सभी कार्यालयों व शिक्षण संस्थाओं में लिंग संवेदन कमेटी बनाई जाऐ-जनवादी महिला समिति
प्रेस नोट
अखिल भारतीय जनबादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी ने रोहड़ू में छात्रा के साथ छेड़खानी को लेकर कड़ा विरोध जताया है। प्रदेश महिला समिति बार बार यह मांग कर रही है कि हर एक कार्यालय और शिक्षण संस्थानों में कमेटियो का गठन होना चाहिए जो कमेटी इस मामले की तुरंत छान विन करें जिस तरह से सीमा कॉलेज में कमेटी ने एक दम मामला अपने हाथ में लिया और प्रिंसीपल केखिलाफ कड़ा संज्ञान लिया।
जनवादी महिला समिति ने यह महसूस किया है कि सरकार आरोपियों के साथ खड़ी है ना कि पीड़िता के साथ क्योकि सरकार आज महिलाओ को सुरक्षा नही दे पा रही है।
महिला सुरक्षा के बड़े बड़े वायदे किये थे लेकिन आज प्रदेश में महिला पुरुष का आंकड़ा भी कम हुआ है। आज महिलाओ को संख्या कम हो गई है।
महिला समिति मांग करती है की सीमा कॉलेज के आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी करवाई होनी चाहिये।
राज्य सचिव
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें