होटल ईस्टबोर्न की सम्पत्ति कुर्की मामले में उपायुक्त शिमला से मिला होटल मजदूर लाल झंडा यूनियन का प्रतिनिधिमंडल
हिमाचल होटल मजदूर लाल झण्डा यूनियन सम्बंधित सीटू के बैनर तले ख़लीनी स्थित होटल ईस्टबोर्न में मज़दूरों का पैसा जमा न कराने ईपीएफ से हुए अंचल सम्पत्ति कुर्की आदेश के बारे उपायुक्त आदित्य नेगी से एक प्रतिनिधिमंडल मिला व कार्रवाई की मांग की उन्होंने डीसी महोदय को बताया की ईपीएफ कमिश्नर ने 24 मई को होटल प्रबंधन द्वारा मजदूरों के 77 लाख ईपीएफ खाते में जमा न करने को लेकर उपायुक्त शिमला ,नगर निगम आयुक्त, तहसीलदार व खलीनी के पटवारी को होटल की सम्पत्ति कुर्क करके उक्त राशि ईपीएफ खाते में जमा करने के आदेश जारी करें। प्रतिनिधि मंडल में मौजूद रहे होटल यूनियन अध्यक्ष बालकराम, महासचिव विनोद विरसांटा उपाध्यक्ष किशोरी ढटवालिया, ईस्टबोर्न ईकाई सचिव बिक्रम शर्मा,उपाध्यक्ष निलकण्ठ श्याम शर्मा, हेमन्त ठाकुर, इत्यादि मौजूद रहे। होटल यूनियन अध्यक्ष बालक राम व महासचिव विनोद बिरसांटा ने कहा है कि होटल ईस्टबोर्न प्रबंधन ने लगभग 135 मजदूरों का जनवरी 2020 से मई 2021 तक के वेतन का भुगतान नहीं किया है जोकि वेतन भुगतान अधिनियम 1936 का सीधा उल्लंघन है। इस से मजदूरों को अपने परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है। पिछले सोलह महीने से मजदूर बिना वेतन के गुजर-बसर कर रहे हैं । श्रम विभाग एक वर्ष पूर्व हुए अपने ही समझौते को लागू नहीं करवा पा रहा है व मूक दर्शक बना हुआ है। प्रबंधन ने मजदूरों का पिछले सोलह महीने का वेतन न देकर मजदूरों के लाखों रुपये के वेतन को भी प्रबंधन ने नहीं दिया है। इस सब पर श्रम विभाग की खामोशी समझ से परे है। हिमाचल होटल मजदूर लाल झण्डा यूनियन सरकार से मांग करती है कि होटल ईस्टबोर्न प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लायी जाए ताकि मजदूरों को न्याय मिल सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें