आईजीएमसी में कैंटीन के निजीकरण के खिलाफ माकपा का आईजीएमसी प्रबंधन व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

सीपीआईएम लोकल कमेटी शिमला द्वारा आज आईजीएमसी में प्रदर्शन किया गया ।
प्रदर्शन में राज्य सचिव मंडल सदस्य कुलदीप सिंह तंवर , राज्य कमेटी सदस्य विजेंदर मेहरा, जिला कमेटी सदस्य सोनू वर्मा , सत्यवान पुंडीर, जगमोहन ठाकुर ,बालक राम, महेश वर्मा, ज़िया नन्द, विवेक  किशोरी डवालिया कश्यप, पंकज वर्मा, पोविंदर, रमन चंद्रकांत वर्मा, सोहन ठाकुर, सुरेश वर्मा, हिमी देवी , बालकृष्ण बाली आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सीपीआईएम का मानना है  कि कल्याणकारी राज्य की जिमेदारी है कि लोगो को मूलभूत सुभिधाए दे लेकिन आज सरकार सबकुछ निजी हाथों में सौंप रही है।
आईजीएमसी के अंदर कैंटीनों से लेकर सभी प्रकार के टेस्ट करने के कार्य को निजी हाथों में दिया गया है और आईजीएमसी  प्रशासन व सरकार मूक दर्शक बना है।
सीपीआईएम मांग करती है की सभी प्रकार के टेस्ट  मुफ्त किए जाए। आईजीएमसी में किसी भी निजी कंपनी को इजाजत न दी जाए। लंगर को सुचारू रूप से चलाया  जाए। कैंटीनों का संचालन आईजीएमसी प्रशासन करे। जिस तरीके से चंद व्यक्तियों के फाएदे के लिए सब कुछ निजी हाथों में दिया जा रहा है सीपीआईएम बिलकुल बर्दाश्त नही करेंगी।
पार्टी का मानना है कि आईजीएमसी प्रशासन ने जिस तरीके से वहां पर चल रहे लंगर को अवैध घोषित किया है वह गलत है। जो लोग लंगर को अवैध बता रहे है वही लोग वहां पर लंगर बांटते देखे गए हैं। इसलिए वहां पर सबसे पहले आईजीएमसी प्रशासन की जांच होनी चाहिए जिसने इस लंगर को चलाने की अनुमति दी थी। पार्टी का मानना है कि प्रशासन वहां पर लंगर को सुचारू रूप से चलाने की अनुमति दे ताकि वहां पर जरूरतमंद तीमारदारों को राहत मिल सके। जाए। यदि कोई भी सामाजिक संस्था आईजीएमसी में लंगर लगाना चाहती है तो उन सभी को इजाजत दी जाए ।


बाबू राम
सचिव

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर