संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिमाचल प्रदेश में किसान संगठनों का भारत बंद रहा सफल, प्रदेशभर मे जगह जगह पर हुऐ विरोध प्रदर्शन

चित्र
हिमाचल प्रदेश में संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर भारत बंद  सफल रहा हिमाचल प्रदेश में जगह जगह विरोध प्रदर्शन हुए हिमाचल प्रदेश में शिमला सिरमौर मंडी, कुल्लू हमीरपुर, बिलासपुर,व चम्बा में किसानों के साथ साथ मजदूरों ने भी विरोध प्रदर्शनो में हिस्सा लिया हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी किसानो और मजदूरों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया शिमला जिला के रामपुर रोहड़ू ठियोग, नारकंडा झाकडी मे भी भारत बंद सफल रहा राजधानी शिमला मे किसानो और मजदूरों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया सभी किसान व मजदूर संगठनों ने विक्ट्री टनल पर इक्ट्ठा होकर प्रदर्शन किया और लगभग 2 घंटे तक चक्का जाम रखा यहां पर प्रदर्शन को हिमाचल किसान सभा के राज्य अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह तंवर , सीटू राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, बाबू राम व किसान नेता सत्यावान पुंडीर ने प्रदर्शन को संबोधित किया

डॉ.ओंकार शाद चुने गए माकपा के राज्य सचिव माकपा का 17वां राज्य सम्मेलन कुल्लू में सम्पन्न

चित्र
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 2 दिवसीय राज्य सम्मेलन आज कुल्लू में सम्पन्न हुआ डॉ, ओंकार शाद को दोबारा  सर्वसम्मति से राज्य का सचिव नियुक्त किया गया राज्य सम्मेलन में 30 सदस्यीय राज्य कमेटी का गठन किया गया माकपा राज्य कमेटी में, डॉ ओंकार शाद, राकेश सिंघा, डॉ कुलदीप सिंह तंवर, संजय चौहान,जगत राम, विजेन्द्र मेहरा,फालमा चौहान,सत्यावान पुंडीर, राजेन्द्र चौहान, कुशाल भारद्वाज, भुपेंद्र सिंह,होतम सोंखला, डॉ कश्मीर सिंह ठाकुर,सुदेश ठाकुर,प्रेम गौतम  को राज्य कमेटी सदस्य चुना गया।

अखिल भारतीय आंगनवाड़ी व मिड डे मील वर्कर हड़ताल , प्रदेशभर में जगह जगह विरोध प्रदर्शन

चित्र
आंगनबाड़ी वर्करज़ एवम हैल्परज़ यूनियन सम्बन्धित सीटू के आह्वान पर आंगनबाड़ी कर्मियों ने हिमाचल प्रदेश में पूर्ण हड़ताल की। इस दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्र बन्द रहे व प्रदेशभर में तीस हज़ार से ज़्यादा आंगनबाड़ी कर्मी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे। इस दौरान  शिमला,रामपुर,रोहड़ू,ठियोग,सुन्नी,बसंतपुर,सोलन,अर्की,नालागढ़,पौंटा साहिब,शिलाई,सराहन,संगड़ाह,मंडी,जोगिन्दरनगर,सरकाघाट,करसोग,बंजार,आनी,झंडूता,हमीरपुर,नादौन,धर्मशाला,चम्बा,चुवाड़ी,ऊना आदि स्थानों पर कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरकर जबरदस्त प्रदर्शन किए।               यूनियन अध्यक्षा नीलम जसवाल व महासचिव वीना शर्मा ने कहा है कि आंगनबाड़ी कर्मी प्री प्राइमरी में सौ प्रतिशत नियुक्ति,इस नियुक्ति में 45 वर्ष की शर्त खत्म करने,सुपरवाइजर नियुक्ति के लिए भारतवर्ष के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय की डिग्री को मान्य करने,वरिष्ठता के आधार पर मेट्रिक व ग्रेजुएशन पास की सुपरवाइजर में तुरन्त भर्ती करने,सरकारी कर्मचारी के दर्जे,हरियाणा की तर्ज़ पर वेतन देने,रिटायरमेंट की आयु 65 वर्ष करने की मांग तथा नन्द ...

24 सितंबर की अखिल भारतीय हड़ताल का हिस्सा बनेगी मिड डे मील वर्कर यूनियन

चित्र
हिमाचल प्रदेश मिड डे मील वर्करज़ यूनियन सम्बन्धित सीटू ने योजनकर्मियों की अखिल भारतीय हड़ताल के आह्वान के तहत 24 सितंबर को प्रदेशव्यापी हड़ताल करने का निर्णय लिया है। इस दिन मिड डे मील कर्मी स्कूलों में कार्य बन्द करके जिला व ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करेंगे व प्रदेशभर में जिलाधीशों व शिमला में निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करेंगे।            यूनियन प्रदेशाध्यक्ष कांता महंत व महासचिव हिमी देवी ने केंद्र सरकार की मिड डे मील विरोधी नीतियों पर जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मिड डे मील योजना के निजीकरण की साज़िश रच रही है। इसलिए ही साल दर साल इस योजना के बजट में निरन्तर कटौती कर रही है। इस वर्ष भी मध्याह्न भोजन योजना के बजट में चौदह सौ करोड़ रुपये की कटौती कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2009 के बाद मिड डे मील कर्मियों के वेतन में एक भी रुपये की बढ़ोतरी नहीं की है। उन्हें वर्तमान में केवल 2600 रुपये वेतन मिल रहा है जिसमें केंद्र सरकार की हिस्सेदारी मात्र एक हज़ार रुपये है। यह...

भारी फीस व एनुअल चार्जेज के नाम पर अभिभावकों को लूटना बंद करें निजी स्कूल-छात्र अभिभावक मंच

चित्र
छात्र अभिभावक मंच हिमाचल प्रदेश ने निजी स्कूलों की भारी फीसों,मनमानी लूट व फीस वृद्धि पर रोक लगाने तथा गैर कानूनी फीस वसूलने का विरोध करने वाले अभिभावकों की स्कूल प्रबंधनों द्वारा मानसिक प्रताड़ना के खिलाफ उच्चतर शिक्षा निदेशालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मंच का प्रतिनिधिमंडल उच्चतर शिक्षा निदेशक से मिला व उन्हें सात सूत्रीय मांग-पत्र सौंपा। निदेशक शिक्षा ने निजी स्कूलों की लूट व मनमानी पर रोक लगाने के लिए तुरन्त अधिसूचना जारी करने का आश्वासन दिया। मंच ने चेताया है कि अगर निजी स्कूलों की मनमानी लूट,सरस्वती पैराडाइज़ स्कूल व दयानंद पब्लिक स्कूल की तानाशाही पर रोक न लगी तो आंदोलन तेज होगा। प्रदर्शन में विजेंद्र मेहरा,विवेक कश्यप,बालक राम,वोनोद बिरसांटा,रामप्रकाश,प्रताप,सपना,प्रीति,सोनी,रेशमा,रानी,निक्की मेहता,भावना,बसन्त सिंह,लायक राम,बिरजू कुमार व जितेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।            मंच के राज्य संयोजक विजेंद्र मेहरा व मंच की सरस्वती पैराडाइज़ इंटरनेशनल स्कूल इकाई के संयोजक विवेक कश्यप ने कहा है कि प्रदेश सरकार की नाकामी व उसकी निजी स्कूलों...

आई एंड पी एच वर्कर यूनियन सम्बंधित सीटू का हिमाचल प्रदेश के जलशक्ति विभाग के प्रमुख अभियंता के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन

चित्र
आई एंड पी एच वर्करज़ यूनियन सम्बन्धित सीटू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के जलशक्ति विभाग के प्रमुख अभियंता कार्यालय टूटीकंडी शिमला पर मजदूरों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में जलशक्ति विभाग,सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट,गुम्मा वाटर सप्लाई व शिमला जल प्रबंधन निगम के आउटसोर्स कर्मियों ने भाग लिया। यूनियन ने प्रदेश सरकार को चेताया है कि अगर आउटसोर्स कर्मियों को नियमित न किया गया,उनके लिए नीति न बनाई,न्यूनतम वेतन सुनिश्चित न किया तथा उनसे आठ घण्टे से ज़्यादा कार्य लेना बंद न किया गया तो आंदोलन तेज होगा।        प्रदर्शन में सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,राज्य सचिव रमाकांत मिश्रा,जिला सचिव बालक राम,सीटू नेता संदीप वर्मा दिशु,यूनियन अध्यक्ष सुरेंद्र गौतम,महासचिव नरेश कुमार,कोषाध्यक्ष रमेश चंद,एसटीपी यूनियन अध्यक्ष मदन लाल,महासचिव दलीप कुमार,गुम्मा वाटर सप्लाई यूनियन अध्यक्ष नीरज कुमार,महासचिव गिरधारी लाल,शिमला जल प्रबंधन निगम वर्करज़ यूनियन अध्यक्ष विनोद कुमार व महासचिव उर्मिला कश्यप,अंकुश कुमार,धनेश कुमार,रोशन लाल,दिनेश आज़ाद,राजेश कुमार,जगत सिंह,रमन शर्मा,नित...

आईजीएमसी प्रबंधन व ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए सीटू ने, चेंजिंग रूम के लिए पहले कई बार मांगपत्र दे चुकी है सीटू-विजेन्द्र मेहरा

चित्र
सीटू ने राज्य स्तरीय आईजीएमसी अस्पताल में महिला सफाई कर्मी के कपड़े बदलते समय बनाए गए वीडियो पर आईजीएमसी अस्पताल प्रबंधन व ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर गम्भीर सवाल खड़ा किये हैं। राज्य कमेटी ने मानवाधिकार आयोग व महिला आयोग हिमाचल प्रदेश से आग्रह किया है कि वे इस मामले का स्वतः संज्ञान लेकर जिम्मेदार सफाई कर्मी के साथ ही इस पर तुरन्त हस्तक्षेप करें व इस कृत्य के लिए अस्पताल प्रबंधन व ठेकेदार पर कठोर कार्रवाई करें।                सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,महासचिव प्रेम गौतम,शिमला जिलाध्यक्ष कुलदीप डोगरा,जिला महासचिव अजय दुलटा,आईजीएमसी कॉन्ट्रेक्ट वर्करज़ यूनियन अध्यक्ष विरेंद्र लाल व महासचिव नोख राम ने आईजीएमसी के अंदर हुए इस प्रकरण के लिए अस्पताल प्रबंधन व ठेकेदार की कार्यप्रणाली की कड़े शब्दों में आलोचना की है व उन्हें ही सारे घटनाक्रम के लिए जिम्मेवार ठहराया है। उन्होंने कहा कि आईजीएमसी प्रबंधन व ठेकेदार के समक्ष चेंजिंग रूम की मांग आईजीएमसी कॉन्ट्रैक्ट वर्करज़ यूनियन सम्बन्धित सीटू वर्ष 2014 से निरन्तर कई बार उठाती रही है  लेकिन सात वर्ष ब...

सीटू का राज्य नेतृत्व की प्रदेश के मुख्य सचिव व श्रमायुक्त से भेंट प्रवासी व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए ई- श्रम पोर्टल पर चर्चा

चित्र
प्रवासी व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए ई श्रम पोर्टल के तहत हिमाचल प्रदेश में राज्य स्तरीय मोनिटरिंग कमेटी व जिला स्तर पर कार्यान्वयन समिति गठित करने के माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले को लागू करने,मजदूरों के राशन कार्ड बनाने,मजदूरों का पंजीकरण करने व डिपुओं में उनकी राशन व्यवस्था के मुद्दों पर सीटू राज्य कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा की अध्यक्षता में प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राम सुभग सिंह व प्रदेश के श्रमायुक्त श्री रोहित जम्वाल से मिला। दोनों ने इन मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में सीटू राज्य सचिव रमाकांत मिश्रा,बालक राम,दलीप सिंह,मदन लाल,रंजीव कुठियाला व रविन्द्र शामिल रहे।                     सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने कहा है कि कोरोना महामारी से सबसे ज़्यादा आहत मजदूर वर्ग हुआ है। देश में कोरोना की पहली और दूसरी लहर में लगभग पन्द्रह करोड़ मजदूर आंशिक अथवा पूर्ण तौर पर बेरोजगार हुए हैं। कोरोना की सबसे बड़ी मार प्रवासी व असंगठित मजदूरों पर पड़ी है। कोरोना ...

MSP को लेकर संयुक्त किसान मंच का प्रदेश के सभी ब्लाक व जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन

चित्र
प्रेस विज्ञप्ति संयुक्त किसान मंच के द्वारा आज जिला शिमला, कुल्लू, किन्नौर, मण्डी, सोलन, सिरमौर व अन्य जिलों में विभिन्न किसान संगठनों के साथ मिलकर अपनी मांगों को लेकर तहसील, ब्लॉक व उपमण्डल स्तर पर प्रदर्शन किया तथा सरकार को 13 सूत्रीय मांग पत्र इनके माध्यम से प्रेषित किया गया। इस प्रदर्शन में संयुक्त किसान मंच के नेतृत्व के साथ अन्य किसान संगठनों के नेतृत्व ने भी भाग लिया तथा विभिन्न जिला परिषद व ब्लॉक समिति सदस्यों, प्रधानों व उप प्रधानों, पंचायत सदस्यों ने भी भाग लिया। रोहड़ू के विधायक मोहन लाल बरागटा व ठियोग कुमारसैन के विधायक राकेश सिंघा ने भी प्रदर्शन में भाग लिया। इनके अतिरिक्त सेब सीजन व वर्षा के बावजूद इस प्रदर्शनों में हजारों किसानों ने भाग लिया। संयुक्त किसान मंच ने निर्णय लिया है कि यदि सरकार किसानों की मांगो पर अमल नहीं करती है तो संयुक्त किसान मंच अन्य संगठनों के साथ मिलकर 27 सिंतबर, 2021 को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगी और ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार किसानों की मांगों पर अमल नहीं करेगी। विभिन्न स्थानों में इन प्रदर्शनों के माध्यम से किसानों व बागवानों ने सरकार द...

महिला उत्पीडन पर रोक लगाऐं प्रदेश सरकार_जनवादी महिला समिति

चित्र
प्रेस नोट  अखिल भारतीय जनबादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी देश और प्रदेश में महिला से हो रहे बलात्कार हत्या और अपराध पर चिंता जाहिर करती है । देश और प्रदेश में भाजपा आर एस एस की सरकार के चलते महिलाए और छोटी बचिया बलात्कार का शिकार हो रही है ।एक तरफ तो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है दूसरी और यह सरकार  अपराधियों और बलात्कारियों को खुली छूट दे रही है। हिमाचल में महिलाओ के साथ  हर दिन  बलात्कार  और अपराध की घटनाएं घट रही है लेकिन सरकार दोषियों के खिलाफ कोई कार्यबाही नही कर रही है दो दिन पहले मुख्यमंत्री के गृह ज़िला मंडी के जोगिंदर नगर में महिला को मौत के घाट के उतार दिया गया ।कल हमीरपुर में महिला के साथ दुष्कर्म और आज चौपाल में छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है इस स्थिति में प्रदेश सरकार का महिला सुरक्षा के नारे की धज्जियां उड़ा गई है।    जोगिंदर नगर में महिला के हत्या के दोषियों को  कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिये ताकि  किसी भी शख्स को महिला से दुष्कर्म कर से पहले  सजाये याद आये । इस सरकार ने सत्ता ...

महिला आरक्षण बिल संसद में पास करो, जनवादी महिला समिति का उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर प्रदर्शन

चित्र
प्रेस नोट  अखिल भारतीय जनबादी महिला समिति ने आज राष्ट्रीय अबहान पर  शिमला में 33 प्रतिशत आरक्षण बिल  को लेकर प्रदर्शन किया । जैसा की 26 सितम्बर 1996 को  संसद के पटल पर इस बिल को पेश किया गया था।  देश और प्रदेश में महिलाओ के सगठनों के संघर्षों के द्वारा इसे यू पी ए की सरकार के चलते सी पी आई एम की सांसद बृंदा करात ने 2010 में राज्य सभा मे पेश किया था और इसे राज्यसभा द्वारा पारित किया गया। जब इस बिल को लोकसभा में पेश किया गया जहाँ पर राजनीतिक दलों की सहमति न बनने के कारण इस बिल को      ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया  जब भी देश और प्रदेश में चुनाब होता है तो सत्ताधारी पार्टिया महिलाओ को लुभाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाती है । लेकिन आज जिस स्थान पर नीति बनाई जाती है तो बात आती है देश की ससंद और विधानसभा में महिलाओ की संख्या नगण्य है। आज हमारे प्रदेश ने मात्र 5 महिलाये ही जीतकर आई है जो कि 7 प्रतिशत है जबकि देश की  संसद में मात्र 10 प्रतिशत महिलाये ही आज प्रतिनिधित्व कर रही है। देश की महिलाओ ने और महिला सगठनों ने इस बिल को संसद में पारित करन...

त्रिपुरा में वामपंथी कार्यकर्ताओं पर हमलें के विरोध में शिमला में सीपीआईएम का उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

चित्र
सीपीआईएम लोकल कमेटी शिमला  त्रिपुरा में सीपीआईएम के कार्यालयों पर हमले व आगजनी की घटनाओं व कार्यकर्ताओं पर हो रहे बर्बर हमले की निंदा करती है।  प्रदर्शन में सीपीआईएम राज्य सचिव ओंकार शाद , राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय चौहान, राज्य कमेटी सदस्य विजेंद्र मेहरा, बलबीर , जिला कमेटी सदस्य, सत्यवान , जगमोहन ठाकुर अनिल  ठाकुर, बालक राम, लोकल कमेटी सदस्य विजय कौशल, विनोद , किशोरी, विवेक राज, नेहा ठाकुर, चंद्रकांत वर्मा, सुरिंदर बिट्टू पोविंद्र, दर्शन, सैकडो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बीजेपी के द्वारा पूरे देश में इस तरह के दंगे फसाद कराए जाते है ताकि उनकी विफलताएं लोगे के सामने ना आए बीजेपी पूरे देश में और त्रिपुरा में भी लोगो की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में विफल रही है । बीजेपी के द्वारा जो निजीकरण की नीति को अपनाया गया है जिसके कारण आम जनता की मुश्किल और ज्यादा बढ़ गई है इन नीतियों को लागू करने से अमीर और अमीर हो रहा है गरीब और ज्यादा गरीब हो रहा है । बीजेपी सारी संपतियों को बेच रही है जब लोग बीजेपी की इन नीतियों का विरोध करते है तो उनके उपर हमले किए जाते है या जूठे...

आईजीएमसी में कैंटीन के निजीकरण के खिलाफ माकपा का आईजीएमसी प्रबंधन व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

चित्र
सीपीआईएम लोकल कमेटी शिमला द्वारा आज आईजीएमसी में प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन में राज्य सचिव मंडल सदस्य कुलदीप सिंह तंवर , राज्य कमेटी सदस्य विजेंदर मेहरा, जिला कमेटी सदस्य सोनू वर्मा , सत्यवान पुंडीर, जगमोहन ठाकुर ,बालक राम, महेश वर्मा, ज़िया नन्द, विवेक  किशोरी डवालिया कश्यप, पंकज वर्मा, पोविंदर, रमन चंद्रकांत वर्मा, सोहन ठाकुर, सुरेश वर्मा, हिमी देवी , बालकृष्ण बाली आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सीपीआईएम का मानना है  कि कल्याणकारी राज्य की जिमेदारी है कि लोगो को मूलभूत सुभिधाए दे लेकिन आज सरकार सबकुछ निजी हाथों में सौंप रही है। आईजीएमसी के अंदर कैंटीनों से लेकर सभी प्रकार के टेस्ट करने के कार्य को निजी हाथों में दिया गया है और आईजीएमसी  प्रशासन व सरकार मूक दर्शक बना है। सीपीआईएम मांग करती है की सभी प्रकार के टेस्ट  मुफ्त किए जाए। आईजीएमसी में किसी भी निजी कंपनी को इजाजत न दी जाए। लंगर को सुचारू रूप से चलाया  जाए। कैंटीनों का संचालन आईजीएमसी प्रशासन करे। जिस तरीके से चंद व्यक्तियों के फाएदे के लिए सब कुछ निजी हाथों में दिया जा रहा है सीपीआईएम बिलकुल बर...

राज्य पुस्तकालय को रिपेयर के नाम पर बन्द न करें सरकार-सीपीआईएम लोकल कमेटी शिमला

चित्र
सीपीआईएम लोकल कमेटी शिमला सरकार व नगर निगम के द्वारा जो राज्य पुस्तकालय को रिपेयर के नाम पर लाइब्रेरी को बंद  ना करे अगर लाइब्रेरी को रिपेयर करना  चाहती है मगर उससे पहले सरकार व नगर निगम छात्रों के साथ लिखित में समझौता करे की लाइब्रेरी को बंद नही किया जायेगा और इसका संचालन जो अभी शिक्षा विभाग कर रहा है भविष्य में भी शिक्षा विभाग ही करे ना की नगर निगम और अगर मरमत का कार्य करना है तो उसकी भी तय सीमा निर्धारित की जाए क्युकी ये छात्रों के भभिष्य का प्रश्न है और पुस्तकालय का अभाव है 30 हजार रजिस्टर छात्र है जो की बहुत बड़ी संख्या है इसलिए सरकार व नगर निगम  को और पुस्तकालय भी खोलने चाहिए   इससे सरकार की मानसिकता का पता चलता है सरकार प्रदेश के छात्रों के साथ धोखा कर रही है।  इस पुस्तकालय में छात्र पढ़ने आता है और सरकार पुस्तकालय के विषय में अपना रुख सपष्ट करे की आखिर  क्या कर रही है।  जबकि सरकार को इस पुस्तकालय में और ज्यादा छात्रों को सुविधा देनी चाहिए बल्की और खुलने चाहिए अगर सरकार नया कुछ कर नही सकती तो पुराने  साधनों को नष्ट तो न करे  सरकार...

रोहडू में संयुक्त किसान मंच की बैठक किसानों और बागवानों की समस्याओं पर मंथन

चित्र
संयुक्त         किसान            मंच प्रेस विज्ञप्ति विभिन्न किसान संगठनों के संयुक्त किसान मंच ने आज बैठक रोहड़ू में आयोजित की गई। इस बैठक में रोहड़ू क्षेत्र के किसानों व बागवानों के 8 संगठनों जिसमें हिमालयन सोसाइटी फ़ॉर डेवलोपमेन्ट ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड एग्रीकल्चर, पी जी ए, फल उत्पादक संघ रोहड़ू, छवारा वैली एप्पल ग्रोवर एसोसिएशन, हिमाचल किसान सभा, नावर वैली ग्रोवर्स एसोसिएशन, मंढोल सारी ग्रोवर्स एसोसिएशन, बुशहर ग्रोवर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमे संयुक्त किसान मंच के हरीश चौहान, संजय चौहान इनके साथ भगत सिंह ठाकुर, जय सिंह जेहटा, संजीव ठाकुर, सुखदेव चौहान, डिम्पल पांजटा, संजीव ठाकुर, सूंदर नैन्टा, बिहारी लाल, गोपाल चौहान, विभोर सिंह चौहान, भगवान सिंह के साथ ही इनके संगठन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमे संयुक्त किसान मंच की 20 सदस्यीय क्षेत्रीय कमेटी का गठन किया गया। जिसमें संयोजक सुखदेव चौहान व सह संयोजक संजीव ठाकुर को चुना गया। इनके अतिरिक्त डिंपल पांजटा, सुंदर नैंटा, गोपाल चौहान, भगत सिंह ठाकुर, बिहारी लाल चौहान, भगवान...

संजय चौहान को मिली जिला सचिव की कमान सीपीआईएम का 14वां जिला सम्मेलन रामपुर में सम्पन्न

चित्र
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 5 सितम्बर, 2021 प्रैस विज्ञप्ति • सीपीआई (एम), शिमला इकाई का चौदहवाँ जिला सम्मेलन सम्पन्न • 17 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन • संजय चौहान चुने गए जिला सचिव सीपीआई (एम), शिमला इकाई का दो दिवसीय चौदहवाँ जिला सम्मेलन सम्पन्न रामपुर में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में नई जिला कमेटी का गठन किया गया जिसमें कॉ संजय चौहान को सचिव, बाबूराम, जगमोहन ठाकुर, सत्यवान पुण्डीर, संदीप वर्मा, हेमराज, अजय दुल्टा, कुलदीप डोगरा, पूर्ण ठाकुर, मदन नेगी, रामलाल, विजय राजटा, देवकीनन्द, बालकराम, डॉ. रीना सिंह, अनिल ठाकुर को सदस्य चुना गया। एक स्थान रिक्त रखा गया है जिसे बाद में भरा जाएगा। 14वें जिला सम्मेलन में जिला की 12 लोकल कमेटियों और लोकल ऑर्गेनिसिंग कमेटियों के 108 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में राजनैतिक और सांगठनिक स्थितियों पर विस्तार से चर्चा की गई और तय किया गया कि पार्टी भाजपा की जन विरोधी आर्थिक नीतियों, साम्प्रदायिक एजेंडे, लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमले के विरुद्ध संघर्ष तेज करेगी। इसके लिए पार्टी संगठन को मज़बूत और चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा ताकि जनता के जनवादी, ...

आगामी केबिनेट की बैठक में निजी स्कूलों के संचालन हेतु रेगुलेटरी कमीशन बनाऐ प्रदेश सरकार- छात्र अभिभावक मंच

चित्र
छात्र अभिभावक मंच हिमाचल प्रदेश ने निजी स्कूलों की भारी फीसों व मनमानी लूट पर रोक लगाने के लिए आगामी केबिनेट बैठक में ही कानून व रेगुलेटरी कमीशन के प्रारूप को अंतिम रूप देने की मांग की है। मंच ने प्रदेश सरकार को चेताया है कि अगर प्रदेश सरकार ने तुरन्त यह कानून व रेगुलेटरी कमीशन स्थापित न किया तो अभिभावक मंच एक बार पुनः आंदोलन का बिगुल बजा देगा व मंच के बैनर तले अभिभावक सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।                  मंच के राज्य संयोजक विजेंद्र मेहरा,जिला कांगड़ा अध्यक्ष विशाल मेहरा,मंडी अध्यक्ष सुरेश सरवाल,शिमला अध्यक्ष विवेक कश्यप,उपाध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह,बद्दी अध्यक्ष जयंत पाटिल,पालमपुर अध्यक्ष आशीष भारद्वाज,नालागढ़ अध्यक्ष अशोक कुमार,कुल्लू अध्यक्ष पृथ्वी चंद व मनाली अध्यक्ष अतुल राजपूत ने कहा है कि प्रदेश सरकार की नाकामी व उसकी निजी स्कूलों से मिलीभगत के कारण निजी स्कूल लगातार मनमानी कर रहे हैं। कोरोना काल में भी निजी स्कूल टयूशन फीस के अलावा एनुअल चार्जेज़,कम्प्यूटर फीस,स्मार्ट क्लास रूम,मिसलेनियस,केयरज़,स्पोर्ट्स,मेंटेनेंस,इंफ...