जनवादी महिला समिति ने शिमला शहर में बढ़ रही महिला हिंसा पर जताई चिंता
प्रैस नोट
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी ने देबभूमि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में महिलाओ और लड़कियों के साथ होने बाली हिंसा और अपराध जो दिनप्रतिदिन बढ़ रहे है उसके प्रति गहरा रोष प्रकट यह हिंसा और अपराध सरकार की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान पैदा करता है सरकार के महिला सुरक्षा का झूठा नारा धरातल पर कितना खरा उतरा है।
शिमला में इस सप्ताह ही कई घटनाएं घटित हुई है और हो रही है कभी जिलाधीश कार्यलय मैं तो कभी शिमला के जंगलो में कभी स्कूल और महाविद्यालय में कभी शिमला क़े दूसरे कार्यलयों में।जनवादी महिला समिति कई -बार सरकार से मांग कर चुकी है कि सभी विभागों में तथा स्कूलों और कॉलेजों में लिंग संवेदनशील कमेटियों का गठन होना चाहिए।
अगर किसी भी बिभाग मैं अगर कमेटी गठित हुई है तो उसकी नियामित बैठक होनी चाहिए
देखने मे ऐसा आता है कि उन कमेटियों के पदाधिकारी ऐसे लोगो को बनाया जाता है जो महिलाओं कि दिक्कतों और मुशकिलों को लेकर संवेदनशील ही नही होते है।
इसलिये महिला समिति पुनः माँग करती है की शिमला में महिलाओ के साथ होने बाले अपराधो को और उत्पीड़नो में तुरन्त रोक लगाई जाएं। कार्यस्थलों पर निष्क्रिय लिंग संवेदनशील कमेटियों को सक्रिय किया जाए ।ताकि मामले को गम्भीरता से अध्ययन किया जा सके और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा सुनाई जा सके।
राज्य प्रधान/सचिब
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें