आई आई टी कमांद आन्दोलन शासकों की गोलियों से फौलादी होता है मजदूर का हौंसला-विजेन्द्र मेहरा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
आईआईटी कमांद आंदोलन - शासकों की गोलियों से फौलादी होते हैं मजदूरों के हौंसले
आईआईटी कमांद आंदोलन - शासकों की गोलियों से फौलादी होते हैं मजदूरों के हौंसले
विजेंद्र मेहरा
शासक वर्ग परवाणु में शिव शंकर,नाथपा झाकड़ी पनबिजली परियोजना में देवदत्त,पार्वती पनबिजली परियोजना में अशोक कुमार व चमेरा पनबिजली परियोजना में बाबू राम,विजय सिंह व दान सिंह भंडारी को शहीद करने के बाद भी अपने मंसूबों को छोड़ने वाला नहीं था। करता भी क्यों? यही उसका यही वर्ग चरित्र था। वर्ग विभाजित पूंजीवाद में श्रम व पूंजी की यह लड़ाई एक सत्य है। इस कड़ी में उसके
अगले हमले का शिकार मंडी जिला के कमांद में सीपीडब्ल्यूडी के अधीन कार्यरत सुप्रीम कम्पनी द्वारा निर्माणाधीन आईआईटी के छः सौ मजदूर बने।
कम्पनी श्रम कानूनों की लगातार अवहेलना कर रही थी। उसने पिछले डेढ़ वर्ष से मजदूरों का ईपीएफ जमा नहीं किया था। मजदूरों को दो महीने से वेतन का भुगतान भी नहीं किया था। इस बात के खिलाफ मजदूरों ने सीटू से सम्बद्ध यूनियन का गठन किया व संघर्ष शुरू किया। संघर्ष के दौरान अपनी मांगों को लेकर 15 जून 2015 से लगभग छः सौ मजदूर हड़ताल पर चले गए। श्रम विभाग के हस्तक्षेप के बाद 17 जून को कम्पनी प्रबंधन ने मजदूरों से समझौता कर लिया व वायदा किया कि 18 जून को सुबह से मजदूरों के वेतन व ईपीएफ सहित सभी सभी सुविधाओं को लागू कर दिया जाएगा। लेकिन कम्पनी प्रबंधन के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। उसने समझौते को लागू करने बजाए अपने शोषणकारी वर्ग चरित्र के अनुसार मजदूरों के आंदोलन को दबाने की सोची। इस कार्य के लिए उसने पंजाब से लगभग तीस बाउंसर व गुंडे बुला लिए थे। वे 17 जून से ही तलवारों व बंदूकों के ज़रिए मजदूरों को डराने धमकाने लगे। कम्पनी प्रबंधन के पिछले ही दिन किये समझौते से मुकरने के कारण 18 जून को भी मजदूर हड़ताल पर डटे रहे। हड़ताल पर बैठे मजदूरों के स्थल पर आकर कम्पनी के गुंडों ने मजदूरों को डराया-धमकाया व तुरन्त हड़ताल खत्म करने की धमकी दी। इस बात के खिलाफ लगभग चार सौ मजदूरों ने 19 जून को मंडी उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया व इस संदर्भ में प्रशासन से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा। सीटू के नेतृत्व में मजदूरों ने प्रशासन को चेताया कि आईआईटी कार्यक्षेत्र में गुंडों की मौजूदगी से कोई भी अनहोनी हो सकती है परन्तु प्रशासन ने सरकार के दबाव में कम्पनी प्रबंधन पर कोई कार्रवाई करना तो दूर उसे समझाने की भी कोशिश नहीं की।
प्रशासन के कोई कार्रवाई न करने से कम्पनी के गुंडों के हौंसले बुलंद हो गए व उन्होंने अगले ही दिन 20 जून को सुबह ही आंदोलनरत मजदूरों पर गोलियां चला दीं जिसमें साथी सुंदर लाल,वीरू,गुम्मत राम व रमेश गम्भीर रूप से घायल हो गए। इन गुंडों द्वारा सोलह राउंड गोलियां चलाई गईं। घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर स्थानीय पंचायत के लोग उग्र हो गए व उन्होंने इन गुंडों को वहां से खदेड़ दिया। इन गुंडों ने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि हिमाचल प्रदेश के भोले-भाले लोग अपने अधिकार व अपनी रक्षा को लेकर लड़ना भी जानते हैं। लोगों की भारी भीड़ के डर से इन गुंडों ने पहाड़ियों व नालों में छलांगें लगा दीं जिसमें चार बाउंसरों की मौत हो गयी।
प्रशासन को मजदूरों द्वारा बार-बार सूचित करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई न होने से एक तरफ मजदूर गोलियों से घायल हुए व दूसरी ओर कम्पनी के चार गुंडों की जान चली गई। शासक वर्ग ने आंदोलन को दबाने के लिए एक और हथकंडा अपनाया व घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर अपने घरों में मौजूद सीटू जिला महासचिव मंडी राजेश शर्मा व जिला उपाध्यक्ष परस राम सहित 16 लोगों को कम्पनी के गुंडों की हत्या के झूठे मुकद्दमे में गिरफ्तार कर लिया व पन्द्रह महीने तक बेवजह उन्हें जेल में रखा। इनमें से दो महिलाएं भी थीं जिन्हें तीन महीने तक जेल की सलाखों के पीछे रखा गया।
कमांद के आंदोलन ने दिखलाया की पहाड़ों को चीरकर भवन,सड़क व सुरंगें बनाने वाले मजदूरों का हौंसला फौलादी होता है। मजदूर वर्ग अपने शोषण के खिलाफ लड़ना जानता है व बंदूक की नली से निकलने वाली गोलियों से भी नहीं घबराता है। वह आगे ही बढ़ता जाता है। उसे रोकने वाले खुद नेस्तनाबूद हो जाते हैं। मजदूरों का अस्तित्व मिटाने की सोचने वालों का अपना ही अस्तित्व समाप्त हो जाता है। जेल की सलाखें व शासकों की गोलियां भी मजदूरों के हौंसलों को पस्त नहीं कर सकती हैं क्योंकि चट्टानों से भी मजबूत होते हैं मेहनतकश वर्ग के हौंसले। इन्ही हौंसले की उड़ान,अपनी एकता व संघर्ष से पलट देते हैं मजदूर सत्ता को व लगा देते हैं लगाम शासक वर्ग के शोषण,दमन,ज़ुल्म,अत्याचार पर।
मजदूर व मेहनतकश वर्ग कर देता है इस बात को मुमकिन कि इंसान के हाथों इंसान का शोषण बन्द हो। वह कर देता है शोषणमुक्त समाज की कल्पना को सच साबित। वह इस बात को सच साबित कर देता है कि दूसरों के शोषण व लूट से सुविधाएं जुटा कर पूरे तंत्र पर धाक जमाने वाले आर्थिक व राजनीतिक तौर पर बेहद ताकतवर लोग हो जाते हैं एक दिन साधनहीन जब मजदूर वर्ग जागृत होकर एकताबद्ध तरीके से संघर्ष करता है। पूंजीपति शासक वर्ग कमतर आंकता है मजदूर वर्ग की ताकत को। वह चूक जाता है इस बात को समझने में कि यह आधुनिक सर्वहारा है जिसके पास गुलामी व शोषण की बेड़ियों को खोने के अलावा कुछ भी नहीं है जबकि पाने के लिए पूरी दुनिया है। वर्ग संघर्ष की इस लड़ाई में कमांद के मजदूरों का संघर्ष भविष्य की पीढ़ियों को हमेशा शोषण के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता रहेगा।
Popular posts from this blog
हि. प्र. के मजदूर आंदोलन की शान है चमेरा के मजदूरों का ऐतिहासिक संघर्ष
हि. प्र. के मजदूर आंदोलन की शान है चमेरा के मजदूरों का ऐतिहासिक संघर्ष विजेंद्र मेहरा 11 जून 2006 सुबह लगभग छः बजे। पौ फट रही थी और हमें एक बेहद बुरी खबर मिली। खबर मिली कि निर्माणाधीन चमेरा चरण-3 पनबिजली परियोजना में मजदूरों को संगठित करने के कार्य में लगे सीटू के चम्बा जिलाध्यक्ष साथी बाबू राम,दान सिंह भंडारी व विजय सिंह को हिन्दोस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के गुंडों ने पिछले कल 10 जून 2006 को रात के अंधेरे में लगभग आठ बजे मौत के घाट उतार दिया है व उनकी लाशों को रावी नदी में फेंक दिया है। साथी बाबू राम चम्बा,विजय सिंह सिरमौर व दान सिंह भंडारी नेपाल से ताल्लुक रखते थे। ये सभी युवा साथी थे। साथी बाबू राम एक कुशल संगठनकर्ता थे। वह मजदूर आंदोलन में आने से पहले छात्र संगठन एसएफआई के एक अच्छे कार्यकर्ता रहे थे। वह वर्ष 2002 में 310 मेगावाट की चमेरा चरण-2 पनबिजली परियोजना में बतौर सुपरवाइजर कार्यरत थे व एक हज़ार मजदूरों की यूनियन के महासचिव थे। उन्होंने चमेरा चरण-2 परियोजना में उस क्रूर जेपी कम्पनी का भी सामना किया था जोकि अपने उद्योगों व परियोजनाओं में यूनियन का निर्माण ही नहीं होने द
तड़पते भारत की आपदा ही शाइनिंग इंडिया का अवसर है
तड़पते भारत की आपदा ही शाइनिंग इंडिया का अवसर है विजेंद्र मेहरा ऑक्सफेम संस्था ने भारत को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। ऑक्सफेम के अनुसार कोरोना महामारी के लॉकडाउन के दौर में भारत के पूंजीपतियों व अमीरों की धन दौलत सम्पदा लगभग 35 प्रतिशत तक बढ़ गयी है। यह तब हुआ है जब भारत के 24 प्रतिशत लोगों की मासिक आय केवल तीन हज़ार रुपये मासिक से भी कम है। देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अम्बानी ने इस दौर में प्रति घन्टा 90 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है। कोरोना काल में अर्जित इस आय से अनौपचारिक क्षेत्र में कार्यरत देश के 40 करोड़ मजदूरों को पांच महीने तक गरीबी की मार से बचाया जा सकता है। ऑक्सफेम की "इनइक्वेलिटी वायरस रिपोर्ट" के अनुसार देश के सबसे अमीर सौ खरबपतियों की आय मार्च 2020 से कोरोना महामारी के दौरान इतनी ज्यादा बढ़ी है कि देश के सबसे गरीब 13 करोड़ 80 लाख व्यक्तियों में इस बढ़ी हुई आय को बांट दिया जाए तो उन सबको 94 हज़ार रूपए की आर्थिक मदद दी जा सकती है। याद रखें कि कोरोना महामारी की पहली लहर में मार्च से मई 2020 के बीच लगभग 12 करोड़ 60 लाख मजदूरों की नौकरियां चली गयी थीं जिसमें कई मही
आंदोलन से आखिर इतनी नफरत क्यों
विजेंद्र मेहरा आजकल आंदोलन शब्द के मायनों पर देश व दुनिया में खूब चर्चा चल रही है। यह बहस भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों द्वारा किये जा रहे आंदोलन को आंदोलनजीवी कहने व उन्हें इस शब्द के ज़रिए अपमानित करने के बाद बहुत तेज़ हो गयी है। आंदोलन क्या होता है? इसके क्या मायने हैं? इस पर भारत के महान लेखक व उपन्यासकार मुंशी प्रेम चंद,जिनकी लेखनी मुख्यतः गरीबों व मेहनतकश अवाम पर थी,ने क्या खूब लिखा है। भारत के प्रधानमंत्री ने किसान आंदोलन पर तंज कसते हुए देश की संसद में किसानों को आंदोलनजीवी करार दिया। ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें व उनकी विचारधारा के लोगों को आंदोलन शब्द से ही नफरत है। इसलिए ही वह किसानों व किसान आंदोलन का मज़ाक उड़ा रहे हैं। सरकार की संकुचितता इस बात से भी प्रकट होती है कि जब बाहरी देशों के लोग प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हैं तो यह कहा जाता है कि भारत का दुनिया में डंका बज रहा है परन्तु जब यही लोग सरकार की तो यह कहा जाता है कि यह हमारा अंदरूनी मसला है। सरकार का दोहरा रवैया जगजाहिर है। आखिर इतनी तंग मानसिकता क्यों? अगर जनता विरोधी निर्णयों
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप