संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बेलगाम होती मंहगाई के खिलाफ माकपा का प्रदेशभर मे विरोध प्रदर्शन

चित्र
वामपंथी पार्टियों के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर सीपीआईएम ने हिमाचल प्रदेश के जिला व ब्लॉक मुख्यालयों पर भारी महंगाई के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किए। ये प्रदर्शन शिमला,रामपुर,रोहड़ू,ठियोग,निरमण्ड,टापरी,कुल्लू,सैंज,आनी,मंडी,जोगिंद्रनगर,सरकाघाट,करसोग,छतरी,बालीचौकी,धर्मशाला,चम्बा,नाहन,ऊना,हमीरपुर व सोलन आदि में हुए।            शिमला में पार्टी कार्यकर्ता डीसी ऑफिस शिमला पर एकत्रित हुए  व जोरदार नारेबाजी की। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोअर बाजार होते हुए नाज चौक शिमला तक भारी महंगाई के खिलाफ रैली निकाली। नाज चौक पर हुई जनसभा को डॉ ओंकार शाद,डॉ कुलदीप तंवर,विजेंद्र मेहरा,जगत राम,सत्यवान पुंडीर,बाबू राम,रमन थारटा,अनिल ठाकुर,कविता कंटू व रॉकी ने सम्बोधित किया।               पार्टी राज्य सचिव डॉ ओंकार शाद ने प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में महंगाई आसमान छू रही है। कोरोना काल में ऑक्सफेम की रिपोर्ट के अनुसार 97 प्रतिशत जनता के आए के साधन कम हुए हैं। ऐसे में सरकार को सभी व्यक्तियों को 10 किलो मुफ्त राशन प्रतिमाह देना ...

माकपा का मंहगाई के खिलाफ माल रोड और लोअर बाजार में प्रचार

चित्र
वामपंथी पार्टियों के आह्वान पर सीपीआईएम ने आज शिमला के लोअर बाजार और माल रोड पर प्रचार कियाऔर शहर मे जनता के बीच पर्चे बांटे गए प्रचार के दौरान 16 से 30 जून तक आयोजित होने वाले देशव्यापी अभियान के तहत जनता में पर्चे  वितरित किये गए। पार्टी ने ऐलान किया कि महंगाई के मुद्दे पर 30 जून को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन होंगे। प्रदर्मेप्रचार अभियान में डॉ ओंकार शाद, विजेंद्र मेहरा, बाबू राम, चंद्रकांत वर्मा, रमन थारटा, अनिल ठाकुर, किशोरी धटवालिया,विनोद बिरसांटा आदि मौजूद रहे।              मीडिया से बात करते हुए  पार्टी राज्य सचिव डॉ ओंकार शाद ने प कहा सम्बकि देश में महंगाई आसमान छू रही है। कोरोना काल में ऑक्सफेम की रिपोर्ट के अनुसार 97 प्रतिशत जनता के आए के साधन कम हुए हैं। ऐसे में सरकार को सभी व्यक्तियों को 10 किलो मुफ्त राशन प्रतिमाह देना चाहिए था। डिपुओं में सस्ते राशन की सुविधा मिलनी चाहिए थी। इस समय आयकर मुक्त व्यक्तियों को 7500 रुपये मासिक आर्थिक मदद सुनिश्चचित करनी चाहिए थी। परन्तु सरकार ने कोरोना काल में उपजी भारी बेरोज़गारी व गरीबी में...

बढ़ती मंहगाई के खिलाफ वामपंथी पार्टियों का शिमला के माईथ इस्टेट में पेट्रोल पंप के बाहर प्रदर्शन

चित्र
वामपंथी पार्टियों के आह्वान पर सीपीआईएम ने माइथ एस्टेट शिमला स्थित पेट्रोल पंप पर भारी महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान 16 से 30 जून तक आयोजित होने वाले देशव्यापी अभियान के तहत जनता में पर्चे भी वितरित किये गए। पार्टी ने ऐलान किया कि महंगाई के मुद्दे पर 30 जून को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन होंगे। प्रदर्शन में डॉ ओंकार शाद, विजेंद्र मेहरा, बाबू राम, चंद्रकांत वर्मा, रमन थारटा, अनिल ठाकुर, किशोरी धटवालिया,विनोद बिरसांटा आदि मौजूद रहे।                पार्टी राज्य सचिव डॉ ओंकार शाद ने प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में महंगाई आसमान छू रही है। कोरोना काल में ऑक्सफेम की रिपोर्ट के अनुसार 97 प्रतिशत जनता के आए के साधन कम हुए हैं। ऐसे में सरकार को सभी व्यक्तियों को 10 किलो मुफ्त राशन प्रतिमाह देना चाहिए था। डिपुओं में सस्ते राशन की सुविधा मिलनी चाहिए थी। इस समय आयकर मुक्त व्यक्तियों को 7500 रुपये मासिक आर्थिक मदद सुनिश्चचित करनी चाहिए थी। परन्तु सरकार ने कोरोना काल में उपजी भारी बेरोज़गारी व गरीबी में जनता पर भारी महंगाई थोप दी। मई से ...

आई आई टी कमांद आन्दोलन शासकों की गोलियों से फौलादी होता है मजदूर का हौंसला-विजेन्द्र मेहरा

चित्र
Vijendra Mehra आईआईटी कमांद आंदोलन - शासकों की गोलियों से फौलादी होते हैं मजदूरों के हौंसले June 19, 2021 आईआईटी कमांद आंदोलन - शासकों की गोलियों से फौलादी होते हैं मजदूरों के हौंसले विजेंद्र मेहरा              शासक वर्ग परवाणु में शिव शंकर,नाथपा झाकड़ी पनबिजली परियोजना में देवदत्त,पार्वती पनबिजली परियोजना में अशोक कुमार व चमेरा पनबिजली परियोजना में बाबू राम,विजय सिंह व दान सिंह भंडारी को शहीद करने के बाद भी अपने मंसूबों को छोड़ने वाला नहीं था। करता भी क्यों? यही उसका यही वर्ग चरित्र था। वर्ग विभाजित  पूंजीवाद में श्रम व पूंजी की यह लड़ाई एक सत्य है। इस कड़ी में उसके  अगले हमले का शिकार मंडी जिला के कमांद में सीपीडब्ल्यूडी के अधीन कार्यरत सुप्रीम कम्पनी द्वारा निर्माणाधीन आईआईटी के छः सौ मजदूर बने।             कम्पनी श्रम कानूनों की लगातार अवहेलना कर रही थी। उसने पिछले डेढ़ वर्ष से मजदूरों का ईपीएफ जमा नहीं किया था। मजदूरों को दो महीने से वेतन का भुगतान भी नहीं किया था। इस बात के खिलाफ मजदूरों ने सीटू से सम्बद्ध ...

निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ छात्र अभिभावक मंच का शिक्षा निदेशालय के बाहर प्रदर्शन

चित्र
छात्र अभिभावक मंच ने दयानंद स्कूल प्रबंधन द्वारा टयूशन फीस में की गई पचास प्रतिशत तक की फीस बढ़ोतरी व उसकी वसूली के लिए छात्रों पर ऑनलाइन क्लासेज़ में मानसिक दबाव बनाने के खिलाफ शिक्षा निदेशक कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद मंच का प्रतिनिधिमंडल उच्चतर शिक्षा निदेशक से मिला व उन्हें ज्ञापन सौंप कर फीस बढ़ोतरी वापिस लेने व दयानंद स्कूल पर कठोर कार्रवाई की मांग की। निदेशक ने मंच के सदस्यों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। मंच ने शिक्षा निदेशक को चेताया है कि अगर बढ़ी हुई पचास प्रतिशत फीस वापिस न ली गयी तो आंदोलन तेज होगा। प्रदर्शन में विजेंद्र मेहरा,भुवनेश्वर सिंह,कमलेश वर्मा,हेमंत शर्मा,राजकुमार,अमित राठौड़,बालक राम,रामप्रकाश,विरेन्द्र नेगी,विरेन्द्र लाल,नोख राम,सीता राम आदि मौजूद रहे।             मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा,भुवनेश्वर सिंह व कमलेश वर्मा ने कहा है कि दयानंद स्कूल की मनमानी फीसों व पचास प्रतिशत टयूशन फीस बढ़ोतरी के खिलाफ मंच के प्रतिनिधिन 28 अप्रैल 2021 को शिक्षा निदेशक से मिला था व इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद फीसों को ल...

होटल ईस्टबोर्न की सम्पत्ति कुर्की मामले में उपायुक्त शिमला से मिला होटल मजदूर लाल झंडा यूनियन का प्रतिनिधिमंडल

चित्र
हिमाचल होटल मजदूर लाल झण्डा यूनियन सम्बंधित सीटू के बैनर तले ख़लीनी स्थित होटल ईस्टबोर्न में  मज़दूरों का पैसा जमा न कराने ईपीएफ से हुए अंचल सम्पत्ति कुर्की आदेश के बारे उपायुक्त आदित्य नेगी से एक प्रतिनिधिमंडल मिला व कार्रवाई की मांग की उन्होंने डीसी महोदय को बताया की ईपीएफ कमिश्नर ने 24 म‌ई को होटल प्रबंधन द्वारा मजदूरों के 77 लाख ईपीएफ खाते में जमा न करने को लेकर उपायुक्त शिमला ,नगर निगम आयुक्त, तहसीलदार व खलीनी के पटवारी को होटल की सम्पत्ति कुर्क करके उक्त राशि ईपीएफ खाते में जमा करने के आदेश जारी करें। प्रतिनिधि मंडल में मौजूद रहे होटल यूनियन अध्यक्ष बालकराम, महासचिव विनोद विरसांटा उपाध्यक्ष किशोरी ढटवालिया, ईस्टबोर्न ईकाई  सचिव बिक्रम शर्मा,उपाध्यक्ष निलकण्ठ श्याम शर्मा, हेमन्त ठाकुर,  इत्यादि मौजूद रहे। होटल  यूनियन अध्यक्ष बालक राम व महासचिव विनोद बिरसांटा ने कहा है कि होटल ईस्टबोर्न प्रबंधन ने लगभग 135 मजदूरों का जनवरी 2020 से म‌ई 2021 तक के वेतन का भुगतान नहीं किया है जोकि वेतन भुगतान अधिनियम 1936 का सीधा उल्लंघन है। इस से मजदूरों को अपने परिवार का पालन-पोषण...

दयानंद पब्लिक स्कूल पर हो कानूनी कार्रवाई, शिक्षा विभाग को कर रहा है गुमराह-छात्र अभिभावक मंच

चित्र
छात्र अभिभावक मंच ने दयानंद पब्लिक स्कूल पर शिक्षा विभाग को गुमराह करने का आरोप लगाया है। मंच ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि वह दयानंद स्कूल पर शिक्षा विभाग को गुमराह करने पर कड़ी कार्रवाई करे। मंच ने चेताया है कि अगर शिक्षा विभाग ने दयानंद स्कूल पर कार्रवाई न की तो मंच शिक्षा विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलेगा। मंच ने इस मुद्दे पर 18 जून को शिक्षा निदेशालय के बाहर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।           मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा,मंच के सदस्य भुवनेश्वर सिंह,योगेश वर्मा,कमलेश वर्मा,रमेश शर्मा,राजेश पराशर,अंजना मेहता,राजीव सूद,विक्रम शर्मा,हेमंत शर्मा,मनीष मेहता,विकास सूद,अमित राठौर,विवेक कश्यप,फालमा चौहान,सोनिया सबरबाल,प्रकाश रावत,सचिन शर्मा,कपिल नेगी,रजनीश वर्मा,ऋतुराज,यशपाल,पुष्पा वर्मा,संदीप शर्मा,यादविंद्र कुमार,कपिल अग्रवाल,नीरज ठाकुर,रेखा शर्मा,शोभना सूद,निशा ठाकुर,दलजीत सिंह,राकेश रॉकी,जय चंद व राहुल सिंह ने कहा है कि दयानंद स्कूल ने शिक्षा निदेशक के पत्र के जबाव में जो उत्तर दिया है,वह झूठ का पुलिन्दा है व शिक्षा विभाग को गुमराह करने वाला कदम...

आऐ दिन टुटु मे रहती है बिजली गुल, बिजली मुख्यालय पर धरना देगी शिमला नागरिक सभा

चित्र
शिमला नागरिक सभा ने टूटू में आये दिन बिजली गुल होने पर कड़ा संज्ञान लिया है व आंदोलन को चेताया है। सभा ने बिजली विभाग को चेताया है कि अगर उसने निरन्तर बिजली आपूर्ति न की तो नागरिक सभा कार्यकर्ता बिजली मुख्यालय कुमार हाउस पर धरने पर बैठ जाएंगे और जरूरत पड़ने पर टूटू में चक्का जाम करने से भी गुरेज़ नहीं करेंगे।                नागरिक सभा अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व सचिव कपिल शर्मा ने हैरानी व्यक्त की है कि टूटू  शिमला शहर के सबसे बड़े उपनगरों में से एक है व यहां पर आए दिन बिजली गुल रहना पूरे विभाग की कार्यप्रणाली की पोल खोलता है। टूटू में दो पावर हाउस होने के बावजूद भी शिमला शहर में सबसे ज़्यादा बिजली टूटू में ही गुल होने पर गम्भीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि टूटू में हर तीसरे दिन कई-कई घण्टों तक बिजली गुल रहती है। इस कारण जनता को भारी परेशानी होती है। विभिन्न विभागों में कार्यरत  कर्मचारी व मजदूर अपनी डयूटी पर समय पर नहीं पहुंच पाते हैं। हर तीसरे दिन ऑनलाइन क्लासेज़ से बच्चों को वंचित होना पड़ रहा है। इस से उनकी पढ़ाई पर काफी गहरा असर पड़ रहा...

होटल ईस्टबोर्न की मजदूरों की समस्या को लेकर होटल यूनियन का प्रतिनिधित्व मिलश्रमायुक्त से मिला

चित्र
हिमाचल होटल मजदूर लाल झण्डा यूनियन सम्बंधित सीटू के बैनर तले ख़लीनी स्थित होटल ईस्टबोर्न में काम करने वाले मजदूरों की वेतन की समस्या को लेकर श्रम विभाग में होटल यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल संयुक्त आयुक्त से मिला । यूनियन ने चेताया है कि अगर होटल प्रबंधन ने शीघ्र ही लंबित वेतन का भुगतान नहीं किया तो श्रम विभाग के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में मौजूद रहे । सीटू जिला सचिव बाबू राम होटल यूनियन अध्यक्ष बालक राम, उपाध्यक्ष किशोरी ढटवालिया ,ईस्टबोर्न इकाई अध्यक्ष दुष्यंत कुमार,महासचिव कपिल नेगी,रजनीश कुमार,मनोहर शर्मा,कमलेश,विद्यादत्त,सनी, श्याम शर्मा,  हेमन्त ठाकुर ,बलवंत मेहता  निलकंठ , नारायण सिंह, इत्यादि मौजूद रहे।              हिमाचल होटल मजदूर लाल झंडा यूनियन के अध्यक्ष बालक राम व महासचिव विनोद बिरसांटा ने कहा है कि होटल ईस्टबोर्न प्रबंधन ने 135 मजदूरों का जनवरी 2020 से अप्रैल 2021 तक के वेतन का भुगतान नहीं किया है जोकि वेतन भुगतान अधिनियम 1936 का सीधा उल्लंघन है। इस से मजदूरों को अपने परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया ...

करोना काल में जनकल्याण के लिए सीपीआईएम आई आगे शिमला शहर के सभी वार्डों को सेनेटाईज करने का उठाया जिम्मा

चित्र
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) के द्वारा कोरोना के विरुद्ध शिमला शहर के विभिन्न वार्डों में युद्धस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। June 02, 2021 07:01 PM शिमला, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) के द्वारा कोरोना के विरुद्ध शिमला शहर के विभिन्न वार्डों में युद्धस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। आज पार्टी द्वारा रुलधु भट्ठा वार्ड के 5 लाइन 12 लाइन व ईदगाह में अभियान चलाया गया। इस अभियान में बाबू राम, बालक राम, अनिल, प्रकाश रावत, मथुरा दास, राम प्रकाश, महफूज़ मलिक, शबू आलम, आदि ने भाग लिया।शिमला शहर में जब सीपीआईएम घर घर जाकर सैनिटाइजेशन का कार्य कर रही है लोगों से इस बात का पता लग रहा है की सरकार ने जो 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगाने की बात कही थी कहीं ना कहीं ओ कागजों तक सीमित रह गई है बहुत सारे लोग वैक्सीन को ऑनलाइन बुकिंग करवाने में असफल हो रहे हैं दूसरी बात यह है कि शहर के अंदर जो मजदूर वर्ग है गरीब है जिनके पास नेट की सुविधा नहीं है उस से वंचित रह जाएगी इसलिए सीपीएम सरकार से मांग करती है कि वैक्सीन को ज्यादा से ज्यादा लगाया जाए और खास तौर पर जो मजदूर है उनको अगर ऑनल...

तड़पते भारत की आपदा ही शाईनिंग इंडिया का अवसर है- विजेंद्र मेहरा

चित्र
Vijendra Mehra तड़पते भारत की आपदा ही शाइनिंग इंडिया का अवसर है June 01, 2021 तड़पते भारत की आपदा ही शाइनिंग इंडिया का अवसर है विजेंद्र मेहरा           ऑक्सफेम संस्था ने भारत को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। ऑक्सफेम के अनुसार कोरोना महामारी के लॉकडाउन के दौर में भारत के पूंजीपतियों व अमीरों की धन दौलत सम्पदा लगभग 35 प्रतिशत तक बढ़ गयी है। यह तब हुआ है जब भारत के 24 प्रतिशत लोगों की मासिक आय केवल तीन हज़ार रुपये मासिक से भी कम है। देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अम्बानी ने इस दौर में प्रति घन्टा 90 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है। कोरोना काल में अर्जित इस आय से अनौपचारिक क्षेत्र में कार्यरत देश के 40 करोड़ मजदूरों को पांच महीने तक गरीबी की मार से बचाया जा सकता है। ऑक्सफेम की "इनइक्वेलिटी वायरस रिपोर्ट" के अनुसार देश के सबसे अमीर सौ खरबपतियों की आय मार्च 2020 से कोरोना महामारी के दौरान इतनी ज्यादा बढ़ी है कि देश के सबसे गरीब 13 करोड़ 80 लाख व्यक्तियों में इस बढ़ी हुई आय को बांट दिया जाए तो उन सबको 94 हज़ार रूपए की आर्थिक मदद दी जा सकती है। याद रखें कि कोरोना महामारी की...