महिला उत्पीडन पर रोक लगाऐं प्रदेश सरकार_जनवादी महिला समिति
प्रेस नोट
अखिल भारतीय जनबादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी देश और प्रदेश में महिला से हो रहे बलात्कार हत्या और अपराध पर चिंता जाहिर करती है । देश और प्रदेश में भाजपा आर एस एस की सरकार के चलते महिलाए और छोटी बचिया बलात्कार का शिकार हो रही है ।एक तरफ तो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है दूसरी और यह सरकार अपराधियों और बलात्कारियों को खुली छूट दे रही है।
हिमाचल में महिलाओ के साथ हर दिन बलात्कार और अपराध की घटनाएं घट रही है लेकिन सरकार दोषियों के खिलाफ कोई कार्यबाही नही कर रही है दो दिन पहले मुख्यमंत्री के गृह ज़िला मंडी के जोगिंदर नगर में महिला को मौत के घाट के उतार दिया गया ।कल हमीरपुर में महिला के साथ दुष्कर्म और आज चौपाल में छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है इस स्थिति में प्रदेश सरकार का महिला सुरक्षा के नारे की धज्जियां उड़ा गई है।
जोगिंदर नगर में महिला के हत्या के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिये ताकि किसी भी शख्स को महिला से दुष्कर्म कर से पहले सजाये याद आये ।
इस सरकार ने सत्ता में आने से पहले प्रफेश की महिला से सुरक्षा का बायदा किया था लेकिन यह सरकार पूरी तरह से सुरक्षा देने में असफल रही है इस सरकार के चलते हिमाचल प्रदेश में महिलाओ का उत्पीडन इस सरकार में अपनी चरम सीमा पर पंहुच गया है।जिसकी अब कोई सीमा नही बची है गुड़िया का मामला अभी तक सुलझा नही है उस बक्त इस सरकार ने गुड़िया के बलात्कार और हत्या के ऊपर प्रदेश में सता सम्भाली थी लेकिन उसके बाद यह सरकार उसका मामला सुलझाने में फेल रही है
इसलिये जनबादी महिला समिति मांग करती है कि प्रदेश में महिला की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
छोटी बच्चीयों से हो रहे बलात्कार पर तुरंत रोक लगाई जाए।
महिलाओ से संबंधित कानूनों को सख्ती से लागू करे
राज्य प्रधान/सचिब
रीना / फालमा चौहान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें