होटल ईस्टबोर्न की मजदूरों की समस्या को लेकर होटल यूनियन का प्रतिनिधित्व मिलश्रमायुक्त से मिला
हिमाचल होटल मजदूर लाल झण्डा यूनियन सम्बंधित सीटू के बैनर तले ख़लीनी स्थित होटल ईस्टबोर्न में काम करने वाले मजदूरों की वेतन की समस्या को लेकर श्रम विभाग में होटल यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल संयुक्त आयुक्त से मिला । यूनियन ने चेताया है कि अगर होटल प्रबंधन ने शीघ्र ही लंबित वेतन का भुगतान नहीं किया तो श्रम विभाग के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में मौजूद रहे । सीटू जिला सचिव बाबू राम होटल यूनियन अध्यक्ष बालक राम, उपाध्यक्ष किशोरी ढटवालिया ,ईस्टबोर्न इकाई अध्यक्ष दुष्यंत कुमार,महासचिव कपिल नेगी,रजनीश कुमार,मनोहर शर्मा,कमलेश,विद्यादत्त,सनी, श्याम शर्मा, हेमन्त ठाकुर ,बलवंत मेहता निलकंठ , नारायण सिंह, इत्यादि मौजूद रहे।
हिमाचल होटल मजदूर लाल झंडा यूनियन के अध्यक्ष बालक राम व महासचिव विनोद बिरसांटा ने कहा है कि होटल ईस्टबोर्न प्रबंधन ने 135 मजदूरों का जनवरी 2020 से अप्रैल 2021 तक के वेतन का भुगतान नहीं किया है जोकि वेतन भुगतान अधिनियम 1936 का सीधा उल्लंघन है। इस से मजदूरों को अपने परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है। पिछले सोलह महीने से मजदूर बिना वेतन के गुजर-बसर कर रहे हैं परन्तु श्रम विभाग खामोश है। श्रम विभाग की ओर से अगले एक - दो दिन में होटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई तो होटल यूनियन श्रम विभाग के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेबारी श्रम विभाग की होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें