संदेश

जुलाई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

9 अगस्त को सीटू और किसान सभा मिलकर करेंगे प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

चित्र
सीटू जिला कमेटी शिमला की बैठक जिलाध्यक्ष कुलदीप डोगरा की अध्यक्षता में सीटू कार्यालय किसान मजदूर भवन चिटकारा पार्क कैथू शिमला में सम्पन्न हुई। बैठक में सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,कुलदीप डोगरा,अजय दुलटा,रमाकांत मिश्रा,बाबू राम,बालक राम,हिमी देवी,विनोद बिरसांटा,किशोरी ढटवालिया,दलीप सिंह,विरेन्द्र लाल,राकेश कुमार,राजेश शर्मा,नरेंद्र देष्टा,नोख राम,सीता राम,सुनील मेहता,मदन लाल,शालू राणा,रिंकू राम,रीना,रवि,शांति आदि शामिल रहे।          सीटू जिलाध्यक्ष कुलदीप डोगरा व महासचिव अजय दुलटा ने राज्य कमेटी बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि मजदूरों व किसानों की मांगों को लेकर 25 जुलाई से 8 अगस्त तक प्रदेशव्यापी अभियान होगा व 9 अगस्त को भारत छोड़ो दिवस के मौके पर प्रदेशभर में मजदूरों किसानों के प्रदर्शन होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की जयराम सरकार लगातार मजदूर विरोधी निर्णय ले रही हैं। केंद्र सरकार ने केवल 2600 रुपये मासिक वेतन लेने वाले मिड डे मील वर्करज़ के वेतन में पिछले बारह वर्षों में एक भी रुपये की बढ़ोतरी नहीं की है। कोरोना काल में श...

HRTC कर्मचारियों के समर्थन में उतरी सीटू बस स्टैंड में किया हल्लाबोल प्रदर्शन

चित्र
सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश ने एचआरटीसी कर्मियों की मांगों के समर्थन में ओल्ड बस स्टैंड शिमला पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में विजेंद्र मेहरा,बाबू राम,बालक राम,विनोद बिरसांटा,सुरेंद्र बिट्टू,दर्शन लाल,राकेश सलमान,पवन,विरेन्द्र लाल,सीता राम,चमन लाल,रीना,रजनी,केदार आदि शामिल रहे। सीटू ने प्रदेश सरकार से एचआरटीसी कर्मियों की मांगों को पूर्ण करने व क्षेत्रीय प्रबंधक का तबादला रद्द करने की मांग की है। सीटू ने ऐलान किया है कि अगर एचआरटीसी कर्मियों का आंदोलन आगे बढ़ता है तो सीटू भी प्रदेशव्यापी स्तर पर इसका समर्थन करेगा व इसमें शामिल होगा।             सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने कहा है कि प्रदेश सरकार गांव-गांव तक बेहतरीन बस सेवाएं देने वाले एचआरटीसी कर्मियों को प्रताड़ित करके उनके हौसलों को पस्त कर रही है। आज भी हिमाचल प्रदेश की  विपरीत भौगोलिक परिस्थिति में हर व्यक्ति तक बस सेवा पहुंचाने का कार्य केवल एचआरटीसी कर्मी ही कर रहे हैं। इस विभाग की बेहतरी के लिए कार्य करने वाले अफसरों व कर्मियों को प्रताड़ित किया जा रहा है।...

एचआरटीसी के आन्दोलन के समर्थन में उतरी सीटू, 26जुलाई को करेंगी प्रदर्शन

चित्र
सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश ने क्षेत्रीय प्रबंधक की प्रताड़ना के खिलाफ किये जा रहे एचआरटीसी कर्मियों के आंदोलन का पूर्ण समर्थन किया है। सीटू इन कर्मियों के आंदोलन के समर्थन में 26 जुलाई को शिमला में प्रदर्शन करेगा।              सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने कहा है कि प्रदेश सरकार गांव-गांव तक बेहतरीन बस सेवाएं देने वाले एचआरटीसी कर्मियों को प्रताड़ित करके उनके हौसलों को पस्त कर रही है। आज भी हिमाचल प्रदेश की  विपरीत भौगोलिक परिस्थिति में हर व्यक्ति तक बस सेवा पहुंचाने का कार्य केवल एचआरटीसी कर्मी ही कर रहे हैं। इस विभाग की बेहतरी के लिए कार्य करने वाले अफसरों व कर्मियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। क्षेत्रीय प्रबंधक का तबादला भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है। कर्मियों का गुस्सा केवल क्षेत्रीय प्रबंधक के तबादले तक सीमित नहीं है बल्कि निगम व कर्मियों के प्रति सौतेले भेदभाव के खिलाफ भी है।           उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार का रवैया एचआरटीसी कर्मियों के प्रति हमेशा भेदभावपूर्ण रहा...

इसी मानसून सत्र में निजी स्कूलों के संचालन के लिए ठोस कानून बनाए सरकार-छात्र अभिभावक मंच

चित्र
छात्र अभिभावक मंच हिमाचल प्रदेश ने विधानसभा के जल्द ही शुरू होने वाले मानसून सत्र में ही  निजी स्कूलों को संचालित करने के लिए ठोस कानून बनाने की मांग की है। मंच ने 22 जुलाई को होने वाली मंत्रिमंडल की आगामी बैठक में इस की प्रक्रिया पर मोहर लगाने की मांग की है। मंच ने सरकार को चेताया है कि अगर उसने कानून बनाने के लिए पहलकदमी न की तो मंच विधानसभा घेराव करेगा।                    मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा,सदस्य भुवनेश्वर सिंह,योगेश वर्मा,विवेक कश्यप,फालमा चौहान,राकेश रॉकी व जय चंद ने कहा है कि प्रदेश सरकार निजी स्कूलों के साथ मिलीभगत के कारण प्रदेश में निजी स्कूलों के संचालन के लिए न तो ठोस कानून बना रही है और न ही प्रदेश में नियामक आयोग का गठन किया जा रहा है। मंच के प्रतिनिधि पांच मार्च 2021 को मुख्यमंत्री से मिले थे व उन्होंने मंच को आश्वासन दिया था कि मार्च के विधानसभा सत्र में ही कानून बना दिया जाएगा। परन्तु 19 मार्च की मंत्रिमंडल बैठक में इस कानून को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। मंच के निरन्तर आंदोलनों के कारण बाद में प्रदेश सरका...

सीटू के अखिल भारतीय आह्वान पर शिमला में मिड-डे मील वर्करों का शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन

चित्र
हिमाचल प्रदेश मिड डे मील वर्करज़ यूनियन सम्बन्धित सीटू ने अखिल भारतीय आह्वान के तहत प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किए। यूनियन ने प्रदेशभर में जिलाधीशों व शिमला में संयुक्त निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री व शिक्षा निदेशक को ज्ञापन प्रेषित किये। यूनियन ने चेताया है कि अगर मांगें पूर्ण न हुईं तो आंदोलन तेज होगा।           शिमला में शिक्षा निदेशालय के बाहर हुए प्रदर्शन में  सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,उपाध्यक्ष जगत राम,जिला सचिव बाबू राम,यूनियन की प्रदेश महासचिव हिमी देवी,पुष्पा देवी,कौशल्या देवी,शकुंतला देवी,सुनीता देवी,मदन लाल,हेमलता,जगदीश कुमार,शांति देवी,निर्मला देवी व सुनील कुमार आदि शामिल रहे। इस दौरान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल संयुक्त निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा से मिला व उन्हें ज्ञापन सौंपा। संयुक्त निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ने मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने केंद्र सरकार की मिड डे मील विरोधी नीतियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मिड डे मील योजना के निजीकरण...

किन्नौर के करछम वांगतु हाईड्रो पावर कारपोरेशन मे सीटू की एक दिवसीय हड़ताल सफल-सीटू

चित्र
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र किन्नौर में 1000 मेगावाट करछम वांगतू हाईड्रो  पावर कारपोरेशन और 300 मेगावाट हाईड्रो पावर कारपोरेशन मे मजदूर यूनियन ने सीटू के बैनर तले वेतन वृद्धि और ठेका मजदूरों को नियमित करने के लिए 16 जुलाई 2021 को 24घंटे की हड़ताल की इस हड़ताल में  सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी दी इस प्रदर्शन में सीटू जिला उपाध्यक्ष बिहारी सेवगी व सीटू नेता साजन नेगी ने प्रदर्शन को संबोधित किया सीटू उपाध्यक्ष बिहारी सेवगी ने कहा की सरकार की निजीकरण और ठेका प्रथा से मजदूरों के शोषण को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसे सीटू बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी और मजदूरों को लामबंद कर सरकार के खिलाफ आंदोलन  तेज किया जाएगा, मजदूरों की यह एक दिवसीय हड़ताल पुर्ण रुप से सफल रही

साढ़े अठारह मिट्रिक टन एप्पल कन्सन्ट्रेट के गायब होने पर सवाल उठाए सीपीआईएम ने

चित्र
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) ने परवाणु के एचपीएमसी प्रोसेसिंग यूनिट से साढ़े अठारह मीट्रिक टन एप्पल कंसन्ट्रेट के गायब होने पर हिमाचल प्रदेश के माननीय उच्च न्यायालय के सेवारत न्यायधीश से जांच करवाने की प्रदेश सरकार से मांग की है। पार्टी ने इस मसले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री से  एचपीएमसी के चेयरमैन बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह को मंत्री पद से हटाने की मांग की है।               पार्टी राज्य सचिव डॉ ओंकार शाद ने परवाणु के एचपीएमसी प्रोसेसिंग यूनिट से साढ़े अठारह मीट्रिक टन एप्पल कंसन्ट्रेट के गायब होने पर गम्भीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि इस एप्पल कंसन्ट्रेट की कीमत बीस लाख रुपये से ज़्यादा है। इस मामले को रफ़ा-दफा करने के लिए बागवानी विभाग व एचपीएमसी ने दो विभागीय जांचें करवाकर पल्ला झाड़ लिया। वास्तव में ये जांचें दोषियों को पकड़ने के लिए नहीं बल्कि उन्हें बचाने के लिए थीं। पार्टी प्रदेश सरकार से मांग करती है कि दूध का दूध और पानी के पानी करने के लिए इस पूरे भ्रष्टाचार की जांच माननीय उच्च न्यायालय के सेवारत न्यायधीश से होनी चाहिए। इतना ब...

न्यूनतम वेतन सलाहकार सीमिति की बैठक में सीटू ने रखा मजदूरों का पक्ष, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जोड़ा जाऐ हिमाचल के मजदूरों का वेतन

चित्र
न्यूनतम वेतन सलाहकार समिति हिमाचल प्रदेश की बैठक समिति के अध्यक्ष व कार्यवाहक श्रमायुक्त हिमाचल प्रदेश श्री अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में श्रम निदेशालय हिमलैंड शिमला में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्य मजदूर यूनियन सीटू के  प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,इंटक प्रदेशाध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह,संयुक्त श्रमायुक्त टी आर आज़ाद,श्रम निरीक्षक हेडक्वार्टर श्रम निदेशालय विवेक नेगी,हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन से निशी भट्टी,बीबीएन इंडस्ट्रियल एरिया से प्रदीप शर्मा,कृषि विभाग से दिग्विजय शर्मा व ग्रामीण विकास विभाग से मोहिंद्र भाटिया आदि शामिल रहे।            बैठक में सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने मजदूरों की मांगों को लेकर सत्रह सूत्रीय मांग-पत्र सौंपकर इस पर तत्काल संज्ञान लेने की मांग की। उन्होंने बैठक में  नियमित,ठेका व आउटसोर्स मजदूरों के न्यूनतम वेतन में केवल 25 रुपये बढ़ोतरी करके मजदूरों की 300 रुपये की दिहाड़ी को नाकाफी बताया व इसे मजदूरों के  साथ क्रूर मजाक करार दिया। उन्होंने खेद व्यक्त किया कि पूरे देश में हिमाचल प्रदेश ही इकलौ...

मंत्री महोदय की शिक्षको पर टिप्पणी निंदनीय-सीटू

चित्र
सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश ने जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के द्वारा शिक्षकों का उपहास उड़ाने वाले बयान की कड़ी निंदा की है। सीटू ने इसे मंत्री महोदय की संकुचित मानसिकता व घमंड करार दिया है। सीटू ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मंत्री को तुरन्त केबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की है।                 सीटू प्रदेशाध्यक्ष  विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने कहा है कि महेंद्र सिंह ठाकुर का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है व शिक्षकों का अपमान है। यह उनकी दिवालिया मानसिकता को दर्शाता है।  वह स्टेटमेंट सिन्ड्रोम से ग्रस्त हैं। वह हर रोज़ ऊल- जलूल बयान देकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। वह जान बूझ कर ऐसे विवादों को हवा देते रहते हैं। अधिकारियों,संगठनों व अध्यापकों के खिलाफ उनकी निरन्तर बयानबाजी से उनकी तानाशाही व गैर जिम्मेवाराना मानसिकता का पता चलता है। वह अपने वक्तव्यों से कई बार प्रदेश सरकार की फजीहत करवा चुके हैं इसलिए मुख्यमंत्री को उन्हें तुरन्त मंत्री पद से हटा देना चाहिए।            उन्होंने कहा ह...