होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जेसीसी बैठक में भी कर्मचारियों की प्रमुख मांगों को अनदेखा किया गया है। इस बैठक में पुलिसकर्मियों की मांगों को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया है। सबसे मुश्किल डयूटी करने वाले व चौबीस घण्टे डयूटी में कार्यरत पुलिसकर्मियों को इस बैठक से मायूसी ही हाथ लगी है। इसी से आक्रोशित होकर पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। उनके द्वारा पिछले कुछ दिनों से मैस के खाने के बॉयकॉट से उनकी पीड़ा का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों के साथ ही सभी सरकारी...