बेलगाम होती मंहगाई के खिलाफ माकपा का प्रदेशभर मे विरोध प्रदर्शन

वामपंथी पार्टियों के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर सीपीआईएम ने हिमाचल प्रदेश के जिला व ब्लॉक मुख्यालयों पर भारी महंगाई के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किए। ये प्रदर्शन शिमला,रामपुर,रोहड़ू,ठियोग,निरमण्ड,टापरी,कुल्लू,सैंज,आनी,मंडी,जोगिंद्रनगर,सरकाघाट,करसोग,छतरी,बालीचौकी,धर्मशाला,चम्बा,नाहन,ऊना,हमीरपुर व सोलन आदि में हुए। शिमला में पार्टी कार्यकर्ता डीसी ऑफिस शिमला पर एकत्रित हुए व जोरदार नारेबाजी की। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोअर बाजार होते हुए नाज चौक शिमला तक भारी महंगाई के खिलाफ रैली निकाली। नाज चौक पर हुई जनसभा को डॉ ओंकार शाद,डॉ कुलदीप तंवर,विजेंद्र मेहरा,जगत राम,सत्यवान पुंडीर,बाबू राम,रमन थारटा,अनिल ठाकुर,कविता कंटू व रॉकी ने सम्बोधित किया। पार्टी राज्य सचिव डॉ ओंकार शाद ने प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में महंगाई आसमान छू रही है। कोरोना काल में ऑक्सफेम की रिपोर्ट के अनुसार 97 प्रतिशत जनता के आए के साधन कम हुए हैं। ऐसे में सरकार को सभी व्यक्तियों को 10 किलो मुफ्त राशन प्रतिमाह देना ...