राज्य पुस्तकालय को रिपेयर के नाम पर बन्द न करें सरकार-सीपीआईएम लोकल कमेटी शिमला
सीपीआईएम लोकल कमेटी शिमला सरकार व नगर निगम के द्वारा जो राज्य पुस्तकालय को रिपेयर के नाम पर लाइब्रेरी को बंद ना करे अगर लाइब्रेरी को रिपेयर करना चाहती है मगर उससे पहले सरकार व नगर निगम छात्रों के साथ लिखित में समझौता करे की लाइब्रेरी को बंद नही किया जायेगा और इसका संचालन जो अभी शिक्षा विभाग कर रहा है भविष्य में भी शिक्षा विभाग ही करे ना की नगर निगम और अगर मरमत का कार्य करना है तो उसकी भी तय सीमा निर्धारित की जाए क्युकी ये छात्रों के भभिष्य का प्रश्न है और पुस्तकालय का अभाव है 30 हजार रजिस्टर छात्र है जो की बहुत बड़ी संख्या है इसलिए सरकार व नगर निगम को और पुस्तकालय भी खोलने चाहिए
इससे सरकार की मानसिकता का पता चलता है सरकार प्रदेश के छात्रों के साथ धोखा कर रही है।
इस पुस्तकालय में छात्र पढ़ने आता है और सरकार पुस्तकालय के विषय में अपना रुख सपष्ट करे की आखिर क्या कर रही है।
जबकि सरकार को इस पुस्तकालय में और ज्यादा छात्रों को सुविधा देनी चाहिए बल्की और खुलने चाहिए अगर सरकार नया कुछ कर नही सकती तो पुराने साधनों को नष्ट तो न करे
सरकार को तुरंत इस फैसले को वापिस लेना चाहिए सरकार व नगर निगम को छात्रों के साथ लिखित समझोता करना चाहिए यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो सीपीआईएम इसके खिलाफ छात्रों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर उनके आंदोलन में खड़ी रहेंगी
पुस्तकालय का समाज निर्माण में बहुत बड़ा योगदान होता है
छात्रों के मौलिक अधिकारों का हनन ना किया
पुस्तकालय में छात्रों को बैठने की भी उचित व्वस्था की जाए सभी परकार की पुस्तके उपलब्ध करवाई जाए
सरकार इस पुस्तकालय में और ज्यादा छात्रों को सुविधा दे ।
सीपीआईएम मांग करती है की और ज्यादा पुस्तकालय खोले जाए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें