किन्नौर के करछम वांगतु हाईड्रो पावर कारपोरेशन मे सीटू की एक दिवसीय हड़ताल सफल-सीटू

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र किन्नौर में 1000 मेगावाट करछम वांगतू हाईड्रो  पावर कारपोरेशन और 300 मेगावाट हाईड्रो पावर कारपोरेशन मे मजदूर यूनियन ने सीटू के बैनर तले वेतन वृद्धि और ठेका मजदूरों को नियमित करने के लिए 16 जुलाई 2021 को 24घंटे की हड़ताल की इस हड़ताल में  सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी दी इस प्रदर्शन में सीटू जिला उपाध्यक्ष बिहारी सेवगी व सीटू नेता साजन नेगी ने प्रदर्शन को संबोधित किया
सीटू उपाध्यक्ष बिहारी सेवगी ने कहा की सरकार की निजीकरण और ठेका प्रथा से मजदूरों के शोषण को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसे सीटू बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी और मजदूरों को लामबंद कर सरकार के खिलाफ आंदोलन  तेज किया जाएगा, मजदूरों की यह एक दिवसीय हड़ताल पुर्ण रुप से सफल रही

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर